धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होंगे वर्ल्ड कप के 5 मैच, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का नशे के खिलाफ जंग-ए-ऐलान, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 06:35 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): धौलाधार की तलहटी में स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इस वर्ष अक्तूबर माह में क्रिकेट प्रेमियों को वन-डे वर्ल्ड कप का रोमांच देखने को मिलेगा। प्रदेश को नशे की दलदल से बाहर निकालने के लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने विधानसभा हलके से पहल की है, जिसके लिए ब्रिस्क वॉक का आयोजन किया गया। राज्य सरकार ने मंगलवार देर सायं प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 9 आईएएस और 9 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सस्ते राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को सरसों का तेल व रिफाइंड सस्ती दरों में उपलब्ध होगा। बिग इम्पैक्ट अवार्ड कार्यक्रम में देश-विदेश में नाम कमाने वाली हिमाचली हस्तियों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान लगातार ड्रोन के जरिए भारत में नशे की सप्लाई कर रहे हैं। प्रदेश के करीब 4300 करोड़ रुपए के कर एवं बैंक कर्ज घोटाले में फंसी इंडियन टैक्नोमैक कंपनी की पांवटा साहिब के जगतपुर स्थित कंपनी परिसर में चौथी बार नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई। नालागढ़ में एक व्यक्ति से 19 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। हमीरपुर शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत बजूरी में एक महिला की सैप्टिक टैंक में डूबने से मौत हो गई। वहीं उपमंडल भोरंज के मुंडखर कस्बे में 5 वर्ष की प्रवासी बच्ची की कार से टकरा कर घायल होने से मौत हो गई। पब्बर नदी में पटसारी के पास एक और युवक बह गया।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के 5 मैच
धौलाधार की तलहटी में स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इस वर्ष अक्तूबर माह में क्रिकेट प्रेमियों को वन-डे वर्ल्ड कप का रोमांच देखने को मिलेगा। क्रिकेट स्टेडियम में 8 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। धर्मशाला में भारत की टीम भी 22 अक्तूबर को न्यूजीलैंड की टीम के साथ मैच खेलेगी। एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैच खेले जाएंगे।
हरोली में नशे के खिलाफ निकाली रैली, राज्यपाल ने ब्रिस्क वॉक को दिखाई हरी झंडी
प्रदेश को नशे की दलदल से बाहर निकालने के लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने विधानसभा हलके से पहल की है, जिसके लिए ब्रिस्क वॉक का आयोजन किया गया। इसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने विशेष उपस्थिति देते हुए इस मुहिम को हरी झंडी दिखाई। मंगलवार को आयोजित इस महारैली में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने नशे के खिलाफ हरोली से कांगड़ तक आयोजित ब्रिस्क वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सरकार ने 9 IAS व 9 HAS अधिकारियों के किए तबादले
राज्य सरकार ने मंगलवार देर सायं प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 9 आईएएस और 9 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत स्टडी लीव से लौटे आईएएस अधिकारी रोहन चंद ठाकुर को एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा है, साथ ही मानसी सहाय ठाकुर को सरकार ने श्रम आयुक्त की जिम्मेदारी दी है।
डिपुओं में जुलाई माह में सस्ती दरों पर मिलेगा सरसों व रिफाइंड तेल
सस्ते राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को सरसों का तेल व रिफाइंड सस्ती दरों में उपलब्ध होगा। डिपुओं में अगले माह यानी जुलाई में सरसों का तेल 37 रुपए सस्ता मिलेगा। खाद्य आपूर्ति निगम के गोदामों में सरसों के सस्ते तेल की सप्लाई पहुंच गई है। वहीं डिपुओं में भी नए सरसों के तेल की सप्लाई पहुंचना शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री ने देश-विदेश में नाम कमाने वाली हिमाचली हस्तियाें को किया सम्मानित
बिग इम्पैक्ट अवार्ड कार्यक्रम में देश-विदेश में नाम कमाने वाली हिमाचली हस्तियों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने टैलीविजन जगत में सराहनीय कार्य करने पर अभिनेत्री रूबीना दिलैक के अलावा हिमाचली लोक संगीत में उल्लेखनीय योगदान के लिए गायक मोहन सिंह चौहान को इम्पैक्ट क्रिएटर प्राइड ऑफ हिमाचल अवार्ड से नवाजा।
25 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ कर 5 ग्राम बताने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान लगातार ड्रोन के जरिए भारत में नशे की सप्लाई कर रहे हैं। यहां तक कि दिल्ली में नाइजीरियन का भी संगठित गिरोह सिंथैटिक ड्रग चिट्टे की सप्लाई करने में बड़ी भूमिका अदा कर रहे हैं। आज नशे के खिलाफ शुरू किए गए बड़े अभियान के बाद कांगड़ में एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में सिंथैटिक ड्रग चिट्टे के खिलाफ जन अभियान शुरू किया जाएगा।
इंडियन टैक्नोमैक कंपनी की 22.75 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति नीलाम
प्रदेश के करीब 4300 करोड़ रुपए के कर एवं बैंक कर्ज घोटाले में फंसी इंडियन टैक्नोमैक कंपनी की पांवटा साहिब के जगतपुर स्थित कंपनी परिसर में चौथी बार नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई। इसका रिजर्व प्राइस 158 करोड़ रुपए रखा गया। इसमें से 22.75 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति उक्त प्रक्रिया में नीलाम हुई। शेष संपत्ति की नीलामी अगली प्रक्रिया में अमल में लाई जाएगी।
नालागढ़ के व्यक्ति साथ ऑनलाइन ठगी, शातिरों ने ऐसे लगाई 19 लाख की चपत
नालागढ़ में एक व्यक्ति से 19 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। शातिरों ने व्यक्ति से विदेश में रहने वाले भतीजे द्वारा एक नागरिक का मर्डर करने के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पीड़ित कुलदीप सिंह गांव कटीरडू माजरा तहसील नालागढ़ ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसका भतीजा सहजपाल सिंह पुत्र कुलजीत सिंह पिछले 4 वर्षों से जर्मनी में पढ़ाई करता है।
सैप्टिक टैंक में डूबने से महिला की मौत, मायका पक्ष ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप
हमीरपुर शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत बजूरी में मंगलवार दोपहर बाद एक महिला की सैप्टिक टैंक में डूबने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला घर पर काम कर रही थी कि दोपहर के समय सैप्टिक टैंक का ढक्कन टूट गया और महिला उसमें गिर गई। हालांकि परिजन उसे मेडिकल काॅलेज अस्पताल हमीरपुर लेकर आए। अस्पताल लाने से पहले ही महिला दम तोड़ चुकी थी।
भोरंज के मुंडखर में कार की टक्कर से 5 वर्षीय बच्ची की मौत
हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के मुंडखर कस्बे में 5 वर्ष की प्रवासी बच्ची की कार से टकरा कर घायल होने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविंदर कुमार निवासी ऊना अपनी गाड़ी से जा रहा था कि मुंडखर पुल के पास अचानक एक प्रवासी बच्ची उनकी गाड़ी से टकराकर घायल हो गई।
पब्बर नदी ने ली एक और जान, जुब्बल के मिहाना का युवक डूबा
बीते दिन हाटकोटी के पास पब्बर नदी में डूबे ठियोग के 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत को हुए अभी एक दिन हुआ था कि मंगलवार को दूसरे दिन पटसारी के पास पब्बर नदी में एक और युवक बह गया। पब्बर के तेज बहाव में बहा युवक गणेश तांटा (25) पुत्र कंवर सिंह तांटा निवासी मिहाना डाकघर दोची तहसील जुब्बल का रहने वाला बताया जाता है।