चम्बा में सरकार व प्रशासन के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे, जेपी नड्डा आज कुल्लू में करेंगे जनसभा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 06:38 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत धन्यारा में मंगलवार देर शाम को बादल फटने से 2 गाड़ियां बह गई हैं, जबकि एक गाय की मौत हो गई। जिला चम्बा के सलूणी क्षेत्र की भांदल पंचायत में युवक की हत्या को लेकर हिंदूवादी संगठन उग्र हो गए हैं। मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों ने बचत भवन के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुल्लू के रथ मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश उच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट किया कि दिहाड़ीदार महिला को भी नियमित कर्मचारी की तरह मातृत्व अवकाश लेने का हक है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि शिक्षा पद्धति में सुधार और बच्चों को आधुनिक माध्यमों से शिक्षा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत प्राथमिक विद्यालयों के 17000 से अधिक शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राज्यों को कर्जों में डूबने नहीं दिया जा सकता इसलिए वित्तीय अनुशासन का पालन करना जरूरी है। उद्योग, आयुष एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहयोग देने की बजाए हिमाचल प्रदेश का विरोध कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लाए जा रहे श्वेत पत्र से भाजपा डरने वाली नहीं है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि युवक की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

मंडी के धन्यारा में बादल फटने से 2 गाड़ियां बहीं, एक गाय की मौत
मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत धन्यारा में मंगलवार देर शाम को बादल फटने से 2 गाड़ियां बह गई हैं, जबकि एक गाय की मौत हो गई। इसके अलावा सड़क किनारे खड़ी 3 रेहड़ियां भी बह गईं। तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश ने बताया कि धन्यारा पंचायत के करला-बरठा गांव के मेहर चंद की गऊशाला इस घटना में बह गई है, जबकि एक गाय की मौत हो गई और 2 बच गई हैं।

युवक की हत्या मामले को लेकर चम्बा में सरकार व प्रशासन मुर्दाबाद के लगे नारे
जिला चम्बा के सलूणी क्षेत्र की भांदल पंचायत में युवक की हत्या को लेकर हिंदूवादी संगठन उग्र हो गए हैं। मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों ने बचत भवन के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, एबीवीपी आदि संगठन शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, वहीं डीसी, एसपी मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। यही नहीं, कार्यकर्ताओं ने चुराह के पूर्व विधायक हंसराज को भी नहीं बख्शा और उनके खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी।

अपनी बुआ के घर शास्त्रीनगर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार शाम को कुल्लू पहुंच गए। वे शास्त्रीनगर में अपनी बुआ के घर पहुंचे और अपनी बुजुर्ग बुआ से आशीर्वाद लिया। बुधवार को नड्डा कुल्लू के रथ मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में मंडी संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता आएंगे तथा 2024 के आम चुनावों को लेकर भी नड्डा शंखनाद करेंगे।

दिहाड़ीदार महिला को भी नियमित कर्मचारी की तरह मातृत्व अवकाश लेने का हक
प्रदेश उच्च न्यायालय ने यह स्पष्ट किया कि दिहाड़ीदार महिला को भी नियमित कर्मचारी की तरह मातृत्व अवकाश लेने का हक है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने राज्य सरकार की याचिका को खारिज करते हुए तत्कालीन प्रशासनिक प्राधिकरण के फैसले पर अपनी मोहर लगा दी। कोर्ट ने कहा कि मां बनना एक महिला के जीवन की सबसे स्वाभाविक घटना है।

ओबीसी का हितैषी बताने वाले विपक्षी दल ही उनके अधिकारों का कर रहे हनन
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की एक रिपोर्ट हमारे समक्ष आई है, जिसमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय का खुलासा किया है। पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान और पंजाब में हमारे ओबीसी भाइयों के लिए दिए गए संवैधानिक अधिकार रिजर्वेशन का खुलेआम हनन किया जा रहा है और ओबीसी को उनके जायज अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है।

प्राथमिक विद्यालयों के 17000 शिक्षकों को टैबलेट प्रदान करेगी सरकार
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा पद्धति में सुधार और बच्चों को आधुनिक माध्यमों से शिक्षा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत प्राथमिक विद्यालयों के 17000 से अधिक शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सरकारी शिक्षण संस्थानों के मेधावी विद्यार्थियों को और अधिक प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।

राज्यों को कर्ज में नहीं डुबो सकते, इसलिए वित्तीय अनुशासन जरूरी
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राज्यों को कर्जों में डूबने नहीं दिया जा सकता इसलिए वित्तीय अनुशासन का पालन करना जरूरी है। इसी कारण एफआरबीएम एक्ट के तहत राज्यों के कर्ज लेने की सीमा को तय किया गया है। अनुराग ठाकुर यहां रोजगार मेले में भाग लेने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।

अनुराग सहयोग देने की बजाय हिमाचल का कर रहे विरोध
उद्योग, आयुष एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहयोग देने की बजाए हिमाचल प्रदेश का विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने कर्ज लेने की सीमा में 5000 करोड़ रुपए घटाकर प्रदेश के हितों से खिलवाड़ किया है। इसी तरह केंद्रीय योजनाओं पर 3 वर्ष में 3000 करोड़ रुपए की लिमिट तय की गई है। हर्षवर्धन चौहान यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बात कर रहे थे।

कांग्रेस के श्वेत पत्र से डरने वाली नहीं भाजपा
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लाए जा रहे श्वेत पत्र से भाजपा डरने वाली नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को परामर्श दिया कि वे झूठ बोलने से बाज आएं। पालमपुर में पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए जयराम ने कहा कि केंद्र द्वारा हिमाचल के लिए कोई भी पैसा नहीं रोका गया है तथा जो ग्रांट हिमाचल के हिस्से के अनुसार जारी होती थी उसे बदस्तूर जारी रखा गया है।

युवक की हत्या मामले में अब तक 3 लोग गिरफ्तार, एसआईटी कर रही जांच
एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि युवक की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि 9 जून को मनोहर का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने फोरैंसिक की टीम को मौके पर बुलाया और जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद आईपीसी 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली थी। इसके बाद शबीर को गिरफ्तार किया गया। वहीं 2 नाबालिग को हिरासत में लिया था।

धर्मशाला के पुलिस मैदान में 15 जून से शुरू होगा कांगड़ा वैली कार्निवल
धर्मशाला में 15 जून से कांगड़ा वैली कार्निवल का भव्य आगाज होगा। धर्मशाला के पुलिस मैदान में होने वाला यह आयोजन 15 से 29 जून तक चलेगा। कार्निवल में थीम आधारित सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जांएगी। डीसी कार्यालय में कांगड़ा वैली कार्निवल की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक धर्मशाला सुधीर शर्मा ने यह जानकारी दी।

रामपुर के बजीर-बावड़ी पुल से सतलुज नदी में कूदा व्यक्ति
शिमला जिले के उपमंडल रामपुर के बजीर-बावड़ी पुल से सतलुज नदी में एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही होमगार्ड व पुलिस के जवानों ने घटनास्थल पर जाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। अब पुलिस ने व्यक्ति को खोजने के लिए सुंदरनगर से गोताखोर की टीम को बुला लिया है। पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति की पहचान भगत राम (58) निवासी गांव कापटी, डाकघर धारगौरा, तहसील रामपुर बुशहर, जिला शिमला के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News