कर्मचारी चयन आयोग से लटकी परीक्षाएं लेगा लोक सेवा आयोग, एच.आर.टी.सी. कर्मियों को मिलेगा 3 फीसदी डी.ए., पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 07:07 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग करने के कारण लटकी पोस्ट कोड 965, 1003 और 1036 की परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द किया था, जिसकी पहले परीक्षा नहीं हो पाई थी। पेपर लीक से जुड़े इस मामले की विजीलैंस जांच कर रही थी। पोस्ट कोड की इन परीक्षाओं के लिए 1,49,680 युवाओं ने आवेदन किया था, जो फिर से बिना फीस दिए इस परीक्षा को दे सकेंगे। एच.आर.टी.सी. कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। निगम कर्मचारियों को 3 फीसदी डी.ए. जल्द जारी किया जाएगा। 3 फीसदी डी.ए. जारी करने के लिए एच.आर.टी.सी. की बी.ओ.डी. ने मुहर लगा दी है। सोमवार को शिमला के पीटरहॉफ में एच.आर.टी.सी. की बी.ओ.डी. की बैठक उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में हुई है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

एच.आर.टी.सी. कर्मियों को मिलेगा 3 फीसदी डी.ए.
एच.आर.टी.सी. कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। निगम कर्मचारियों को 3 फीसदी डी.ए. जल्द जारी किया जाएगा। 3 फीसदी डी.ए. जारी करने के लिए एच.आर.टी.सी. की बी.ओ.डी. ने मुहर लगा दी है। सोमवार को शिमला के पीटरहॉफ में एच.आर.टी.सी. की बी.ओ.डी. की बैठक उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में हुई है।

कर्मचारी चयन आयोग से लटकी पोस्ट कोड परीक्षाएं लेगा लोक सेवा आयोग
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग करने के कारण लटकी पोस्ट कोड 965, 1003 और 1036 की परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द किया था, जिसकी पहले परीक्षा नहीं हो पाई थी। पेपर लीक से जुड़े इस मामले की विजीलैंस जांच कर रही थी। पोस्ट कोड की इन परीक्षाओं के लिए 1,49,680 युवाओं ने आवेदन किया था, जो फिर से बिना फीस दिए इस परीक्षा को दे सकेंगे।

आर.के.एस. के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 8 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद नियमित करने के आदेश
श उच्च न्यायालय ने रोगी कल्याण समिति (आर.के.एस.) बिलासपुर में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को 8 वर्ष की सेवा पूरी करने के पश्चात नियमित करने के आदेश पारित कर दिए। न्यायाधीश संदीप शर्मा ने अनंत राम व अन्य 8 प्राॢथयों द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया। न्यायालय ने पाया कि प्रार्थीगण वर्ष 2002 से 2006 के बीच अनुबंध के आधार पर रोगी कल्याण समिति में लगाए गए थे, लेकिन उन्हें आज तक राज्य सरकार द्वारा बनाई नीति के तहत रैगुलर नहीं किया गया है।

केंद्र से मनरेगा के लिए मिले 152.42 करोड़ पंचायतों को किए आबंटित
पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे काम न केवल रफ्तार पकड़ेंगे अपितु मनरेगा मजदूरों को दिहाड़ी भी मिलेगी। केंद्र की ओर से जारी किए गए 152.42 करोड़ की धनराशि को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायतों को जारी कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने इस साल की पहली किस्त जारी कर दी है। 152.42 करोड़ रुपए में से सामग्री घटक के रूप में 135.31 करोड़, जबकि 17.10 करोड़ रुपए प्रशासनिक कंटीजैंसी के रूप में दिए गए है।

एच.आर.टी.सी. के 1500 बसों के बेड़े को इलैक्ट्रिक बसों में बदलेगी सरकार
एच.आर.टी.सी. के बेड़े में इलैक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ रही है। वहीं प्रदेश सरकार अब निगम की 1500 बसों के बेड़े को इलैक्ट्रिक बसों में बदलेगी। शुक्रवार को एच.आर.टी.सी. इलैक्ट्रिक बसों के बेड़े में 20 नई इलैक्ट्रिक बसें शामिल हुईं। इन बसों को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चौड़ा मैदान शिमला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बिपरजॉय का असर, प्रदेश में खूब हो रही बारिश
एक ओर जहां पूर्वांचल में गर्मी से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हंै, वहीं दूसरी ओर हिमाचल में जून माह में भी लोग ठंडक भरे मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। मौजूदा समय में हो रही बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण नहीं, अपितु चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से हो रही है। प्रदेश में 25 जून तक मौसम खराब रहेगा और इस दौरान यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री ने लिखा ग्राम पंचायत प्रधानों को पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम प्रधानों को गांव-गांव और घर-घर तक लोगों को योग दिवस के संदर्भ में जागरूक करने के लिए बकायदा एक पत्र लिखा है। बता दें कि 21 जून को देशभर में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है जिसको लेकर जन-जन की सक्रिय भागीदारी के लिए प्रधानमंत्री ने देश की जनता का आह्वान करते हुए कहा है कि सभी को मिलकर एक स्वस्थ और समृद्ध भारत का निर्माण करना है।

जापान में अत्याधुनिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी कृषि विश्वविद्यालय की शोधार्थी रोनिका
कृषि विश्वविद्यालय की पीएच.डी. शोधार्थी कुमारी रोनिका जापान में एक महीने तक प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। जापान जाने से पूर्व शोधार्थी रोनिका ने कुलपति प्रो. एच.के. चौधरी से भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। जैनेटिक्स और प्लांट ब्रीङ्क्षडग विभाग की शोधार्थी रोनिका किसाराजू चिबा जापान में एक प्रसिद्ध कजुसा डी.एन.ए. अनुसंधान संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।

नवजोत सिंह सिद्धू व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने की राजनीतिक विषयों पर मंत्रणा
पालमपुर में नवजोत सिंह सिद्धू व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के निवास स्थान पर उनसे मिलने पहुंचे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के प्रधान सलाहकार सूचना एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस के युवा नेता गोकुल बुटेल भी मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और नवजोत सिंह सिद्धू ने उनके निवास स्थान पर राजनीतिक विषय को लेकर भी गुफ्तगू की।

अब होटल मैनेजमैंट में भी ली जाएगी नैट परीक्षा
अब होटल मैनेजमैंट में भी नैट की परीक्षा ली जाएगी। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया। यू.जी.सी. नैट विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में एक नए विषय के रूप में हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमैंट के पाठ्यक्रम पर चर्चा करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से बैठक हुई।

पौंग झील में डूबे दोनों युवाओं के निकाले शव
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत बाथू की लड़ी के पास पौंग झील में रविवार को डूबे दोनों युवकों के शव सोमवार को निकाल लिए गए। एन.डी.आर.एफ . की टीम ने रजत व सुमित कुमार निवासी दौलतपुर (ऊना) के शव बाहर निकाले। प्रशासन व पुलिस की देख-रेख में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एन.डी.आर.एफ . की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को ढूंढ निकाला। पौंग झील किनारे लोगों का काफी हजूम उमड़ा हुआ था। प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में सर्च अभियान चला हुआ था।

मनोहर हत्याकांड पर चंद्र कुमार का बयान सरकार की असंवेदनशीलता : डा. सहजल
परवाणू में सोमवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल ने पत्रकार वार्ता कर वर्तमान सरकार पर लोगों से झूठे वायदे कर सत्ता में आने के आरोप लगाए। परवाणू के एक निजी होटल में आयोजित बैठक में डा. राजीव सहजल ने वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। सहजल ने कहा कि सरकार ने 10 गारंटियों को पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद जारी करने का वायदा किया था, परन्तु अब तक कितनी ही कैबिनेट बैठकें हो चुकी हैं मगर एक भी वायदा पूरा करने में कांग्रेस सरकार सफल नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News