VIP नंबर HP 99-9999 फिर सुर्खियों में, मनोहर हत्याकांड को लेकर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 06:35 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिमला सहित प्रदेश के कई इलाकों में रविवार शाम को मेघ बरसे। हिमाचल में परिवहन विभाग के फैंसी नंबर पोर्टल शुरू होने के बाद शिमला के कोटखाई में नंबर एचपी 99-9999 एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। भांदल क्षेत्र में युवक मनोहर की हत्या मामले में नामजद आरोपी के कब्जे से वन विभाग ने सरकारी भूमि छुड़ाई है। वहीं इस हत्याकांड को लेकर जहां नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पर हमला बोला है तो वहीं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष द्वारा की जा रही राजनीति पर कड़ा प्रहार किया है। बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी भर्ती से बाहर करने की मांग को लेकर रविवार को जेबीटी और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस थाना ज्वाली के अधीन पौंग झील के बीच स्थित बाथू की लड़ी में 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई है। कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के तहत तीर्थन घाटी में ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क के प्रवेश द्वार चूली छो के पास एक महिला सैलानी के तीर्थन नदी में बह गई है। मैक्लोडगंज के भागसूनाग वाटरफाल में फंसे पर्यटकों को रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने रैस्क्यू किया। बद्दी में एक व्यापारी के साथ जीएसटी रिटर्न भरने के नाम पर करीब 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

शिमला सहित कई इलाकों में बरसे मेघ, सोमवार को बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवाएं चलने का अलर्ट
शिमला सहित प्रदेश के कई इलाकों में रविवार शाम को मेघ बरसे। बिपरजॉय ने भी हिमाचल की ओर रुख कर दिया है और इसका असर 2 दिन हिमाचल में देखने को मिलेगा। यही कारण है कि मौसम विभाग द्वारा सोमवार को भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का यैलो अलर्ट रहेगा। मंगलवार और बुधवार को कोई अलर्ट नहीं है जबकि 19 और 22 जून को यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 

VIP नंबर HP 99-9999 फिर सुर्खियों में आया, जानिए इस बार कितने की लगी बोली
हिमाचल में परिवहन विभाग के फैंसी नंबर पोर्टल शुरू होने के बाद एक बार फिर से वाहनों के नंबरों के लिए लाखों में बोली लगना शुरू हो गई है। शिमला के कोटखाई में नंबर एचपी 99-9999 एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस नंबर को लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल खुलते ही फिर लाखों में बोली लगी है। 

मनोहर हत्याकांड में नामजद आरोपी से 25 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा छुड़ाया
भांदल क्षेत्र में युवक मनोहर की हत्या मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ सरकारी भूमि कब्जा करने की शिकायत के बाद वन विभाग ने जांच की तथा निशानदेही करवाई। पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने एसडीएम सलूणी को निर्देश दिए कि आरोपी की भूमि की निशानदेही तुरंत करें। इसके बाद तहसीलदार सलूणी विनोद कुमार, डीएफओ वन्य प्राणी चम्बा अमित शर्मा, डीएफओ सलूणी सुशील गुलेरिया, वन परिक्षेत्र अधिकारी वन प्राणी भांदल नरेंद्र कुमार, ग्रामीण राजस्व अधिकारी भांदल संघर्ष पठानिया, भांदल सर्कल कानूनगो जितेंद्र शर्मा व वन रक्षकों ने संयुक्त रूप से निशानदेही की।

चम्बा हत्याकांड को लेकर जयराम ने सरकार पर फिर बोला हमला
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चम्बा मनोहर हत्याकांड पर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी को दूसरे के सिर पर न डाले। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राज्य में कानून व्यवस्था चिंता का विषय बना हुआ है। चम्बा में आरोपी के मकान को बचाना सरकार व प्रशासन का दायित्व था लेकिन वह इसका ठीकरा विपक्ष पर फोड़कर अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रही है। 

ऊना और चम्बा मामले में हो रही कड़ी कार्रवाई, भाजपा कर रही राजनीति
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चम्बा जिला में युवक की हत्या मामले पर विपक्ष द्वारा की जा रही राजनीति पर कड़ा प्रहार किया है। रविवार को जारी बयान में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला चम्बा के इस जघन्य मनोहर हत्या मामले में भाजपा अपनी खिसकी हुई सियासी जमीन तलाशने के लिए विफल विसात बिछाने का प्रयास कर रही है।

जेबीटी और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी भर्ती से बाहर करने की उठाई मांग
बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी भर्ती से बाहर करने की मांग को लेकर रविवार को जेबीटी और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने नाज से जिलाधीश कार्यालय तक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना दिया। प्रशिक्षुओं का आरोप है कि हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद सरकार जेबीटी भर्ती में बीएड धारकों को शामिल कर रही है। 

बाथू की लड़ी में दर्दनाक हादसा, पौंग झील में नहाने उतरे ऊना के 2 युवक डूबे
पुलिस थाना ज्वाली के अधीन पौंग झील के बीच स्थित बाथू की लड़ी में 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई है। मृतकों की पहचान रजत (23) पुत्र अशोक कुमार व अमित कुमार (26) पुत्र जुगल किशोर निवासी दौलतपुर चौक (ऊना) के रूप में हुई है। रजत लोक निर्माण विभाग में कार्यरत था जबकि अमित कुमार आर्मी में था। दोनों ही युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ पांडवों द्वारा निर्मित बाथू की लड़ी को देखने के लिए मोटरसाइकिलों पर आए थे। 

बंजार घाटी की तीर्थन नदी में बही महिला पर्यटक, पुलिस तलाश में जुटी
कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के तहत तीर्थन घाटी में ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क के प्रवेश द्वार चूली छो के पास एक महिला सैलानी के तीर्थन नदी में बह जाने की सूचना मिली है। प्रवेश द्वार पर तैनात वन विभाग के कर्मियों के अनुसार उन्होंने एक पर्यटक जोड़े को बिना लोकल गाइड के इस झरने के पास देखा था। दोपहर करीब 1 बजे महिला के नदी में बह जाने की सूचना मिली, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने नदी में महिला की तलाश शुरू की।

भागसूनाग वाटरफाल के पास पर्यटकों सहित फंसे 14 लोग, एसडीआरएफ ने किया रैस्क्यू
मैक्लोडगंज के भागसूनाग वाटरफाल में फंसे पर्यटकों को रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने रैस्क्यू किया। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद हुई बारिश से भागसूनाग वाटरफाल का जलस्तर एकाएक बढ़ गया था तथा उससे पर्यटक नाले में फंस गए थे। इसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों व मौके पर मौजूद अन्य पर्यटकों की मदद से उन्हें रैस्क्यू किया। 

जीएसटी रिटर्न भरने के नाम पर बद्दी के व्यापारी से साढ़े 35 लाख की धोखाधड़ी
बद्दी में एक व्यापारी के साथ जीएसटी रिटर्न भरने के नाम पर करीब 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देव कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि प्रवीण कुमार उसकी जीएसटी की रिटर्न फाइल करवाता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News