कुल्लू व मंडी में बादल फटने से तबाही, सीएम ने प्रदेश के लिए केंद्र से अलग पैटर्न पर मांगी आर्थिक सहायता, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 06:20 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मौसम विभाग ने राज्य में आगामी 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कुल्लू व मंडी जिला में बादल फटने से तबाही हुई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह केंद्र सरकार से हिमाचल सहित अन्य पहाड़ी राज्यों को अलग पैटर्न पर आर्थिक सहायता प्रदान की मांग की है। बीएसएफ जवान को ऑनलाइन गेम्स की आदत लग गई थी। इन गेम्स के चक्कर में काफी पैसा भी गंवा दिया था। एचपीयू शिमला ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के अभी मैरिट सूची जारी नहीं की है जबकि एसपीयू मंडी ने सीटों को भरने के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की है। कुल्लू-मनाली एनएच के टकोली टोल प्लाजा पर आगामी 6 महीने तक टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। जिला किन्नौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर उरनी ढांक के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम रिकांगपिओ डिपो की बस पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिर गए। वहीं किन्नौर के बड़ा कम्बा में एक वाहन पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाले हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। कांगड़ा जिले के उपमंडल बैजनाथ के तहत धार चढियार में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग में अनबनी होने के बाद जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने राज्य में आगामी 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शनिवार को ऑरैंज अलर्ट के बीच में राज्य में चल रही वर्षा गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है और चम्बा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन में भारी बारिश, जबकि सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
कुल्लू में 4 जगह बादल फटने से आई बाढ़, तबाही का मंजर देख सहम उठे लोग
कुल्लू जिला में कुदरत का कहर लगातार बरप रहा है। बीती रात जिला में 4 जगहों पर बादल फटने से काफी नुक्सान हुआ है। वहीं तबाही का मंजर देखकर लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार मनाली के जगतसुख, करजां, सैंज के पाशी व मणिकर्ण में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं।
मंडी में काव गांव के पास फटा बादल, आलू की फसल तबाह
मंडी जिला के तहत बरोट पंचायत के नमाण तथा काव गांव के समीप बादल फटने से भारी नुक्सान हुआ है। गांव काव के समीप नाले में बारिश के कारण बादल फटने से नमाण गांव के नीचे स्थापित दुकानदार भीम सिंह तथा चुनी लाल की दुकान को काफी नुक्सान पहुंचा है। वहीं भ्याल नामक स्थान पर काव गांव के लोगों की आलू की फसल नाले में तबदील हो गई है।
हिमाचल सहित अन्य पहाड़ी राज्यों को अलग पैटर्न पर आर्थिक सहायता प्रदान करे केंद्र
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और निर्माण इत्यादि की अधिक लागत को देखते केंद्र सरकार को हिमाचल सहित अन्य पहाड़ी राज्यों को अलग पैटर्न पर आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण प्रदेश में बिजली, पानी और सड़क परियोजनाओं को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची है, जिसे स्थायी रूप से बहाल करने में काफी वक्त लगेगा।
पुलिस ने किया खुलासा, BSF जवान ने इसलिए रची थी अपनी मौत की झूठी साजिश
बीएसएफ जवान को ऑनलाइन गेम्स की आदत लग गई थी। इन गेम्स के चक्कर में काफी पैसा भी गंवा दिया था। करीब 50 लाख रुपए का ऋण ले रखा था। ऋण न चुका पाने के कारण वह काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसके चलते उसने अपनी मौत की साजिश रच डाली ताकि वह खुद को मरा हुआ साबित कर घर-परिवार से दूर एक नई जिंदगी शुरू कर सके लेकिन इसमें वह कामयाब नहीं हो पाया।
HPU ने जारी नहीं की बीएड की मैरिट सूची, SPU मंडी ने जारी कर दिया काऊंसलिंग शैड्यूल
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला की ओर से बीएड की प्रवेश परीक्षा के आधार पर अभी मैरिट सूची जारी नहीं की है, बावजूद इसके सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी ने अपने अधीन आए बीएड काॅलेजों की सीटों को भरने के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है।
दिल्ली में प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से मिले राज्यपाल, प्रदेश में आपदा से हुए नुक्सान की दी जानकारी
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की है। उन्होंने दोनों नेताओं को हिमाचल प्रदेश में आपदा कारण हुए नुक्सान की विस्तृत जानकारी दी तथा केंद्र सरकार का आपदा के समय तुरंत मदद उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताया।
टकोली टोल प्लाजा पर 6 महीने तक टैक्स न लेने का फरमान, वसूली जारी
कुल्लू-मनाली एनएच के टकोली टोल प्लाजा पर आगामी 6 महीने तक टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। केंद्र सरकार ने इससे संंबंधित निर्णय लिया है। जानकारी है कि प्राकृतिक आपदा के कारण इस सड़क मार्ग को बहुत नुक्सान हुआ है तथा यह सड़क मार्ग कई स्थान पर ध्वस्त हो गया है। ऐसे में जब तक यह सड़क मार्ग रिस्टोर नहीं हो जाता तब तक इस मार्ग पर लगने वाले टैक्स को माफ किया गया है।
NH-5 पर उरनी ढांक के पास निगम की बस पर गिरे पत्थर, 8 यात्री घायल
जिला किन्नौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर उरनी ढांक के पास वीरवार देर शाम को एक बड़ा हादसा उस समय होने से बाल-बाल बचा जब हिमाचल पथ परिवहन निगम रिकांगपिओ डिपो की बस पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिर गए, जिससे 8 यात्री घायल हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ परंतु बस क्षतिग्रस्त हो गई तथा यात्रियों ने बस से बाहर निकलकर जान बचाई।
किन्नौर के बड़ा कम्बा में पहाड़ी से गाड़ी पर गिरा पत्थर, एक की मौत
जिला किन्नौर के बड़ा कम्बा में शुक्रवार सुबह एक वाहन पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि वाहन में सवार अन्य 3 लोग सुरक्षित हैं। मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र राम चन्द निवासी बड़ा कम्बा जिला किन्नौर के रूप हुई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 6.30 बजे मृतक राकेश कुमार अन्य 3 लोगों के साथ एक्सयूवी गाड़ी (एचपी 26ए-5500) में बड़ा कम्बा से भावानगर की ओर जा रहे थे।
करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में ग्रामीण बैंक का पूर्व प्रबंधक गिरफ्तार
पुलिस ने करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाले हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। राजपाल सिंह ऊना जिले के चलोला गांव का रहने वाला है। आरोपी ने नालागढ़ में वर्ष 2011 व 2013 के दौरान इस घोटाले को अंजाम दिया था। उसे वर्ष 2016 में निलंबित कर दिया गया था।
धार चढियार में प्रेम-प्रसंग में अनबन पर युवक ने निगला जहर, परिजनों ने किया प्रदर्शन
कांगड़ा जिले के उपमंडल बैजनाथ के तहत धार चढियार में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग में अनबनी होने के बाद जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके चलते वीरवार देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अक्षय कुमार निवासी चोरडू के रूप में हुई है। इस घटना के बाद चढियार में सैंकड़ों लोगों ने मृतक के परिजनों संग पुलिस के समक्ष चढियार बाजार में प्रदर्शन किया।