पिता ने बेटी को जन्मदिन पर दिया अनोखा तोहफा, मां चिंतपूर्णी के दरवार में चढ़ा 40 किलो चांदी का चढ़ावा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 05:43 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हमीरपुर शहर निवासी एडवोकेट अमित शर्मा ने अपनी बिटिया के 18वें जन्मदिवस पर चांद पर जमीन खरीदी है। अमित शर्मा की बेटी तनीशा शर्मा का 18वां जन्मदिवस 8 अगस्त को है। अमित शर्मा इससे पहले अपनी छोटी बेटी के जन्मदिवस पर एक साल पहले अंगदान करने का निर्णय भी ले चुके हैं। अंगदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया था। एडवोकेट अमित शर्मा ने बेटी के लिए कुछ अलग करने की चाह में उसके लिए चांद पर 8 कनाल जमीन खरीदी है। श्री नयनादेवी में सोमवार को श्री नयनादेवी सेवा सोसायटी लुधियाना द्वारा लगभग 40 किलो चांदी, जिसकी कीमत लगभग 33 लाख रुपए है, माता के चरणों में भेंट की गई। इस चांदी से अब माता जी के मंदिर के मुख्य मंदिर के गर्भ गृह के स्तंभ सजेंगे। सजावट और स्थापित करने का कार्य बनारस और पंजाब के कारीगरों द्वारा बखूबी किया गया है। इस पर जहां पर हनुमान जी की मूर्ति, भैरव जी की मूर्ति व श्री नयनादेवी के अलावा ओम बहुत ही अच्छे तरीके से उकेरा गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में चढ़ाई 33 लाख की चांदी
श्री नयनादेवी में सोमवार को श्री नयनादेवी सेवा सोसायटी लुधियाना द्वारा लगभग 40 किलो चांदी, जिसकी कीमत लगभग 33 लाख रुपए है, माता के चरणों में भेंट की गई। इस चांदी से अब माता जी के मंदिर के मुख्य मंदिर के गर्भ गृह के स्तंभ सजेंगे। सजावट और स्थापित करने का कार्य बनारस और पंजाब के कारीगरों द्वारा बखूबी किया गया है। इस पर जहां पर हनुमान जी की मूर्ति, भैरव जी की मूर्ति व श्री नयनादेवी के अलावा ओम बहुत ही अच्छे तरीके से उकेरा गया है।
अमित शर्मा ने बेटी के जन्मदिवस पर चांद पर खरीदी जमीन
हमीरपुर शहर निवासी एडवोकेट अमित शर्मा ने अपनी बिटिया के 18वें जन्मदिवस पर चांद पर जमीन खरीदी है। अमित शर्मा की बेटी तनीशा शर्मा का 18वां जन्मदिवस 8 अगस्त को है। अमित शर्मा इससे पहले अपनी छोटी बेटी के जन्मदिवस पर एक साल पहले अंगदान करने का निर्णय भी ले चुके हैं। अंगदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया था। एडवोकेट अमित शर्मा ने बेटी के लिए कुछ अलग करने की चाह में उसके लिए चांद पर 8 कनाल जमीन खरीदी है।
मानसून से राहत, 13 तक बारिश तो होगी लेकिन अलर्ट नहीं
46 दिनों की अवधि में राज्य में मानसून की बारिश द्वारा मचाई तबाही के बाद अब मानसून राहत देगा। मौसम विभाग के अनुसार 7 अगस्त की सुबह तक भारी बारिश हुई है, लेकिन आगामी दिनों में छिटपुट वर्षा होगी और किसी प्रकार का अलर्ट नहीं रहेगा। 13 अगस्त तक वर्षा तो होगी लेकिन कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई है और न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हाईकोर्ट ने सराज कालेज में तैनात सहायक प्रोफैसर के तबादला आदेशों पर लगाई रोक
प्रदेश हाईकोर्ट ने राजकीय महाविद्यालय सराज में तैनात सहायक प्रोफैसर के तबादला आदेशों पर रोक लगा दी है। सरकार ने भूगोल विषय के सहायक प्रोफैसर डा. ख्याल चंद का तबादला राजकीय महाविद्यालय गुलेर जिला कांगड़ा को किया है। न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ ने प्रार्थी द्वारा अपने तबादला आदेशों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के पश्चात उपरोक्त आदेश जारी किए।
दुबई-अफ्रीका-कंबोडिया देशों से जुड़े हैं ऑनलाइन बैटिंग के लिए बैंक अकाऊंट खुलवाने के तार
ऑनलाइन बैटिंग के लिए गलत तरीके से बैंक अकाऊंट खुलवाने के मामले के तार दुबई, अफ्रीका और कंबोडिया से भी जुड़े हैं। पुलिस जांच में इस मामले में इंटरनैशनल कनैक्शन सामने आए हैं। मामले में पुलिस 91 बैंक खातों में 91 करोड़ की राशि को सीज कर चुकी है और अभी मामले में यह राशि 200 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है।
सांसद भारत भ्रमण से लौटीं होनहार पहुंचीं हमीरपुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू किए गए सांसद भारत भ्रमण कार्यक्रम के तहत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भारत भ्रमण पर गया 21 होनहार बेटियों का दल सोमवार को हमीरपुर पहुंच गया है। हमीरपुर बस अड्डे पर इन होनहार बेटियों का भाजपा नेताओं, प्रयास संस्था के पदाधिकारियों व अभिभावकों ने भव्य स्वागत किया।
कांगड़ा से सौतेला व्यवहार कर रही है कांग्रेस सरकार : परमार
प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार कांगड़ा के साथ सौतेला व्यवहार करके भेदभाव कर रही है। यह बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक विपिन सिंह परमार ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांगड़ा हिमाचल का केंद्र बिंदु है तथा यहां जनता ने कांग्रेस को 10 सीटें देकर सत्ता में सरकार को लाया है उसके बावजूद सरकार ने कांगड़ा से भेदभाव करके कांगड़ा जिला को मात्र एक ही मंत्री दिया। जबकि पुरानी सरकारों के दौरान कांगड़ा को त्वजो दी जाती रही है।
चक्की मोड़ में बनकर तैयार एन.एच., छोटे वाहनों के लिए आज हो सकता है बहाल
चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग के जल्द बहाल होने की संभावना बन गई है। चक्की मोड़ में नए सिरे से सड़क का निर्माण हो गया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मंगलवार से छोटे वाहनों की आवाजाही बहाल भी हो सकती है। हालांकि पहाड़ से लगातार भूस्खलन हो रहा है। इसी का ही परिणाम है कि वाहनों की आवाजाही अभी तक बहाल नहीं हुई है। लगातार हो रही बारिश से वहां पर भूस्खलन हो रहा है। सोमवार को भी बड़ी मात्रा में पहाड़ से मलबा गिर गया।
सड़क हादसा : मंगेतर के साथ चम्बा घूमने आया था गुरविंद्र सिंह
चम्बा-जोत मार्ग पर तलाई के निकट कार हादसे में मारे गए महिला व पुरुष की शिनाख्त हो गई है। उनकी पहचान गुरविंद्र सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी गांव गांट मोड़ रोड श्री मुक्तसर सिंह साहिब जिला मुक्तसर और कोमल कौर पुत्री सतनाम सिंह निवासी गांट बुडा गुज्जर रोड गांधीनगर श्री मुक्तसर सिंह साहिब जिला मुक्तसर के तौर पर हुई है। पुलिस ने शिनाख्त के बाद सोमवार को मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा में उनके परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया।
दोस्तों के साथ घूमने निकले युवक का शव पौंग झील में मिला
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा बटाहड़ी के साथ लगती पौंग झील में एक शव मिला है। थाना प्रभारी फ तेहपुर राजिंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय व्यक्ति मनजीत सिंह ने सोमवार सुबह फ ोन के माध्यम से सूचना दी कि बटाहड़ी के साथ लगती पौंग झील में एक शव पड़ा है। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। शव पंचायत हाड़ा के वार्ड नं.-5 के राहुल पुत्र चैन सिंह का है। उक्त युवक अन्य 3 युवकों के साथ रविवार को घर से निकला था और शाम को वापस नहीं लौटा था।