मनोहर हत्याकांड को लेकर प्रदेशभर में BJP का प्रदर्शन, जम्मू के डोडा जिले में अलर्ट जारी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 11:51 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): चम्बा जिला में मनोहर हत्याकांड को भाजपा ने शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किए व डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजे।  वहीं मनोहर हत्याकांड के आरोपियों के आतंकी कनैक्शन के आरोपों के बाद जिला चम्बा के साथ जम्मू से सटे डोडा जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से चम्बा जिले के भांदल गांव में हुए मनोहर हत्याकांड के आरोपियों के मकान जलाए गए हैं। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब पूर्व मुख्यमंत्री को किसी मृतक के घर शोक प्रकट करने से रोका गया है। पुलिस ने मनोहर हत्याकांड के आरोपियों के बैंक खातों को खंगलना शुरू कर दिया है, वहीं पासपोर्ट व अन्य दस्तावेजों की भी जांच चल रही है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध क्रिकेटर नवजोत सिंह व उनकी पत्नी डाॅ. नवजोत कौर सिद्धू आजकल पंजाब की तपिश से दूर पालमपुर की ठंडी वादियों में घूम रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शिमला और कुल्लू जिले में बीते दिनों हुई जेबीटी की बैचवाइज भर्ती पर लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में 19 जून को मंत्रिमंडल की बैठक होगी। जिला मंडी के उपमंडल करसोग में एक मकान में आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। उत्तराखंड घूमने गए हिमाचल के 5 युवकों की कार उत्तराखंड की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

मनोहर हत्याकांड के आरोपियों के आतंकी कनैक्शन के आरोप के बाद जम्मू के डोडा जिले में अलर्ट जारी
मनोहर हत्याकांड के आरोपियों के आतंकी कनैक्शन के आरोपों के बाद जिला चम्बा के साथ जम्मू से सटे डोडा जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसएसपी डोडा ने भद्रवाह व बंदोह के थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। डोडा के ये दोनों सब डिस्ट्रिक चम्बा के सलूणी व चुराह क्षेत्र के साथ लगते हैं, ऐसे में यहां चौकसी बढ़ाई गई है। 

मनोहर हत्याकांड को लेकर BJP ने किए प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में उठाईं ये 4 मांगें
चम्बा जिले के भांदल गांव में मनोहर हत्याकांड को लेकर भाजपा ने शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों में डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजे। शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें पार्टी नेता संजय सूद, रवि मेहता व अजय श्याम प्रमुख रूप से शामिल थे। भाजपा ने राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में 4 मांगें प्रमुखता से रखीं।

मनोहर हत्याकांड को लेकर CM सुखविंदर सिंह ने BJP पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से चम्बा जिले के भांदल गांव में हुए मनोहर हत्याकांड के आरोपियों के मकान जलाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह देश में पहला मामला है, जहां आरोपी जेल में है पर विपक्षी भाजपा प्रदर्शन कर रही है। सुखविंदर सिंह यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। 

प्रदेश के इतिहास में पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री को मृतक के परिजनों से मिलने से रोका गया
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब पूर्व मुख्यमंत्री को किसी मृतक के घर शोक प्रकट करने से रोका गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि ऐसी असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार सरकार प्रदेश में पहली बार आई है। 

पुलिस ने खंगाले मनोहर हत्याकांड के आरोपियों के बैंक खाते
पुलिस ने मनोहर हत्याकांड के आरोपियों के बैंक खातों को खंगलना शुरू कर दिया है, वहीं पासपोर्ट व अन्य दस्तावेजों की भी जांच चल रही है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी परिवार के विभिन्न सदस्यों के बैंक खातों व एफडी में कुल 10 लाख रुपए पाए गए। जांच अब भी जारी है। एफडी की भी जांच की जाएगी। इसके अलावा पासपोर्ट को लेकर कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। 

पंजाब की तपिश से दूर पालमपुर की ठंडी वादियों में घूमने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध क्रिकेटर नवजोत सिंह व उनकी पत्नी डाॅ. नवजोत कौर सिद्धू आजकल पंजाब की तपिश से दूर पालमपुर की ठंडी वादियों में घूम रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने होटल की बालकनी से धौलाधार की पहाड़ी को देखने का आनंद लिया। इसकी बाकायदा सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम में वीडियो भी शेयर की है। सिद्धू ने अपनी पत्नी के साथ यहां चाय बागानों में और जन्मदिन मनाने के भी कुछ फोटो शेयर किए हैं।

शिमला व कुल्लू में JBT भर्ती पर आरोपों को लेकर प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने उठाया ये बड़ा कदम
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शिमला और कुल्लू जिले में बीते दिनों हुई जेबीटी की बैचवाइज भर्ती पर लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। उक्त दोनों जिलों में हुई इस भर्ती में अपात्र उम्मीदवारों के चयन का आरोप लगाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस मामले में चर्चा हो रही है। इसी के चलते प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है।

19 जून को होगी मंत्रिमंडल की बैठक, एनटीटी व पैरा वर्कर भर्ती पर फैसला संभव
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में 19 जून को मंत्रिमंडल की बैठक होगी। जानकारी के अनुसार बैठक में शिक्षा विभाग में एनटीटी व जल शक्ति विभाग में पैरा वर्करों की भर्ती से संबंधित निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने और मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं पर भी मुहर लग सकती है।

उत्तराखंड घूमने गए सुलह के 5 युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौके पर मौत
सुलह क्षेत्र के गांव जस्सूं सालन से उत्तराखंड घूमने गए 5 युवकों की कार उत्तराखंड की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में जहां 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सुलह क्षेत्र के 5 युवक अपनी कार में उत्तराखंड से वापस घर आ रहे थे तो उत्तराखंड के विकासनगर में कार व ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

दोस्तों के साथ बनेर खड्ड में नहाने उतरा छात्र, अचानक हो गया ये दर्दनाक हादसा
अभी गत दिवस एक मां-बेटे की जान लेने के बाद एक बार फिर से एक 16 वर्षीय किशोर की बनेर खड्ड ने जान ले ली। रानीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राइस (16) पुत्र पंकज निवासी रानीताल कांगड़ा में एक निजी स्कूल में जमा एक का मेधावी छात्र था। वह अपने 4 साथियों के साथ लंज रोड पर रसूल चौक के पास बनेर खड्ड में नहाने के लिए चला गया। प्राइस पानी में नहाने उतरा ही था कि अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

करसोग में आग की भेंट चढ़ा 10 कमरों का मकान
जिला मंडी के उपमंडल करसोग में एक मकान में आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पंचायत तुमन के गांव खरौआ में 10 कमरों के एक स्लेटपोश मकान में अचानक आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही देर में करीब 35 लाख की संपत्ति को जलाकर राख कर दिया। ये मकान 2 भाइयों गोविंद राम व संजय कुमार पुत्र किशन चंद का बताया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News