53 स्वास्थ्य संस्थानों में शुरू होगी HMIS सुविधा, BJP ने की संसदीय क्षेत्रों के प्रभारी व सह प्रभारियों की नियुक्ति, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 06:29 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में ऑरैंज अलर्ट के बीच 24 घंटों के बीच हुई बारिश के कारण राज्य में 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 घायल व 3 लापता हो गए हैं। राज्य सरकार प्रदेश के सुपर स्पैशलिटी अस्पतालों, सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, क्षेत्रीय अस्पतालों सहित 53 स्वास्थ्य संस्थानों में हॉस्पिटल मैनेजमैंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) लागू करने जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने संसदीय क्षेत्रों के प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है।रोहड़ू उपमंडल के छौहारा विकासखंड की ग्राम पंचायत डिसवानी के लैला में बादल फटने से दादा-दादी और पोते की दुखद मौत हो गई। कोटखाई के बाग डुमैहर पंचायत में भारी बारिश के कारण एक घर पर भूस्खलन का मलबा गिरने से नेपाली मूल के दंपति की दबकर मौत हो गई। राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से 5 किलोमीटर दूर धारकांशी नामक स्थान पर एक कार के खाई में गिरने से 3 पर्यटकों की मौत हो गई। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपनी ही सरकार में काम न करने वाले व अपनी मनमानी करने वाले अधिकारियों को चेताया है। आपदा के दौरान 11 लोगों के साथ मनाली में ब्यास नदी में पंजाब रोडवेज की बस मिल गई है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

ऑरैंज अलर्ट के बीच 24 घंटों में 16 लोगों की मौत, 6 जिलों में बाढ़ का अलर्ट
प्रदेश में ऑरैंज अलर्ट के बीच 24 घंटों के बीच हुई बारिश के कारण राज्य में 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 घायल व 3 लापता हो गए हैं। नुक्सान का आंकड़ा पहले ही 50 अरब पार हो चुका है और मृतकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार शनिवार शाम 6 बजे तक प्रदेश में 50.77 अरब की संपत्ति को नुक्सान हो चुका है। 

हिमाचल के 53 स्वास्थ्य संस्थानों में शुरू होगी एचएमआईएस सुविधा 
राज्य सरकार प्रदेश के सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों, सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, क्षेत्रीय अस्पतालों सहित 53 स्वास्थ्य संस्थानों में हॉस्पिटल मैनेजमैंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) लागू करने जा रही है, जिसमें रोगियों का पूरा डाटा एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकेगा। इससे मरीजों को विभिन्न सुविधाओं सहित उनके बहुमूल्य समय की भी बचत होगी। 

BJP ने की संसदीय क्षेत्रों के प्रभारी व सह प्रभारियों की नियुक्ति
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने संसदीय क्षेत्रों के प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक विपिन सिंह परमार और सह प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज रहेंगे। 

लैला खड्ड में बादल फटने से आई बाढ़, दादा-दादी व पोते की मलबे में दबने से मौत
रोहड़ू उपमंडल के छौहारा विकासखंड की ग्राम पंचायत डिसवानी के लैला में बादल फटने से दादा-दादी और पोते की दुखद मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा बीती रात्रि करीब 3-4 बजे के करीब हुआ बताया जा रहा है। क्षेत्र में रात भर हुई भारी बारिश के चलते बादल फटने से लैला खड्ड में बाढ़ आ गई। इस दौरान घर में सो रहे रोशन शर्मा (57) तथा उनकी पत्नी भागा देवी (55) व पोता कार्तिक (14) बाढ़ की चपेट में आकर मलबे में जिंदा दफन हो गए। 

कोटखाई में भूस्खलन से घर पर गिरा मलबा, पति-पत्नी की मौत
कोटखाई के बाग डुमैहर पंचायत में भारी बारिश के कारण एक घर पर भूस्खलन का मलबा गिरने से नेपाली मूल के दंपति की दबकर मौत हो गई। घटना के समय दंपति घर के अंदर मौजूद था तथा बाहर तेज बारिश हो रही थी, ऐसे में घर के ऊपर भूस्खलन होने से मलबा घर पर गिर गया, जिसमें दबने से दोनों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे से शवों को बाहर निकाला। 

दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, युवती सहित 3 की मौत
राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से 5 किलोमीटर दूर धारकांशी नामक स्थान पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में तीनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह बारिश के बीच करीब साढ़े 4 बजे घटित हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित करने के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला गया। 

काम न करने वाले अधिकारियों को विक्रमादित्य सिंह की चेतावनी
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपनी ही सरकार में काम न करने वाले व अपनी मनमानी करने वाले अधिकारियों को चेताया तथा कहा कि अफसरशाही अपनी लक्ष्मण रेखा पार न करे तथा अपनी हद में रहे। अपनी लक्ष्मण रेखा पार करने वाले अधिकारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ प्राकलन जो शिमला में तैयार किए जाते हैं, वे परवाणू लांघते-लांघते तथा दिल्ली पहुंचते-पहुंचते रास्ते में बदल जाते हैं। 

विक्रमादित्य सिंह का बयान अधिकारियों पर कम मुख्यमंत्री पर अधिक केंद्रित
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का अधिकारियों को लेकर दिया गया बयान मुख्यमंत्री पर अधिक केंद्रित नजर आ रहा है। सरकार के मंत्री की तरफ से खुले तौर पर इस तरह की बयानबाजी करना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री व मंत्रियों के बीच तालमेल की कमी है, जिससे बरसात के कारण आई त्रासदी में जनता की परेशानी और बढ़ गई है। यह बात नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कही।

11 लोगों के साथ लापता पंजाब रोडवेज की बस ब्यास नदी में मिली
आपदा के दौरान 11 लोगों के साथ मनाली में ब्यास नदी में पंजाब रोडवेज की बस मिल गई है। शनिवार को मनाली प्रशासन की देखरेख में तलाशी अभियान चलाया गया। आलू ग्राऊंड के ग्रीन टैक्स बैरियर से लगभग 300 मीटर नीचे नदी के बीच में दबी बस की शिनाख्त हो गई है। पंजाब रोडवेज के अधिकारियों ने बस रोडवेज की होने की पुष्टि कर दी है। 

पांवटा साहिब में बिहार के व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में विश्वकर्मा चौक के समीप एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मनोरंजन ठाकुर (45) पुत्र बालेश्वर निवासी देवी बरेटा डाकघर सेमापुर पीएस बरारी, जिला कटिहार बिहार पिछले काफी समय से पांवटा साहिब में आईसक्रीम बेचने का काम करता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News