बड़ा भंगाल व कुल्लू की लगघाटी में बरपा कुदरत का कहर, डीजल के दाम बढ़ाने पर जयराम ने घेरी कांग्रेस सरकार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 07:01 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य में 2 दिन ऑरैंज अलर्ट रहेगा और इस दौरान राज्य के 10 जिलों में चेतावनी जारी की गई है। जिला कांगड़ा के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में भी प्रकृति ने कहर बरपाया है। वहीं जिला कुल्लू के लगघाटी के गोरू डूग में सुबह के समय बादल फट गया। डीजल पर वैट बढ़ाने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को घेरा है तो वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने डीजल पर वैट बढ़ाने के पीछे आपदा को भी एक कारण बताया है। सोलन जिला के शामती में जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री के सामने पीड़ित परिवारों का दर्ज छलका। हिमाचल में 24 दिन बाद फिर एक महिला की मौत हुई है। मंडी जिला के सराज क्षेत्र के लेह-शिकावरी सड़क मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से गर्भवती महिला और उसके पति की मौत हो गई जबकि हादसे में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने प्रदेश के 2 वरिष्ठ अधिवक्ताओं व एक न्यायिक अधिकारी को हिमाचल हाईकोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त करने की केन्द्र सरकार से सिफारिश की है। सीएम ने शनिवार को ओकओवार से 2 कौशल रथो को हरी झंडी दी। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

प्रदेश के 10 जिलों में 2 दिन का ऑरैंज अलर्ट, नदी-नालों से दूर रहें लोग
मानसून के लगातार सक्रिय होने से लोगों की दुश्वारियां अभी कम नहीं होने वाली हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 2 दिन ऑरैंज अलर्ट रहेगा और इस दौरान राज्य के 10 जिलों में चेतावनी जारी की गई है। अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है, साथ ही संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। 

बड़ा भंगाल में कुदरत का कहर, बाढ़ में 4 पुल बहे...घाटी का संपर्क कांगड़ा जिला से कटा
जिला कांगड़ा के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में भी प्रकृति ने कहर बरपाया है। देर सायं घाटी में 4 पुल बाढ़ बह गए हैं और बड़ा भंगाल पूरी तरह से कट चुका है। संचार सुविधा पूरी तरह से ठप्प पड़ी है। उदग व जालट पुल बह गए हैं। रावी नदी पर काली हनी और बड़ा भंगाल को जोड़ने वाले मुख्य रावी पुल भी बाढ़ में बह गया है। जालट पुल हनुमानगढ़ी की तरफ पड़ता है जबकि काली हनी पुल कुल्लू ट्रैकिंग रूट में पड़ता है।

लगघाटी के गोरू डूग में बादल फटा, 2 मकानों सहित 5 गऊशालाएं बहीं
जिला कुल्लू में एक बार फिर से मौसम ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिला कुल्लू के लगघाटी के गोरू डूग में सुबह के समय बादल फट गया। इसके कारण जहां 2 मकान बह गए, वहीं 5 गऊशाला भी पानी की चपेट में आई हैं। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है। 

आपदा के समय राहत देने की बजाय लोगों पर बोझ डाल रही सुख की सरकार
हिमाचल प्रदेश में आपदा के दौरान जहां कांग्रेस की सरकार को लोगों को राहत देनी चाहिए, वहां डीजल के दाम बढ़ाकर जनता को बड़ा झटका दिया है। आपदा के समय सरकारें राहत देती हैं लेकिन सुख की सरकार लोगों पर बोझ डाल रही है। यह बात नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में पत्रकार वार्ता में कही।

सीएम सुखविंदर सिंह बोले-डीजल पर वैट बढ़ाने के पीछे आपदा भी एक कारण
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि डीजल पर वैट बढ़ाने के पीछे आपदा भी एक कारण है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण हिमाचल के इन्फ्रास्ट्रक्चर को भारी नुक्सान हुआ है। सड़क, पानी, बिजली आदि को ठीक करने में राज्य को करीब एक साल लग जाएगा। अभी सरकार ने इन्हें अस्थायी रूप से ठीक किया है। इन्हें स्थायी बनाने के लिए पैसा चाहिए, ऐसे में सरकार साधन बढ़ा रही है। इसमें एक साधन डीजल पर वैट बढ़ाने का है। 

सीएम के सामने छलका पीड़ित परिवारों का दर्द, बोले-हमारे मकान बचा लो या फिर हमें जमीन दो
मुख्यमंत्री साहब हमारे मकानों को बचाया जाए या फिर हमें जमीन दी जाए ताकि वे नए सिरे से अपने जीवन को शुरू कर सकें। शामती में हुई प्राकृतिक त्रासदी में अपने मकान खो चुके पीड़ित परिवारों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से यही गुहार लगाई। हालांकि मुख्यमंत्री ने इन परिवारों को मदद का पूरा आश्वासन दिया और प्रशासन को मकानों को हुए नुक्सान की पूरी रिपोर्ट के साथ वीडियोग्राफी करने के भी मौके पर आदेश दिए। 

आंखों देखी तबाही को बयां करते हुए रो पड़े सैंज के लोग, बोले-एक झटके में सब हुआ खत्म
आंखों के सामने खून-पसीने की कमाई से खड़े किए आशियाने, व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य संपत्ति नदी में समाती रही और बेबस लोग बस देखते ही रह गए। तबाही लेकर आई उफनती नदी के सामने आखिर चलती भी किसकी। सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि कुछ सामान, सामग्री बचाने तक का मौका न मिल सका। सैंज में तबाही के मंजर, आंखों देखी विनाशलीला को बयां करते हुए लोगों के आंसू निकल आए।

हिमाचल में 24 दिन बाद कोरोना वायरस से महिला की मौत
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। 24 दिन बाद फिर एक महिला की मौत हुई है जोकि मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के बसहेड़ा की रहने वाली थी। महिला कैंसर से भी पीड़ित थी। इससे पहले 21 जून को कोरोना से मौत हुई थी। वहीं कोरोना संक्रमितों का आना भी जारी है। 

कार के खाई में गिरने से गर्भवती महिला संग पति की मौत, 3 गंभीर घायल
सराज क्षेत्र के लेह-शिकावरी सड़क मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से गर्भवती महिला और उसके पति की मौत हो गई जबकि हादसे में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल काॅलेज नेरचौक रैफर कर दिया है। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। पुलिस ने दुर्घटना के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। 

HP हाईकोर्ट को मिलेंगे 3 नए जज, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने केंद्र से की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने प्रदेश के 2 वरिष्ठ अधिवक्ताओं व एक न्यायिक अधिकारी को हिमाचल हाईकोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त करने की केन्द्र सरकार से सिफारिश की है। इनमें वरिष्ठ अधिवक्ता रंजन शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता बिपिन चंद्र नेगी व ज्यूडीशियल ऑफिसर राकेश कैंथला के नाम शामिल हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता रंजन शर्मा ने 11 दिसम्बर, 1991 से वकालत शुरू की थी। 

सीएम ने ओकओवर से दी 2 कौशल रथों को हरी झंडी
राज्य के युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कौशल रथ एचपीकेवीएन की योजनाओं का भी बखान करेगा। विश्व युवा कौशल दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने ओकओवर शिमला से 2 कौशल रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें एक हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (एचपीकेवीएन) और दूसरा रबड़ कैमिकल एवं पैट्रो कैमिकल कौशल विकास परिषद का कौशल रथ शामिल रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News