बिपरजॉय काे लेकर हिमाचल में अलर्ट, चम्बा में युवक हत्या मामले को लेकर गुस्साई भीड़ ने जलाए आरोपी के मकान, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 07:12 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): गुजरात से हिमाचल की ओर बढ़ रहे बिपरजॉय को लेकर प्रदेश में भी सतर्कता बढ़ा दी है। चम्बा जिले की भांदल पंचायत में युवक की निर्मम हत्या मामले को लेकर गुस्साई भीड़ ने आरोपी के 2 मकानों को आग के हवाले कर दिया। वहीं युवक की हत्या मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एनआईए) से जांच करवाए जाने की मांग की है। उधर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि युवक की हत्या मामले को लेकर राज्य सरकार एनआईए व सीबीआई से जांच करवाने के विकल्प पर खुले मन से विचार करने के लिए तैयार है। मामले के लेकर सीएम ने सभी जिलों के डीसी व एसपी से वर्चुअल बैठक करी निर्देश जारी किए हैं। सदर थाना धर्मशाला की टीम ने देह व्यापार के आरोप में मुख्य आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है, साथ ही 2 युवतियों को रैस्क्यू किया है। हिमाचल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। भगवान शिव और शिवलिंग के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में आक्रोशित शिव भक्तों ने वीरवार को मैहतपुर में प्रदर्शन किया और आरोपी चिकित्सक का पुतला फूंका।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
गुजरात से हिमाचल की ओर बढ़ रहा बिपरजॉय
गुजरात से हिमाचल की ओर बढ़ रहे बिपरजॉय को लेकर प्रदेश में भी सतर्कता बढ़ा दी है। हिमाचल में 19 जून तक मौसम खराब रहेगा और आंधी-तूफान सहित ओलावृष्टि व गर्जना का यैलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 18-19 जून को बिपरजॉय हिमाचल पहुंचेगा, जिससे तेज हवाएं चलेंगी और हिमाचल में भी इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा।
युवक की हत्या मामले को लेकर गुस्साई भीड़ ने जलाए आरोपी के मकान
चम्बा जिले की भांदल पंचायत में युवक की निर्मम हत्या मामले को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। गुस्साई भीड़ ने वीरवार को उग्र रूप ले लिया और हत्या मामले में संलिप्त आरोपी के मकानों को आग लगा दी, वहीं एसडीएम व एसडीपीओ सलूणी के वाहनों पर पथराव किया। इससे वाहनों के शीशे टूट गए हैं और काफी नुक्सान हुआ है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ने चम्बा में युवक हत्याकांड की NIA से जांच करवाने की उठाई मांग
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चम्बा जिले के अंतर्गत आने वाले सलूणी से लगते भांदल गांव में युवक की बर्बरतापूर्ण तरीके से की गई हत्या के मामले की राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एनआईए) से जांच करवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपी से उस समय भी पूछताछ की गई थी, जब वर्ष 1998 में शतरुंडी में आतंकवादियों की तरफ से 35 लोगों की जांच की गई थी तथा 7 को वे साथ जिंदा ले गए थे।
एनआईए व सीबीआई जांच के विकल्प पर विचार को सरकार तैयार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा है कि चम्बा में युवक की हत्या के मामले को लेकर राज्य सरकार एनआईए व सीबीआई से जांच करवाने के विकल्प पर खुले मन से विचार करने के लिए तैयार है। सुखविंदर सिंह यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरोपी सलाखों के पीछे है, ऐसे में घर को जलाना और विपक्षी भाजपा का इस पर राजनीति करना सही नहीं है।
युवक हत्या मामले को लेकर सीएम की डीसी व एसपी के साथ वर्चुअल बैठक
चम्बा जिले सलूणी में हुई युवक की हत्या मामले को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाधीश और एसपी से बैठक कर अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने प्रदेश के सभी बॉर्डर एरिया जहां पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं वहां पर रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी तरह के सांप्रदायिक हिंसा न फैले।
श्रद्धालुओं ने कमरुनाग झील में अर्पित किए सोना-चांदी व नकदी
मंडी जनपद के बड़ा देव कमरुनाग का ऐतिहासिक सरानाहुली मेला श्रद्धा और उल्लास के साथ शांतिपूर्वक मनाया गया। देव कमरुनाग के दरबार में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। हालांकि वीरवार सुबह बारिश की बौछारों ने श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत खड़ी की लेकिन कुछ समय के बाद मौसम सुहावना हो गया।
राजीव शुक्ला ने जिलाध्यक्षों को 20 जुलाई तक बूथ कमेटियां गठित करने के दिए निर्देश
हिमाचल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में वीरवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने सभी जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिलाध्यक्षों को 20 जुलाई तक सभी बूथ कमेटियों का गठन करने के निर्देश दिए, साथ ही बूथ कमेटियों की पूरी सूची प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को भेजने को कहा।
देह व्यापार करवाती अमृतसर की महिला गिरफ्तार, 2 युवतियां रैस्क्यू
सदर थाना धर्मशाला की टीम ने देह व्यापार के आरोप में मुख्य आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है, साथ ही 2 युवतियों को रैस्क्यू किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार देर रात धर्मशाला के समीपवर्ती सुधेड़ स्थित एक निजी होटल में जाल बिछाकर की है। सैक्स रैकेट चलाने वाली आरोपी महिला की पहचान सीता देवी (38) निवासी कीर्तनगढ़ तहसील वेरका-5 अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है।
शिव भक्तों ने मैहतपुर में प्रदर्शन कर फूंका आरोपी चिकित्सक का पुतला
भगवान शिव और शिवलिंग के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में आक्रोशित शिव भक्तों ने वीरवार को मैहतपुर में प्रदर्शन किया और आरोपी चिकित्सक का पुतला फूंका। इस दौरान आरोपी मैहतपुर बसदेहड़ा में निजी अस्पताल संचालक चिकित्सक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने एक बार फिर से निजी अस्पताल के बाहर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और हनुमान चालीसा का गुणगान किया।
ऊना में ईंधन की आड़ में लकड़ी की अवैध तस्करी करते 14 वाहन पकड़े
गगरेट पुलिस ने शिवबाड़ी के समीप ईंधन की आड़ में लकड़ी को अवैध रूप से पंजाब ले जाते 14 वाहनों को पकड़ा है। पुलिस विभाग ने लकड़ी तस्करों के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी व वन विभाग की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लकड़ी से भरे 14 वाहनों को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार गगरेट प्रभारी अशोक चौधरी ने शिवबाड़ी में नाका लगाकर 14 लकड़ी से भरी गाड़ियों को जांच के लिए रोका।