हिमाचल में आज यैलो तो कल ऑरैंज अलर्ट, मलाणा में बादल फटा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 06:16 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य में अभी मानसून की वर्षा लोगों की परेशानियों को बढ़ाएगी। इस माह भी लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है और राज्य में 30 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा, जबकि मंगलवार व शुक्रवार को यैलो, वहीं बुधवार व वीरवार को ऑरैंज अलर्ट रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने और बादल फटने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं। बादल फटने से मलाणा नाला उफान पर आ गया। इससे मलाणा-3 जल विद्युत परियोजना का डैम पानी से भरने के बाद ऊपर से बहने लगा, वहीं डैम में भी सिल्ट भर गई। डैम में काफी लकडिय़ां व शहतीर आ गए हैं। इससे साइड से पानी आगे निकलने की जगह ब्लाक हो गई है इससे निचले इलाके के लोग दहशत में हैं।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

प्रदेश में खूब सताएंगे अभी मेघ, आज यैलो तो कल से रहेगा ऑरैंज अलर्ट
राज्य में अभी मानसून की वर्षा लोगों की परेशानियों को बढ़ाएगी। इस माह भी लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है और राज्य में 30 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा, जबकि मंगलवार व शुक्रवार को यैलो, वहीं बुधवार व वीरवार को ऑरैंज अलर्ट रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने और बादल फटने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं।

बंजार का बंदल गांव दरका, 16 घर किए खाली
बंजार उपमंडल के बंदल गांव में काफी बड़ी दरार पड़ गई है। सड़क व पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया है और जमीन लगातार धंस रही है। बता दें कि ग्राम पंचायत शरची के नगलाड़ी-शरची सड़क पर कोशुनाली गांव के पीछे और आगे सभी जगह दरारें आ गई हंै। इस दरार से निचले इलाके के लोग दहशत में हैं और उनके घरों की ओर पत्थर गिर रहे हैं।

आरोपी डाक्टर नदीम अख्तर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
हाईकोर्ट ने शिवलिंग और नंदी भगवान को सोशल मीडिया के माध्यम से अपमानित करने के आरोपी डाक्टर नदीम अख्तर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। न्यायाधीश विरेंद्र सिंह ने प्रार्थी की जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा कि आरोपी को अग्रिम जमानत प्रदान करने से समाज को गलत संदेश जाएगा। कोर्ट ने कहा कि आरोपी को अंतरिम जमानत प्रदान करने से ऐसे असामाजिक तत्वों को ऐसे कमैंट करने का बढ़ावा भी मिल सकता है।

बादल फटने से मलाणा नाला उफान पर, डैम ओवरफ्लो
बादल फटने से मलाणा नाला उफान पर आ गया। इससे मलाणा-3 जल विद्युत परियोजना का डैम पानी से भरने के बाद ऊपर से बहने लगा, वहीं डैम में भी सिल्ट भर गई। डैम में काफी लकडिय़ां व शहतीर आ गए हैं। इससे साइड से पानी आगे निकलने की जगह ब्लाक हो गई है इससे निचले इलाके के लोग दहशत में हैं। लोगों को डर सता रहा है कि कहीं डैम टूट गया तो तबाही मच जाएगी। चौहकी गांव के निवासी एवं आम आदमी पार्टी नेता शेरा नेगी ने कहा कि डैम के ओवरफ्लो होने का वीडियो वायरल हुआ है इससे लोग दहशत में हैं।

कुछ स्थानों पर सेब बिक्री को लेकर सरकारी नियमों की हो रही अवहेलना : जगत   
सरकार के फल मंडियों में सेब व अन्य फल प्रति किलो के हिसाब से तोलकर बेचने के फैसले की सभी हितधारकों ने सराहना की है लेकिन कुछ स्थानों पर सरकार के नियमों की अवहेलना सामने आई है, जिस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी स्थिति में संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने की शक्तियां प्रदान की गई हंै ताकि सरकारी नियमों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित हो।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 3402 बच्चों को मिला निजी स्कूलों की पहली कक्षा में प्रवेश
आर.टी.ई. की धारा-12 में आॢथक रूप से कमजोर वर्ग और वंचित समूहों के बच्चों को निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के प्रावधानों के तहत शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में निजी शिक्षण संस्थानों में 3402 बच्चों को पहली कक्षा में प्रवेश मिला है। इनकी पढ़ाई का खर्च प्रदेश सरकार द्वारा व्यय किया जा रहा है। सोमवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.)-2009 के तहत राज्य सलाहकार परिषद की द्वितीय बैठक आयोजित की गई।

सचिवालय में बैठकर अपने हक के लिए रो रहे बेरोजगार युवा : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि आज प्रदेश के बेरोजगार युवा सचिवालय में बैठकर रो रहे हैं। आज स्थिति यह है कि 7 माह से अपने हक के लिए युवा सड़कों पर हैं। अपने वायदे के अनुसार कांग्रेस सरकार 5 लाख युवाओं को नौकरी तो नहीं दे पाई, लेकिन विभिन्न पदों को भरने के लिए ली गई परीक्षाओं के परिणाम भी नहीं निकाले।

लोनिवि के ई.एन.सी. व धर्मपुर डिवीजन के ए.ई. के वेतन रोकने के हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश
अदालती आदेशों की अनुपालना न करने पर प्रदेश उच्च न्यायालय ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ और धर्मपुर डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने अनिल कुमार द्वारा दायर अनुपालना याचिका की सुनवाई के पश्चात ये आदेश पारित किए।

4 दिन बाद ऊना पहुंची वंदे भारत ट्रेन
जिला ऊना से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन सोमवार को 4 दिन बाद ऊना पहुंची। इस ट्रेन के चलने के साथ ही जिले से चलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। हालांकि आज यह ट्रेन आधा घंटा लेट पहुंची, लेकिन इस ट्रेन के दोबारा चलने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है। जिला ऊना से चलने वाली ट्रेनों में पैसेंजर ट्रेन, सावरमती एक्सप्रैस, वंदे भारत व हिमाचल एक्सप्रैस ट्रेन शामिल है। अब इन ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ गई है। इससे पहले ट्रेनों की स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

धूमल ने डी.सी. को लिखा पत्र : स्कूल खुलने से पहले एन.एच.-3 ठीक करवाया जाए
हमीरपुर से मंडी वाया टौणीदेवी निर्माणाधीन एन.एच.-3 के प्रभावितों का प्रतिनिधिमंडल समीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में समीरपुर पंचायत की सदस्य ममता ठाकुर और समस्त गांववासी शामिल थे। उन्होंने बताया कि एन.एच.-3 के निर्माण कार्य में लगी हुई निर्माण कंपनी द्वारा अनियमित ढंग से कार्य करने के कारण आम जनमानस में जनाक्रोष है। उन्होंने बताया कि स्कूल खुलने वाले हैं, लेकिन स्कूल तक बच्चों का जाना असंभव है। सड़क में कच्ची मिट्टी डालने से पूरा रोड दलदल बन चुका है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News