नितिन गडकरी ने पक्ष-विपक्ष के साथ देखे आपदा के जख्म, जंगली मशरूम ने ली मां-बेटी की जान, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 05:55 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को अपने कुल्लू-मनाली दौरे के दौरान बेहतरीन सियासी संतुलन साधा। राज्य सरकार और विपक्ष भी उनके प्रभाव से सहयोगी मुद्रा में नजर आए। अब तक आपदा में वार-पलटवार का ही सियासी क्रम चल रहा था। गडकरी ने हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव से पूर्व भी कुल्लू-मनाली में प्रवास किया था उस समय भी उनकी जनता से संवाद की शैली के लोग कायल हुए थे। जंगली मशरूम का पता न हो तो इसे न ही खाएं तो अच्छा है अन्यथा जान से हाथ भी धोना पड़ सकता है। ऐसा ही मामला जिला शिमला के तहत रोहड़ू उपमंडल जुब्बल पुलिस चौकी के तहत सामने आया है, जहां पर नेपाली मूल के परिवार ने जंगली मशरूम तो खा लिए, लेकिन तबीयत बिगडऩे के बाद 30 वर्षीय माता व 6 वर्षीय बच्ची को आई.जी.एम.सी. लाया गया, जहां पहले माता ने दम तोड़ा और बाद में बच्ची की भी मौत हो गई।

3 और 4 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को यैलो तो वीरवार व शुक्रवार को भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट रहेगा। कई भागों में 7 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। राज्य के कई भागों में 3 व 4 अगस्त के लिए भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 5 अगस्त के लिए यैलो अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

नितिन गडकरी ने साधा बेहतरीन सियासी संतुलन, प्रदेश सरकार व विपक्ष भी सहयोगी मुद्रा में
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को अपने कुल्लू-मनाली दौरे के दौरान बेहतरीन सियासी संतुलन साधा। राज्य सरकार और विपक्ष भी उनके प्रभाव से सहयोगी मुद्रा में नजर आए। अब तक आपदा में वार-पलटवार का ही सियासी क्रम चल रहा था। गडकरी ने हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव से पूर्व भी कुल्लू-मनाली में प्रवास किया था उस समय भी उनकी जनता से संवाद की शैली के लोग कायल हुए थे।

जंगली मशरूम खाने से आई.जी.एम.सी. में मां-बच्ची की मौत
जंगली मशरूम का पता न हो तो इसे न ही खाएं तो अच्छा है अन्यथा जान से हाथ भी धोना पड़ सकता है। ऐसा ही मामला जिला शिमला के तहत रोहड़ू उपमंडल जुब्बल पुलिस चौकी के तहत सामने आया है, जहां पर नेपाली मूल के परिवार ने जंगली मशरूम तो खा लिए, लेकिन तबीयत बिगडऩे के बाद 30 वर्षीय माता व 6 वर्षीय बच्ची को आई.जी.एम.सी. लाया गया, जहां पहले माता ने दम तोड़ा और बाद में बच्ची की भी मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों ने जंगली मशरूम खाए थे जिसके बाद जहर उनके शरीर में फैल गया और दोनों की मौत हो गई। डाक्टरों का कहना है कि दोनों को बचाने की बेहद कोशिश की गई, लेकिन मशरूम का जहर उनके शरीर में काफी फैल चुका था जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

परवाणू से सोलन तक नए सिरे से होगा फोरलेन का निर्माण : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परवाणू से सोलन तक बने फोरलेन को गंदा करार दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि परवाणू से सोलन तक नए सिरे से फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सोलन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से परवाणू से सोलन तक बने फोरलेन के मामले को उठाया था। केंद्रीय मंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने एन.एच.ए.आई. के आर.ओ. को इसकी नए सिरे से डी.पी.आर. तैयार करने को कहा है।

जल्द खोले जाएंगे बंद स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई से सरकार ने भी की तौबा
बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई से सरकार ने भी तौबा कर ली है।इसके दुष्परिणामों को देखते हुए सरकार ने आपदा के कारण सभी बंद स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। ऐसे में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों को भी अब जल्द खोला जाएगा। हालांकि प्रदेश में अभी 85 से 90 प्रतिशत स्कूल खुले हैं जबकि चम्बा, शिमला, मंडी, कुल्लू जिले के कई स्कूल बंद हैं।

बाढ़ में बही पंजाब रोडवेज की बस में मिले 3 शव
मनाली में बाढ़ में बही पंजाब रोडवेज बस के मलबे में 3 शव मिले हैं। बस को मलबे से निकाला जा रहा है। इस बस में सफर कर रहे 9 यात्री अभी लापता हैं। बाढ़ में बहे 40 लोगों के शव अब तक बरामद हो चुके हैं तथा अभी तक 35 से अधिक लोग लापता हैं उनकी भी पुलिस तलाश में जुटी है। यह बस 10 जुलाई को बाढ़ में बह गई थी। पुलिस के अनुसार जो शव मंगलवार को मिले हैं वे मां, बेटी व दादा के हैं।

घर बैठे ही रोजगार कार्यालयों में ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
राज्य के रोजगार कार्यालयों में अब पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई है। आवेदक रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाने के लिए अब घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी सीमा गुप्ता ने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग ने प्रदेश में पहली अगस्त से रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। जिला शिमला के सभी रोजगार कार्यालयों में भी पंजीकरण की यह प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है और नवीनीकरण भी ऑनलाइन माध्यम से होगा।

शोध पात्रता परीक्षा में 224 अभ्यर्थी हुए उतीर्ण
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शोध पात्रता परीक्षा का परिणाम मंगलवार देर सायं घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में 224 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 535 अभ्यर्थी असफल रहे हैं। 23 जुलाई को 27 विषयों पर ली गई शोध पात्रता परीक्षा में 759 अभ्यर्थियोंं ने भाग लिया था। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा अपनी स्नातकोतर डिग्री की अंक तालिका तथा कैटेगरी प्रमाण पत्र (यदि लागू हैं) आदि की जांच होने तक इस परिणाम को अंतिम न माना जाए। उत्तीर्ण अभ्यर्थी विभिन्न प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां 4 से 18 अगस्त तक विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय (प्रशासनिक ब्लॉक धर्मशाला) में जमा करवाएं।

दम्पति के हत्याकांड से गुस्साए लोगों ने थाने के बाहर दिया धरना
नूरपुर क्षेत्र की कोपड़ा पंचायत में दम्पति के हत्याकांड मामले में मंगलवार को पंचायत वासियों तथा मृतकों के परिजनों ने सुबह थाने के बाहर धरना दे दिया। यह धरना लगभग 1 घंटे तक चला। पंचायत वासियों व परिजनों ने मांग उठाई कि आरोपी के परिवार को पंचायत से बाहर निकाला जाए तथा आरोपी को ऐसी सजा दी जाए कि दोबारा कोई ऐसी घिनौनी हरकत करने के बारे में न सोचे। काफी देर तक थाने के बाहर गहमागहमी चलती रही।

आई.आई.एम. सिरमौर के पूर्व छात्रों ने मुंबई में सांझा की पुरानी यादें
आई.आई.एम. सिरमौर ने मुंबई में अपनी दूसरी पूर्व छात्र बैठक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 7 बैच के 100 से अधिक पूर्व छात्र पहुंचे थे। उत्सव पुरानी यादों और पुनर्मिलन से भरी एक शाम में तबदील हो गया। कार्यक्रम की शुरूआत आई.आई.एम. सिरमौर के निदेशक प्रो. प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने की। उन्होंने निकट भविष्य में स्थायी परिसर में पूर्व छात्रों की मेजबानी करने, आई.आई.एम. सिरमौर परिवार के बीच संबंधों को और मजबूत करने और संस्थान को शीर्ष बी-स्कूलों में स्थापित करने के सपने को साकार करने के बारे में आशा व्यक्त की।

बद्दी में 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला थाना बद्दी में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रवासी परिवार बद्दी में काफी समय से रह रहा है जिसकी एक 6 वर्षीय बच्ची भी है। मंगलवार को पड़ोस की झुग्गी में रहने वाले नाबालिग ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। सी.एच.सी. बद्दी अस्पताल में बच्ची का मैडीकल करवाया जा रहा है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News