दोमंजिला मकान से गुजार दी थ्री फेस लाइन, कोविड काल में रखे 1900 फ्रंटलाइन वर्कर्ज नौकरी से हटाए, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 05:59 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य में अब मानसून हल्का पड़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से आगामी 4-5 दिनों तक एक-दो स्थानों पर बारिश होगी। चम्बा जिला के चुराह क्षेत्र की चांजू पंचायत के कल्प्रेही गांव में थ्री फेस लाइन पर पक्का मकान बन गया। कोविड काल के दौरान अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर काम करने वाले कोविड फ्रंटलाइन वर्करों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार पहाड़ी राज्य हिमाचल की उदारता से सहायता करे। हिमाचल प्रदेश के डाईट सैंटरों में एनटीटी कोर्स करवाने के लिए केंद्र सरकार ने हामी भर दी है। डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा में कोविड के दौरान रखे गए आऊटसोर्स कर्मचारियों की शुक्रवार को अगले दिन लगने वाले रोस्टर प्लान से ड्यूटियां गायब कर दीं व मामला उठाते ही अगले दिन सुबह आऊटसोर्स कर्मचारियों की ड्यूटियों को बहाल कर दिया। प्रदेश के सरकारी हिंदी मीडियम स्कूलों को इंगलिश मीडियम करने की तैयारी शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की मनाली से लेह के लिए लग्जरी बस सेवा शनिवार को शुरू हो गई। शिमला में नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स का नया फार्मूला लागू कर दिया है। अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान युवाओं को पैसे देकर भर्ती करवाने के मामले में पुलिस ने राजस्थान से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
बर्फ पिघलने से चंद्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ा, किसानों की जमीनें जलमग्न
राज्य में अब मानसून हल्का पड़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से आगामी 4-5 दिनों तक एक-दो स्थानों पर बारिश होगी जबकि 7 जुलाई तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। उधर, लाहौल-स्पीति में पूरे महीने में मात्र 16.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे जिले में मौसम गर्म बना हुआ है। बर्फ पिघलने से चंद्रभागा नदी में 7-8 दिन से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
थ्री फेस लाइन पर बन गया पक्का मकान, बिजली बोर्ड को नहीं खबर
चम्बा जिला के चुराह क्षेत्र की चांजू पंचायत के कल्प्रेही गांव में थ्री फेस लाइन पर पक्का मकान बन गया। हाई वोल्टेज थ्री फेस लाइन को हटाने की बजाय मकान मालिक ने तारों को मकान के आर-पार कर दिया। तारों को मकान के आर-पार करने के लिए पीवीसी पाइप डाली गई। हैरानी इस बात की है कि बिजली बोर्ड के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई।
कोविड काल में रखे 1900 फ्रंटलाइन वर्कर्ज नौकरी से हटाए
कोविड काल के दौरान अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर काम करने वाले कोविड फ्रंटलाइन वर्करों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। राज्य में करीब 1900 कोविड फ्रंटलाइन वर्कर रखे गए थे। शनिवार को आईजीएमसी में कर्मचारियों ने खूब हंगामा किया। इस दौरान केएनएच और आईजीएमसी में लगाए कर्मचारी एकत्रित हुए और सरकार से उन्हें दोबारा से नौकरी पर रखने की मांग उठाई।
चंडीगढ़ में हिमाचल का 7.19 फीसदी शेयर, हर हाल में मिलना चाहिए : मुकेश अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार पहाड़ी राज्य हिमाचल की उदारता से सहायता करे। प्रदेश सरकार लगातार केंद्र के समक्ष अपने मुद्दे उठा रही है और राज्य का विकास करने के लिए लगातार काम कर रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के साथ मामले हल किए जा रहे हैं। हिमाचल का चंडीगढ़ में 7.19 फीसदी का हिस्सा है, जो हर हाल में मिलना चाहिए।
केंद्र सरकार ने भरी हामी, हिमाचल के डाईट सैंटरों में करवाया जाएगा NTT Course
हिमाचल प्रदेश के डाईट सैंटरों में एनटीटी कोर्स करवाने के लिए केंद्र सरकार ने हामी भर दी है। केंद्र ने प्रदेश को इसका प्रपोजल देने को कहा है। इसके बाद केंद्र की ओर से इस कोर्स को करवाने की मंजूरी दे दी जाएगी। ऐसे में अब जल्द ही प्रदेश के 12 डाईट सैंटरों में दो वर्ष का एनटीटी कोर्स करवाया जाएगा। यह कोर्स नैशनल काऊंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन के नियमों के तहत ही करवाया जाएगा ताकि भविष्य में होने वाली एनटीटी भर्ती में कोई दिक्कतें न आएं।
पहले रोस्टर से हटाई ड्यूटी, फिर वापस रखे आऊटसोर्स कर्मी
डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा में कोविड के दौरान रखे गए आऊटसोर्स कर्मचारियों की शुक्रवार को अगले दिन लगने वाले रोस्टर प्लान से ड्यूटियां गायब कर दीं व मामला उठाते ही अगले दिन सुबह आऊटसोर्स कर्मचारियों की ड्यूटियों को बहाल कर दिया। इसके पहले शुक्रवार को उन्हें ड्यूटी पर आने से मना किया गया और उनकी रजिस्टर पर ड्यूटी भी नहीं लगाई गई थी।
सरकारी स्कूलों को इंगलिश मीडियम करने की तैयारी शुरू, सरकार ने विभाग से मांगा ब्यौरा
प्रदेश के सरकारी हिंदी मीडियम स्कूलों को इंगलिश मीडियम करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए सरकार ने शिक्षा विभाग से मामले पर स्कूलों का ब्यौरा मांगा है। वर्तमान में कितने स्कूल इंगलिश और हिंदी मीडियम हैं, कितने स्कूलों में हिंदी और इंगलिश दोनों मीडियम में पढ़ाई करवाई जा रही है, सरकार ने विभाग से यह जानकारी मांगी है।
पर्यटन निगम की मनाली से लेह के लिए बस सेवा शुरू, जानिए क्या होगा किराया
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की लग्जरी बस शनिवार को देशी-विदेशी 27 पर्यटकों के साथ लेह रवाना हो गई। बस अटल टनल सहित दारचा, बारालाचा, सरचू, लाचुंगला, तंगलंगला व उपसी में रुकेगी। पर्यटक इन स्थलों को आते-जाते निहार सकेंगे। शनिवार को बस मनाली से सुबह 5 बजे रवाना हुई जोकि अटल टनल होते हुए बारालाचा व सरचू पार कर शाम को लेह पहुंचेगी।
MC Shimla ने 4 फीसदी बढ़ाया प्रॉपर्टी टैक्स
शिमला में नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स का नया फार्मूला लागू कर दिया है। विकास दर के हिसाब से अब शिमला शहर के लोगों पर टैक्स लगाया गया है। इसके तहत शहर की आम जनता को 4 फीसदी बढ़ा हुआ टैक्स देना होगा। शनिवार को नगर निगम की मासिक बैठक में पार्षदों के विरोध के बाद भी सदन ने 4 फीसदी टैक्स बढ़ौतरी के प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके तहत लोगों को इसी साल से 4 प्रतिशत बढ़ा हुआ टैक्स देना होगा।
अग्निवीर भर्ती करवाने के मामले में पुलिस ने राजस्थान से दबोचा दूसरा आरोपी
अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान युवाओं को पैसे देकर भर्ती करवाने के मामले में पुलिस ने राजस्थान से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। राजस्थान निवासी की यह गिरफ्तारी पहले पकड़े गए आरोपी से भर्ती को लेकर हुई चैटिंग के आधार पर की गई है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय धर्मशाला के सिंथैटिक ट्रैक में जून माह में हुई अग्निवीर भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान युवाओं को पैसे देकर नौकरी दिलाने का झांसा देने के आरोप में पुलिस ने पंजाब निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।