धर्मशाला के मैक्लोडगंज में देह व्यापार का पर्दाफाश, आऊटसोर्स कमियों को नौकरी से निकालने पर जयराम ने घेरी सरकार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 06:09 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य में शिथिल पड़ा मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा और 5 जुलाई से 2 दिनों तक यैलो अलर्ट रहेगा। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। चम्बा के चुराह विधानसभा क्षेत्र की देहरा पंचायत में मकान में गुजर रही थ्री फेस लाइन को बिजली लाइन को हटा दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आऊटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकालने पर कांग्रेस को घेरा है। प्रदेश सरकार ने अपने 7 माह के कार्यकाल में 7 कमेटियों का गठन किया है। हिमाचल में कांग्रेस के अंदर ही यूसीसी (सामान नागरिक संहिता कानून) को लेकर मंत्रियों में अलग-अलग मत हैं। लाहौल के जाहलमा नाले में बाढ़ आने से कूहलों का काम कर रहे लोग बाल-बाल बच गए। सुंदरनगर के कलाहोड़ में रोजगार देने वाली एक फर्म पर सुंदरनगर पुलिस ने छापेमारी की है। चम्बा-तीसा मार्ग पर इंडनाला के पास एक एम्बुलैंस दुर्घटना में ईएमटी की मौत हो गई। मुंबई में टैक्सी ड्राइवर का काम करने वाले युवक ने स्वयं को आईपीएस अधिकारी बताकर धर्मशाला के युवक से ठगी की है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में फिर सताएगा मानसून, 5 जुलाई से रहेगा यैलो अलर्ट
शिथिल पड़ा मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा और 5 जुलाई से 2 दिनों तक यैलो अलर्ट रहेगा। हालांकि 3 व 4 जुलाई को बारिश होगी लेकिन इस दौरान कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 3 जुलाई को मैदानी/निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की, जबकि 4 जुलाई को मैदानी/निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होगी।
मैक्लोडगंज में देह व्यापार का पर्दाफाश, अमृतसर की महिला गिरफ्तार
पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस टीम ने शनिवार-रविवार की रात को इस मामले का पर्दाफाश किया है। मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है तथा 2 युवतियों को रैस्क्यू किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अमृतसर की एक महिला मैक्लोडगंज व आसपास के क्षेत्र में सैक्स रैकेट चला रही है।
बिजली बोर्ड ने आनन-फानन में मकान से हटाई थ्री फेस लाइन, जेई को नोटिस जारी
चम्बा के चुराह विधानसभा क्षेत्र की देहरा पंचायत में मकान में गुजर रही थ्री फेस लाइन को बिजली लाइन को हटा दिया गया है। मकान में थ्री फेस लाइन की फोटो वायरल होने के बाद बिजली बोर्ड हरकत में आया। शनिवार को बोर्ड अधिकारियों द्वारा कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद बिजली की लाइन को मकान की दीवार से निकालकर बाहर किया गया।
जयराम ने साधा निशाना, बोले-नौकरी देने की गारंटी पर एक्सपोज हुई कांग्रेस सरकार
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आऊटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकालने पर कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नौकरी देने की गारंटी पर कांग्रेस सरकार एक्सपोज हो गई है। नौकरी देने के स्थान पर प्रदेश सरकार उसे छीनने का कार्य कर रही है। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में 5 लाख सरकारी नौकरियां देने की गारंटी दी थी लेकिन सत्ता में आते ही पहले से रोजगार में लगे युवाओं को नौकरी से निकालने का काम शुरू कर दिया।
सरकार ने 7 माह के कार्यकाल में गठित की 7 कमेटियां
प्रदेश सरकार ने अपने 7 माह के कार्यकाल में 7 कमेटियों का गठन किया है। इन कमेटियों पर प्रदेश में विकास को गति देने तथा कांग्रेस की चुनावों के समय दी गई गारंटियों को पूरा करने का जिम्मा है, साथ ही इन कमेटियों पर व्यवस्था परिवर्तन व प्रदेश की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए सुझाव देने का भी अहम दायित्व है। उधर, सीएम सुखविंदर सिंह ने राज्य में व्यवस्था परिवर्तन का नारा दिया है। इस व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए सरकार को अब इन कमेटियों की रिपोर्ट का इंतजार है।
UCC की देश को आवश्यकता नहीं, विक्रमादित्य का समर्थन करना उनका व्यक्तिगत मत
हिमाचल में कांग्रेस के अंदर ही यूसीसी (सामान नागरिक संहिता कानून) को लेकर मंत्रियों में अलग-अलग मत है। कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह के कानून की देश को आवश्यकता नहीं है। इस पर अभी कांग्रेस पार्टी ने अपना मत प्रकट नहीं किया है। शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि जब तक पार्टी अपना पक्ष प्रकट नहीं करती तब तक इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं रहेगा।
लाहौल के जाहलमा नाले में आई बाढ़, यौवरंग गांव में खेत-खलिहान जलमग्न
रविवार दोपहर बाद लाहौल के जाहलमा नाले में बाढ़ आ गई। इस दौरान कूहलों का काम कर रहे लोग बाल-बाल बच गए। जब बाढ़ आई तो नाले में लगभग 5 जगह लोग कूहलें बनाने का काम कर रहे थे। सभी लोग सुरक्षित हैं लेकिन कूहलों को लेकर जो काम किया गया था वह फिर से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं यौवरंग गांव में खेत-खलिहान जलमग्न हो गए। नाले में आई बाढ़ से चंद्रभागा नदी का बहाव भी एक घंटे के लिए रुक गया।
रोजगार देने के नाम पर ठगी करने वाली फर्म पर पुलिस का शिकंजा
सुंदरनगर के कलाहोड़ में रोजगार देने वाली एक फर्म पर सुंदरनगर पुलिस ने छापेमारी की है। इस छापेमारी के बाद पुलिस ने उक्त सैंटर से सभी तरह के दस्तावेज, मोबाइल और लैपटॉप सीज कर दिए हैं। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने अपने पुलिस दल के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि उक्त संस्थान के खिलाफ गुप्त शिकायत सुंदरनगर पुलिस को मिली थी, जिसके बाद छापामारी की गई और जांच के दौरान कई दस्तावेज मिले हैं।
चम्बा-तीसा मार्ग पर एम्बुलैंस के खाई में गिरने से EMT की मौत
चम्बा-तीसा मार्ग पर रविवार सुबह लगभग 3 बजे के करीब इंडनाला के पास एक एम्बुलैंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें ईएमटी की मौत हो गई तथा चालक घायल हो गया। घायल का उपचार मेडिकल काॅलेज चम्बा में चल रहा है। मृतक ईएमटी की पहचान अयूब खान (30) पुत्र लालदीन निवासी गांव जनूड डाकघर गनेड़ तहसील चुराह के रूप में हुई है जबकि घायल एम्बुलैंस चालक की पहचान प्रमोद कुमार (40) पुत्र दुर्गा निवासी गांव आसीन डाकघर डुगली तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई है।
शातिर ने IPS अधिकारी बनकर युवक से ठगे 85 हजार रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई में टैक्सी ड्राइवर का काम करने वाले युवक ने स्वयं को आईपीएस अधिकारी बताकर धर्मशाला के युवक से ठगी की है। आरोपी ने युवक को अपने झांसे में लेकर उसको 85 हजार रुपए की चपत लगा दी। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शाहपुर के अनसुई गांव निवासी 29 वर्षीय विकास चौधरी के रूप में हुई है।