घटिया दवाइयों को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 06:24 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश में घटिया दवाइयों के उत्पादन बाबत राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। अदालत ने सूबे में दवाइयों के परीक्षण प्रयोगशाला न होने और दवाइयों के घटिया उत्पादन पर 29 अगस्त को सुनवाई निर्धारित की है। दैनिक समाचार पत्र में छपी खबर पर अदालत ने जनहित में याचिका दर्ज की है। खबर में उजागर किया गया है कि राष्ट्रीय औषधि नियामक और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने हिमाचल में निर्मित 12 दवा के नमूनों को घटिया घोषित किया है, जबकि एक नमूने को नकली पाया है। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड इम्प्लाइज एवं अभियंता ज्वाइंट फ्रंट मांगें पूरी न होने पर भड़क उठा है और अब आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। फ्रंट के पदाधिकारियों व विद्युत कर्मियों का कहना है कि अभी तक न तो ओ.पी.एस. बहाल हुई है और न ही बड़े मसले हल हुए हैं, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। बोर्ड मुख्यालय परिसर में अधीक्षण अभियंता एवं फ्रंट के कन्वीनर इंजीनियर लोकेश ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
शिमला पहुंचे सोनू सूद, होटल में किया वर्कआऊट
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद शिमला पहुंचे हैं। शिमला पहुंचने के बाद वह यहां की खूबसूरत वादियों के बीच घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं। सोमवार को सुबह भट्टाकुफ्फर स्थित निजी होटल परिसर में उन्होंने वर्कआऊट किया। इसके बाद वह शिमला व आसपास के स्थानों की सैर पर निकल गए। सोनू सूद बीते कई दिनों से हिमाचल में हैं और इससे पहले वह मनाली की ओर गए थे और वहां से अब वह शिमला पहुंचे हैं।
घटिया दवाइयों के उत्पादन पर प्रदेश से जवाब तलब
प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश में घटिया दवाइयों के उत्पादन बाबत राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। अदालत ने सूबे में दवाइयों के परीक्षण प्रयोगशाला न होने और दवाइयों के घटिया उत्पादन पर 29 अगस्त को सुनवाई निर्धारित की है। दैनिक समाचार पत्र में छपी खबर पर अदालत ने जनहित में याचिका दर्ज की है। खबर में उजागर किया गया है कि राष्ट्रीय औषधि नियामक और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने हिमाचल में निर्मित 12 दवा के नमूनों को घटिया घोषित किया है, जबकि एक नमूने को नकली पाया है।
गुस्साए बिजली बोर्ड इम्प्लाइज एवं अभियंता ज्वाइंट फ्रंट ने दी आंदोलन की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड इम्प्लाइज एवं अभियंता ज्वाइंट फ्रंट मांगें पूरी न होने पर भड़क उठा है और अब आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। फ्रंट के पदाधिकारियों व विद्युत कर्मियों का कहना है कि अभी तक न तो ओ.पी.एस. बहाल हुई है और न ही बड़े मसले हल हुए हैं, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। बोर्ड मुख्यालय परिसर में अधीक्षण अभियंता एवं फ्रंट के कन्वीनर इंजीनियर लोकेश ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
5 व 6 को रहेगी भारी वर्षा, ओलावृष्टि व गरजना का अलर्ट
5 दिन से शिथिल पड़ा मानसून अब एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। प्रदेश में जहां 4 से 7 जुलाई तक यैलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं 9 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। 5 व 6 जुलाई को भारी बारिश, ओलावृष्टि व गरजना का अलर्ट जारी किया गया है और इस दौरान विभागों की सलाह की अनुपालना करने की सलाह दी गई है।
लंपी बीमारी की चपेट में आए सैंकड़ों पशु, 8 की मौत
जिला किन्नौर में पशुओं में लंपी बीमारी तेजी से फैलने लगी है तथा अब तक सैंकड़ों पशु इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि लगभग 8 पशुओं की मौत हो चुकी है लेकिन पशुपालन विभाग के संबंधित औषधालयों व डिस्पैंसरियों में दवाई व स्टाफ की कमी के कारण पशुपालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नैक की टीम ने शुरू किया सी.यू. का निरीक्षण
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की 5 सदस्यीय टीम ने सोमवार से हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में निरीक्षण कार्य शुरू किया। टीम ने शाहपुर व धर्मशाला के अस्थायी कैंपस का दौरा कर विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। टीम द्वारा खेल सुविधाएं, छात्रावास, विद्यार्थियों का प्रदर्शन, प्रशासनिक कार्यालय, परीक्षा विभाग की प्रगति रिपोर्ट, शैक्षणिक सुविधाएं, बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न पहलुओं की जांच करेगी।
नैशनल स्विमिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे प्रदेश के 3 खिलाड़ी
5 जुलाई तक तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित हो रही 76वीं सीनियर नैशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के 3 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें जिला मंडी के कालिदास, जिला सिरमौर के मानसी शर्मा एवं जिला ऊना से अनिरुद्ध सूडाल शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष विनय धीमान एवं महासचिव इशान अख्तर ने बताया कि जिला सिरमौर से संबंधित सोनिका कुमारी शर्मा को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है एवं चैंपियनशिप के दौरान हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक मोहन दत्त शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
5वें दिन भी लापता कर्मचारी का कोई सुराग नहीं मिला
जयसिंहपुर से गत वीरवार को लापता हुए कर्मचारी का 5वें दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सहित एस.डी.आर.एफ . की 13 सदस्यीय टीम सहित 5 गोताखोर ब्यास नदी में तलाशी अभियान में जुटे रहे। टीम द्वारा संधोल से सकोह तक नदी में तलाशी अभियान छेड़ा गया, लेकिन अंधेरा होने पर सर्च ऑप्रेशन बंद करना पड़ा। थाना प्रभारी लम्बागांव प्रेम पाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को भी खोज अभियान जारी रहेगा।
शादी में बीयर परोसी तो भरना होगा 50,000 रुपए जुर्माना
ब्याह-शादी में बीयर परोसी तो 50,000 रुपए जुर्माना भरना होगा। लाहौल-स्पीति की तोद घाटी की कोलंग पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया है। शादियों और घर में किसी भी तरह के शुभ कार्य में बीयर के बढ़ते प्रचलन का लाहौल में विरोध हो रहा है। पंचायत ने बीयर परोसने पर सख्त कदम उठाया है। पंचायत ने फैसला लिया है कि किसी भी कार्यक्रम में अगर बीयर परोसी गई तो 50,000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। पंचायत के इस फैसले का सभी स्वागत कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने किए 10 तहसीलदारों के तबादले
प्रदेश सरकार ने 10 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इसके तहत प्रवीण कुमार को कांगड़ा से नगरोटा बगवां, नियुक्ति का इंतजार कर रहे कृष्ण कुमार को ज्वाली, बाल कृष्ण को ज्वाली से सरकाघाट, मनोहर लाल को संधोल से ज्वालामुखी, परमा नंद रघुवंशी को जुन्गा से रामशहर तथा शिखा को झंडूता से घनेरी का तहसीलदार लगाया गया है।
हिमाचल राजपूत महासभा ने सुंदरनगर में करवाई एफ .आई.आर. दर्ज
राजपूत महासभा हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड के भीम आर्मी अध्यक्ष द्वारा सोशल मीडिया पर राजपूत समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में ज्ञापन व एफ .आई.आर. दर्ज करवाई है। राजपूत महासभा हिमाचल प्रदेश की विशेष बैठक का आयोजन सुंदरनगर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर सिंह गुलेरिया ने की। बैठक में प्रदेश महासचिव के.एस. जम्वाल व अन्य शीर्ष पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से उत्तराखंड की भीम आर्मी के अध्यक्ष महक सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर राजपूत समाज के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक तथा अमर्यादित टिप्पणी का कड़ा संज्ञान लिया गया।