हिमाचल में अलर्ट के बीच फटे बादल, CM ने आपदा को लेकर बुलाई कैबिनेट मीटिंग, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 11:45 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मौसम विभाग द्वारा बादल फटने और अचानक बाढ़ आने की जताई गई संभावना के बीच में कुल्लू के काइस व खराहल में बादल फटे, जिसमें लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है, वहीं गाडिय़ां भी बह गई हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी 7 जिलों शिमला, चम्बा, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर व हमीरपुर में बाढ़ आने की संभावना जताते हुए यैलो अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 25 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। इसमें बरसात के कारण आई आपदा को लेकर मंथन होगा तथा राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र पर भी मंत्रिमंडल में मुहर लग सकती है। मानूसन सत्र को अगस्त माह में बुलाए जाने की संभावना है, जिसमें बरसात के कारण आई आपदा पर हंगामा होने के पूरे आसार हैं। बैठक में सरकार हैलीकॉप्टर को लीज पर लेने पर भी निर्णय लिए जाने की संभावना है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

अलर्ट के बीच फटे बादल, आज फिर से 7 जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा बादल फटने और अचानक बाढ़ आने की जताई गई संभावना के बीच में कुल्लू के काइस व खराहल में बादल फटे, जिसमें लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है, वहीं गाडिय़ां भी बह गई हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी 7 जिलों शिमला, चम्बा, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर व हमीरपुर में बाढ़ आने की संभावना जताते हुए यैलो अलर्ट जारी किया है।

BBN में 11 महीनों में नकली दवा का उत्पादन करने वाले 5 फार्मा उद्योगों का पर्दाफाश
देश की सबसे बड़े फार्मा हब बी.बी.एन. सहित प्रदेश में बन रही दवाओं की गुणवत्ता कटघरे में खड़ी हो गई है। हिमाचल में पिछले 11 महीनों में जहां 5 नकली दवा बनाने वाले उद्योगों का पर्दाफाश हुआ है वहीं 6 महीने में 93 दवाओं के सैंपल फेल हो चुके हैं। नकली दवा के मामले में ड्रग विभाग की जांच भी कटघरे में खड़ी हो गई है। 2 मार्च को वाराणसी में पकड़ी गई 7 करोड़ रुपए की दवाओं के मामले बद्दी में ड्रग विभाग ने जून माह में दवा उद्योग की एम.डी. को गिरफ्तार तो किया लेकिन दो आरोपी अभी भी उनकी गिरफ्त से बाहर हैं।

आपदा प्रभावितों को मुआवजा राशि में 10 गुना तक बढ़ौतरी
प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावितों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए मुआवजा राशि में बढ़ौतरी की है। मुआवजा राशि में 10 गुना तक बढ़ौतरी की है। सरकार ने रलीफ मैनुअल में संशोधन किया है। इसको लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार 7 जुलाई, 2023 से 15 जुलाई, 2023 के दौरान आई बाढ़, बादल फ टने और भूस्खलन से प्रभावित हुए परिवारों को विशेष राहत पैकेज के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

एक आई.ए.एस. को मिले सरकारी आवास को दूसरे ने नहीं किया खाली   
हिमाचल प्रदेश में एक आई.ए.एस. अधिकारी को मिले सरकारी आवास को दूसरे आई.ए.एस. अधिकारी की तरफ से खाली नहीं किया गया है। ऐसे में आवास खाली नहीं करने वाले अधिकारी को पत्र जारी करके जवाब तलबी की गई है। जानकारी के अनुसार एक आई.ए.एस. अधिकारी गत 8 अप्रैल को शिमला से सोलन के लिए तबदील किए गए थे। इसके बाद तबदील किए गए अधिकारी को गत 7 जून तक 2 माह का बाकायदा समय भी दिया गया था। इस अवधि के भीतर उनको आबंटित आवास को सरकारी नियमों के तहत रद्द करने का निर्णय लिया गया तथा अब उनको 27 जुलाई को अपराह्न 3 बजे तक कारण बताने को कहा गया है।

टमाटर के साथ अब सेब ने भी छुआ आसमान
 टमाटर के बाद अब सेब ने भी आसमान छूना शुरू कर दिया है। बारिश के बाद खराब हो रही फसलों के कारण सब्जियों व फलों के दाम काफी बढ़ गए हैं। अच्छा टमाटर जहां शतक लगाकर आगे बढ़ चुका है वहीं अब सेब इससे कहीं आगे निकलने की तैयारी में है। सोमवार को नेरवा चौपाल से सेब लेकर पहुंचे बागवान का सेब 4000 रुपए प्रति पेटी बिका। इसके अलावा अब शिमला मिर्च भी शतक लगाने के लिए लगातार ऊंचाई छू रही है।

25 को मंत्रिमंडल बैठक, बरसात से आई आपदा पर होगा मंथन
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 25 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। इसमें बरसात के कारण आई आपदा को लेकर मंथन होगा तथा राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र पर भी मंत्रिमंडल में मुहर लग सकती है। मानूसन सत्र को अगस्त माह में बुलाए जाने की संभावना है, जिसमें बरसात के कारण आई आपदा पर हंगामा होने के पूरे आसार हैं। बैठक में सरकार हैलीकॉप्टर को लीज पर लेने पर भी निर्णय लिए जाने की संभावना है।

उप मुख्यमंत्री की अगुआई में पेयजल स्कीमों को बहाल करने में जुटा विभाग
प्रदेश में अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ के कारण पेयजल स्कीमों को हुए भारी नुक्सान से निपटने के लिए जल शक्ति विभाग के कर्मचारी जहां विषम परिस्थितियों में दिन-रात स्कीमों को बहाल करने में जुटे हुए हैं, वहीं अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त स्कीमों की बहाली को सुनिश्चित करने में लगे हैं। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के मार्गदर्शन और अगुवाई में विभाग मुस्तैदी के साथ स्कीमों को रिकार्ड समय में बहाल करने में जुटा है। उपमुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पेयजल स्कीमों की मुरम्मत और मशीनरी के लिए धन की आपूर्ति में कोई कमी नहीं रखी जा रही है।

माननीयों को दिया जाने वाला गार्ड ऑफ ऑनर 15 सितम्बर तक स्थगित  
व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में कदम उठाते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य में फील्ड दौरों के दौरान सामान्य तौर पर विभिन्न माननीयों को पुलिस द्वारा दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर (सलामी) को आगामी 15 सितम्बर तक स्थगित कर दिया है। हालांकि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इन आदेशों में छूट रहेगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह निर्णय प्रदेश में हाल ही में आई आपदा से वृहद स्तर पर जारी राहत व बचाव कार्यों के दृष्टिगत लिया गया है।

एक पखवाड़े में 100 मवेशियों की लंपी वायरस से मौत
दो दिनों में भी लंपी वायरस ने 16 मवेशियों को लील दिया है, जबकि एक पखवाड़े में लंपी वायरस से करीब 100 मवेशियों की मौत हो गई है। राज्य में लंपी वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसे राष्ट्रीय आपदा भी घोषित नहीं किया गया है। प्रतिदिन लंपी वायरस से न केवल मवेशियों की मौत हो रही है, अपितु मामले भी थम नहीं रहे हैं। 14 व 15 जुलाई को दो दिन में ही 16 मवेशियों की मौत हो गई, जिसमें 14 को 9 व 15 को 7 पशुओं ने दम तोड़ा है। इससे पहले 13 जुलाई को 13, 12 को 7, 11 को 8, 10 को 5, 9 को 1, 8 को 1, 7 को 12, 6 को 7, 5 को 10, 4 को 5, 3 को 6, 2 को 1 और पहली जुलाई को 6 मवेशियों की मौत हो चुकी है।

एन.एच. -7 पर आम्बवाला में गिरा भारी-भरकम पेड़, 2 घंटे बंद रहा हाईवे
चंडीगढ़-कालाअम्ब-पांवटा साहिब-देहरादून नैशनल हाईवे-7 पर आम्बवाला के पास सफेदे का एक भारी पेड़ गिर गया जिससे मार्ग करीब 2 घंटे बंद रहा। इस दौरान हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 9 बजे सफेदे का पेड़ आम्बवाला के समीप हाईवे के बीचोंबीच गिर गया। 2 घंटे तक हाईवे बंद होने के कारण जाम में न केवल बड़ी ऑक्सीजन वैन फंसी रही, बल्कि लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाया हरियाणा होकर चंडीगढ़ व अन्य इलाकों में जाने वाली बसें भी जाम में फंसी रहीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News