राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, सुक्खू की जयराम को बड़ी सलाह, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2023 - 06:47 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राजधानी शिमला में प्रदेश कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के सामने कार्ट रोड पर राहुल गांधी के पक्ष में तथा केंद्र सरकार के तानाशाही नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव देवेंद्र बुशहरी ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी धरना दे रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन के सेरा विश्राम गृह में मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें संकीर्ण विचारधारा से ऊपर उठकर प्रदेश हित में व्यापक दृष्टिकोण अपनाते हुए एकजुट होकर काम करने की सलाह दी।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
शिमला में कांग्रेस का राहुल गांधी के पक्ष में धरना-प्रदर्शन
राजधानी शिमला में प्रदेश कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के सामने कार्ट रोड पर राहुल गांधी के पक्ष में तथा केंद्र सरकार के तानाशाही नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव देवेंद्र बुशहरी ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी धरना दे रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के फर्जी प्रमाण पत्रों को लेकर मामले में हाईकोर्ट का संज्ञान
प्रदेश हाईकोर्ट ने नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के फर्जी प्रमाण पत्रों को लेकर की जा रही धीमी जांच पर एक बार फिर अपनी नाराजगी जाहिर की है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने 2 सप्ताह के भीतर मामले की जांच गंभीरता से करने के आदेश दिए। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि गंभीरता से जांच नहीं की जाएगी तो कोर्ट को मजबूरन एस.आई.टी. का गठन कर जांच करवानी पड़ेगी।
पंजाब हिमाचल को वापस करे शानन जल विद्युत परियोजना : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को परिवार सहित माता चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। चिंतपूर्णी में पत्रकारों से अनौपचारिक संवाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के पवित्र स्थलों एवं शक्तिपीठों की यात्रा को सुगम बनाने एवं यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सक्रियता से कार्य कर रही है।
25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चों को दाखिले देने वाले निजी स्कूल वित्तीय सहायता के लिए करें आवेदन
प्रदेश के निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चों को दाखिले देने वाले स्कूलों को सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। ऐसे में प्रदेश के जिन निजी स्कूलों ने उक्त सीटों में गरीब वर्ग के बच्चों को दाखिला दिया है, वे स्कूल शिक्षा विभाग को 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इन स्कूलों को 2 किस्तों में राशि जारी की जाएगी। इन स्कूलों के दस्तावेज वैरिफाई करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने कमेटी का गठन भी किया है।
प्रदेश हित में पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर काम करें जयराम : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन के सेरा विश्राम गृह में मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें संकीर्ण विचारधारा से ऊपर उठकर प्रदेश हित में व्यापक दृष्टिकोण अपनाते हुए एकजुट होकर काम करने की सलाह दी।
मानसून की भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर, आज व कल रहेगा ऑरैंज अलर्ट
मानसून के एक बार फिर से सक्रिय होने और भारी बारिश के कारण जहां नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हंै, वहीं नुक्सान का आंकड़ा भी बढ़ गया है। किन्नौर में भूकंप आने से धरती भी हिली है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार मात्र एक पखवाड़े की बारिश ने राज्य में 3.52 अरब से अधिक की संपत्ति को नुक्सान पहुंचा दिया है।
पांवटा साहिब में ‘गौवंश’ की हत्या, हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन
उपमंडल पांवटा साहिब के श्यामपुर में गौवंश की हत्या का मामला सामने आया है। इसके बाद हिन्दू संगठनों से जुड़े सैंकड़ों लोग भड़क गए। डी.एस.पी. कार्यालय व दो पुलिस थानों का घेराव कर नारेबाजी की। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्यों की तलाश जारी है।
लंपी वायरस : 6 दिन में 33 मवेशियों की मौत, 470 आए नए मामले
राज्य में लंपी वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है और आए दिन मवेशी इस बीमारी के कारण काल का ग्रास बन रहे हैं। जुलाई माह के मात्र 6 दिन की अवधि में 33 मवेशियों की इस बीमारी से ग्रसित होने के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 470 नए मामले भी सामने आ चुके हैं। 6 जुलाई तक प्रदेश में लंपी वायरस के 541 एक्टिव मामले चल रहे हंै। जुलाई माह में पहली तारीख से लेकर 6 तारीख तक के आंकड़ों के तहत 33 मवेशियों की हुई मौत में पहली जुलाई को 6, 2 जुलाई को 1, 3 जुलाई को 6, 4 जुलाई को 5, 5 जुलाई को 10 और 6 जुलाई को 7 मवेशी काल का ग्रास बने हंै।
डिप्लोमा फार्मेसी की सीटें भरने के लिए प्रथम राऊंड की काऊंसलिंग संपन्न
सरकारी व निजी बहुतकनीकी संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रथम वर्ष डिप्लोमा फार्मेसी की सीटें भरने के लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जा रही है। प्रथम राऊंड की काऊंसलिंग के उपरांत रिक्त रही सीटों को भरने के लिए दूसरे राऊंड की काऊंसलिंग होगी। दूसरे राऊंड की काऊंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो गई है।
पिता ने पढऩे को कहा तो लगा लिया फंदा
गग्गल थाना के अंतर्गत एक 17 साल के किशोर की फंदे से लटकने के कारण मौत हो गई। ए.एस.पी. धर्मशाला बीर बहादुर ने बताया कि यह किशोर कांगड़ा के एक निजी स्कूल में जमा दो का छात्र था। इसके पिता गत शाम जब किसी काम से कांगड़ा गए तो सोचा कि बेटे को साथ लेते जाएं। जब इसके पिता स्कूल के बाद जहां यह किशोर ट्यूशन पढ़ता था, में गए तो वह वहां नहीं मिला और अध्यापक ने बताया कि वह ट्यूशन पढ़ कर जा चुका है।