मेघालय में शाहपुर का जवान शहीद, राहुल गांधी के बयान पर शांता कुमार की तल्ख टिप्पणी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 05:54 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की पंचायत परगोड़ के मेघालय में सेना में तैनात जवान विजय कुमार की हाथियों के झुंड के हमले में मौत हो गई। पांवटा साहिब क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुगलावाला के सिरमौरी ताल गांव में बादल फटने से हुई तबाही के बाद लापता 5 लोगों में से 2 के शव बरामद हो गए है। कांग्रेस पार्टी में राजेंद्र राणा की पोस्ट से गर्माई सियासत अब ठंडी होने का नाम नहीं ले रही है। राहुल गांधी द्वारा भारत माता पर दिए गए बयान पर शांता कुमार ने तल्ख टिप्पणी की है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के हैलीकॉप्टर की कुमारसैन उपमंडल के बीथल में इमरजैंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। प्रदेश हाईकोर्ट में ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड के तहत बनने वाली सड़क की निविदा प्रक्रिया को चुनौती दी गई है। सोलन जिला के उपमंडल नालागढ़ में 3 अज्ञात युवकों ने 2 सगे भाइयों को तेजधार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पांवटा साहिब क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाइवे-707 सतौन के नजदीक कच्ची ढांग के पास बंद हो गया है। ऊना जिला के अंतर्गत आते गांव भड़ोलियां कलां में एक व्यक्ति की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई है। चम्बा जिले उपमंडल चुराह में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

मेघालय में हाथियों के हमले में शाहपुर के जवान की माैत
विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की पंचायत परगोड़ के मेघालय में सेना में तैनात जवान विजय कुमार की हाथियों के झुंड के हमले में मौत हो गई। विजय कुमार अपनी बटालियन के साथ पैट्रोलिंग पर जा रहे थे। इस दौरान उन पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया। जवान विजय कुमार 20 दिन पहले ही घर से छुट्टी काट कर ड्यूटी पर गए थे। 

सिरमौरी ताल में मलबे से दादा-पोती के शव बरामद, परिवार के 3 सदस्य अब भी लापता
पांवटा साहिब क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुगलावाला के सिरमौरी ताल गांव के लिए बुधवार की रात काली रात बनकर आई। जैसे ही वीरवार की सुबह हुई, तबाही का मंजर देखकर हर कोई सहम गया। बादल फटने से आई भयंकर बाढ़ की जद में विनोद कुमार का मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया था व परिवार के 5 लोग दब गए थे। 

कृषि मंत्री ने दी राजेंद्र राणा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया, बोले-अनुशासनहीनता पर पार्टी हाईकमान ले संज्ञान
कांग्रेस पार्टी में राजेंद्र राणा की पोस्ट से गर्माई सियासत अब ठंडी होने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कृषि मंत्री चंद्र कुमार खुलकर सीएम सुखविंदर सिंह के पक्ष में उतरे हैं। उन्होंने कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा की पोस्ट तथा उस पर सुधीर शर्मा के कमैंट पर कहा कि यह अनुशासनहीनता का मामला है तथा पार्टी हाईकमान को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

राहुल गांधी के भारत माता पर दिए बयान पर शांता कुमार की तल्ख टिप्पणी
राहुल गांधी द्वारा भारत माता पर दिए गए बयान पर शांता कुमार ने तल्ख टिप्पणी की है। बकौल शांता कुमार समझ नहीं आता मां वह भी भारत मां और उसकी हत्या, ऐसी बात विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में कांग्रेस के बड़े नेता ने कैसे कही। शांता कुमार ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि तब भारत माता से क्या हुआ था जब कांग्रेस और राहुल गांधी के नाना ने देश का विभाजन स्वीकार किया।

कुमारसैन के बीथल में CM सुखविंदर सिंह के हैलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के हैलीकॉप्टर की कुमारसैन उपमंडल के बीथल में इमरजैंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। मुख्यमंत्री वीरवार को शिमला से हैलीकॉप्टर में ननखड़ी के आपदा प्रभावित क्षेत्र खड़ाहन में नुक्सान का जायजा लेने गए थे। उनके साथ हैलीकॉप्टर में लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर सहित एक पीएसओ भी सवार था।

हाईकोर्ट ने सरकार सहित कुटलैहड़ के MLA और उनके बेटे से किया जवाब तलब
प्रदेश हाईकोर्ट में ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड के तहत बनने वाली सड़क की निविदा प्रक्रिया को चुनौती दी गई है। कांगड़ा के सरकारी ठेकेदार राजिंद्र सिंह राणा ने कुटलैहड़ से विधायक दविंद्र कुमार के बेटे पर फर्जी दस्तावेज बनाकर ठेकेदारी करने का आरोप लगाया है। कोर्ट ने राज्य सरकार सहित कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक और उनके बेटे से जवाब तलब किया है। 

नालागढ़ में पंजाब के 2 सगे भाइयों की हत्या, हमलावर मौके से फरार
सोलन जिला के उपमंडल नालागढ़ के तहत नालागढ़-रामशहर मार्ग पर प्रीत कालोनी के समीप 3 अज्ञात युवकों ने 2 सगे भाइयों को तेजधार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मृतकों की पहचान वरुण व कुणाल निवासी तहसील नकोदर जालंधर पंजाब के रूप में हुई है जो नालागढ़ के वार्ड नंबर-6 में किराए के मकान में रहते थे।

कच्ची ढांग के पास सड़क का 100 मीटर हिस्सा ध्वस्त, पांवटा साहिब-शिलाई NH-707 बंद
पांवटा साहिब क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाइवे-707 सतौन के नजदीक कच्ची ढांग के पास बंद हो गया है। यहां सड़क का 100 मीटर का हिस्सा ध्वस्त हो चुका है। लिहाजा गिरिपार क्षेत्र की 60 से अधिक पंचायतों का संपर्क पांवटा साहिब से कट गया है। लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

ऊना के भड़ोलियां कलां में हिमाचल एक्सप्रैस ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत
ऊना जिला के अंतर्गत आते गांव भड़ोलियां कलां में एक व्यक्ति की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुरजीत सिंह (42) पुत्र गंधर्व सिंह निवासी बहड़ाला के रूप में हुई है। दिल्ली से दौलतपुर चौक तक आने वाली हिमाचल एक्सप्रैस ट्रेन रोजमर्रा की तरह वीरवार सुबह जब ऊना स्टेशन से ठीक पहले भड़ोलियां कलां पहुंची तो वहां पर सुरजीत सिंह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

चम्बा के चुराह में 200 मीटर खाई में गिरी बोलेरो गाड़ी, एक की मौत
चम्बा जिले उपमंडल चुराह में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा एक युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान बैंसू पुत्र रघू निवासी खगुडा व घायल ठाकुर दास पुत्र हरि सिंह निवासी किलवाला के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार वीरवार को नकरोड़-गड़फरी मार्ग पर एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी (एचपी 46-1457) धनलाई नामक स्थान पर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News