परवाणू में ब्लास्ट से 6 वाहनों में लगी आग, चम्बा का अंतर्राष्ट्रीय मिंजर महोत्सव संपन्न, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 06:25 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से नुक्सान का आंकड़ा 8882.4 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। साेलन जिला के परवाणू में एक भवन में ब्लास्ट के चलते 6 वाहनों में आग लग गई। चम्बा के अंतर्राष्ट्रीय मिंजर महोत्सव का रविवार को रावी नदी में मिंजर प्रवाहित करने के साथ विधिवत रूप से समापन हो गया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि सरकार आपदा राहत में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। शिमला में हुआ ब्लास्ट असल में गैस रिसाव के कारण हुआ है। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है। मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के नाम रही। नाहन में पुलिस ने चिट्टे के कारोबार में संलिप्त एक महिला बबली उर्फ बेबी को 31 ग्राम चिट्टे सहित दबोचा है। लाहौल के रोपसंग नाले में बाढ़ आने से मनाली-लेह मार्ग 5 घंटे बंद रहा। पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत शनिवार को एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में 3 अगस्त तक भारी बारिश का यैलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से नुक्सान का आंकड़ा 8882.4 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। इस बार मानसून में 24 जून से 30 जुलाई तक 37 दिनों में प्रदेश में 189 लोगों की जान गई है, जिसमें भूस्खलन, बाढ़ आने व बादल फटने से 54 लोगों की मौत हुई है, जबकि 218 लोग जख्मी हुए हैं। 704 मकान ढह गए, जबकि 7179 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। मौसम विभाग की मानें तो 5 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा, जबकि 3 अगस्त तक भारी बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा।
परवाणू में धमाके से 6 वाहनों में लगी आग, जान बचाने को 3 मंजिला भवन से कूदे लोग
शहर के साथ टकसाल पंचायत के अंबोटा गांव में सड़क के साथ स्थित 3 मंजिला भवन के अंदर 6 वाहन (3 बाइकें और 3 एक्टिवा) खड़े थे। इनमें अचानक एक जोरदार धमाका हुआ और आग भड़क उठी तथा वहां लगे 6-7 बिजली के मीटर भी जल गए। धमाके की आवाज से लोग उठकर जमा हो गए और लोगों ने बिल्डिंग को तुरंत खाली करवा लिया।
रावी नदी में मिंजर प्रवाहित करने के साथ अंतर्राष्ट्रीय मिंजर महोत्सव संपन्न
एक सप्ताह तक चलने वाले चम्बा के अंतर्राष्ट्रीय मिंजर महोत्सव का रविवार को रावी नदी में मिंजर प्रवाहित करने के साथ विधिवत रूप से समापन हो गया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने समापन समारोह के अवसर पर अखंड चंडी महल से मंजरी बाग तक निकाली गई भव्य शोभायात्रा में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने पारम्परिक वेशभूषा में सुसज्जित स्थानीय लोगों, नाट्य दलों, बजंतरियों, पुलिस व गृह रक्षक बैंड और पर्यटकों के साथ निकाली गई शोभायात्रा की अगुवाई की।
आपदा में जिनके घर चले गए, उन्हें तिरपाल भी नहीं दे पाई सरकार : जयराम
सरकार आपदा राहत में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। इस आपदा में जिनके घर चले गए, सरकार उन्हें नियमानुसार एक तिरपाल तक नहीं दे पाई, बाकी सहूलियतें तो बहुत दूर की बात है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को जिला शिमला के ठियोग, जुब्बल-कोटखाई और रोहड़ू के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद यह बात कही।
फोरैंसिक रिपोर्ट में खुलासा, LPG रिसाव से हुआ था रैस्टोरैंट में ब्लास्ट
शिमला में हुआ ब्लास्ट असल में गैस रिसाव के कारण हुआ है। एलपीजी के एक स्थान पर एकत्रित हो जाने और रैफ्रीजरेटर के ऑटो कट होने से हुए स्पार्क के कारण इसे चिंगारी मिली, जिससे एक जगह पर एकत्रित हुई एलपीजी में ब्लास्ट हुआ, जिससे जोरदार धमाका हुआ। शिमला शहर के मिडल बाजार में स्थित रैस्टोरैंट हिमाचल रसोई में 18 जुलाई को यह ब्लास्ट हुआ है।
पलटू राम कौन...हिमाचल की जनता को अच्छे से पता : विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के बीच सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। ऐसे में जुबानी जंग जोर पकड़े हुए है। इसी कड़ी में लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है। विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जयराम जी पलटू राम कौन है, यह हिमाचल की जनता बहुत अच्छे तरीके से जानती है।
बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के नाम रही मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या
मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के नाम रही। उन्होंने मंच संभालते ही एक के बाद एक गाने को गाकर मिंजर मेले की अंतिम संध्या को यादगार बना दिया। कैलाश खेर ने तेरी दीवानी, अल्लाह के बंदे, पिया रे पिया रे, शिव तांडव, कौन है वह कौन है वह, ओ शिकंदर समेत अन्य गीतों को गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
चिट्टे की मुख्य सप्लायर बेबी सहित 4 गिरफ्तार, नशे की खेप भी बरामद
जिला पुलिस ने चिट्टे के कारोबार में संलिप्त एक महिला बबली उर्फ बेबी को 31 ग्राम चिट्टे सहित धर-दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने रविवार सुबह यह कार्रवाई विकास खंड नाहन के सलानी गांव में अमल में लाई। वहीं आरोपी महिला के साथ पुलिस ने सुरेश नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सलाणी में आरोपी महिला सुरेश के साथ रह रही थी।
लाहौल के रोपसंग नाले में बाढ़ से 5 घंटे बंद रहा मनाली-लेह मार्ग
लाहौल के रोपसंग नाले में बाढ़ आने से मनाली-लेह मार्ग 5 घंटे बंद रहा। जानकारी के अनुसार दोपहर बाद 3 बजे रोपसंग नाले में बाढ़ आ गई, जिसके चलते पत्थर व मलबा भी सड़क पर आ गया तथा पुलिया बंद हो गई। बाढ़ से सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। हालांकि नाले में बाढ़ आने के आधे घंटे बाद बीआरओ की मशीनरी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने होटल के कमरे में दी दबिश, चिट्टे सहित पंजाब व शिमला के 4 युवक गिरफ्तार
शहर के एक होटल के कमरे में पुलिस द्वारा ली गई तलाशी के दौरान पंजाब के 3 और शिमला के रोहड़ू का एक युवक को चिट्टे के साथ धरा गया है। सदर थाना पुलिस की टीम द्वारा गश्त के दौरान यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 4.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
2 भाइयों ने पीट-पीट कर मार डाला व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत शनिवार को एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने युगल ठाकुर निवासी गांव जीहूं जिला सोलन के बयान पर 2 भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दिए बयान ने युगल ठाकुर ने बताया कि वह गांव जीहूं में कंडा पुल के पास अपना होम स्टे चलाता है और ज्यादातर रात में वहीं रुकता है।