धर्मशाला में दिखा IPL का रोमांच, शिक्षा विभाग में खुला नौकरियों का पिटारा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 06:39 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आखिरकार 10 वर्षों के बाद आईपीएल का सूखा खत्म हो गया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी और अन्य श्रेणियों के 5291 रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच की टिकटें ब्लैक में बेचते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिमाचल प्रदेश में बनी 11 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के बाद अब एचआरटीसी कर्मचारियोंं को पुरानी पैंशन बहाल कर दी गई है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मंडी जिले के साथ भेदभाव के आरोप लगाए हैं। कांगड़ा जिला की न्यूगल नदी के किनारे कूड़ा डालने पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर का कार्यालय टाऊन हाल से सब्जी मंडी शिफ्ट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस चौकी धीरा के अंतर्गत आने वाले गांव पनापर में बंदूक की सफाई करते समय अचानक गोली चलने से व्यक्ति की मौत हो गई।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
10 वर्षों के उपरांत धर्मशाला में दिखा IPL का रोमांच, मैच शुरू होने के बाद भी पहुुंचते रहे दर्शक
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आखिरकार 10 वर्षों के बाद आईपीएल का सूखा खत्म हो गया। विश्व के खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में धौलाधार की बर्फ से लकदक पहाड़ियों को निहारते हुए क्रिकेट का हाई वोल्टेज मजा लेने का सपना भी क्रिकेट प्रेमियों का साकार हो गया। आईपीएल टी-20 के क्रेज के साथ धर्मशाला पहुंच रहे क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह इतना था कि स्टेडियम में मैच भी शुरू हो गया लेकिन दर्शकों का आना नहीं रुका।
शिक्षा विभाग में खुला नौकरियों का पिटारा, 5291 पद भरने को मंजूरी
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी और अन्य श्रेणियों के 5291 रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया। इन पदों में टीजीटी (आर्ट्स) के 1070 पद, नॉन मेडिकल के 776 टीजीटी, 430 टीजीटी (मेडिकल), 494 शास्त्री और जेबीटी शिक्षकों के 2521 पद शामिल हैं।
धर्मशाला में IPL Match की टिकटें ब्लैक में बेचते 4 गिरफ्तार
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच की टिकटें ब्लैक में बेचते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामला उस समय सामने आया जब आईपीएल मैच के लिए ड्यूटी पर मौजूद राज्य गुप्तचर इकाई धर्मशाला में कार्यरत मुख्य आरक्षी संजीव को सूचना मिली कि एचपीसीए स्टेडियम के टिकट काऊंटर के साथ लॉन्ड्री के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा क्रिकेट मैच की टिकटों की अवैध रूप से खरीद-फरोख्त की जा रही है।
हिमाचल में बनी 11 दवाओं के सैंपल हुए फेल, CDSCO ने जारी किया ड्रग अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बनी 11 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने मई माह का अलर्ट जारी किया है। देश में कुल 35 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, जिसमें 30 फीसदी दवाओं का उत्पादन हिमाचल में हुआ है। सीडीएससीओ ने देशभर में कुल 895 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेज थे, जिसमें से 859 दवाएं गुणवत्ता के मानकों पर खरी उतरी हैं।
HRTC में ओल्ड पैंशन लागू, कर्मचारियोंं का नहीं कटेगा NPS शेयर
प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के बाद अब एचआरटीसी कर्मचारियोंं को पुरानी पैंशन बहाल कर दी गई है। इस संबंध में एचआरटीसी प्रबंधन ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक एचआरटीसी कर्मचारियों से 60 दिनों के अंदर उनकी राय मांगी गई है। यानि 60 दिनों के अंदर कर्मचारियों को अपना ऑप्शन बताना होगा कि वह एनपीएस चुनना चाहते हैं या फिर पुरानी पैंशन।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार खिलाफ खोला मोर्चा
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मंडी जिले के साथ भेदभाव के आरोप लगाए हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र के 2 दिवसीय दौरे पर बुधवार को शिल्हीबागी व बागाचनोगी में भाजपा कार्यकर्ताओं से बैठक में उन्होंने कहा कि आज खासकर मेरे विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी हो रही है।
न्यूगल नदी किनारे कूड़ा डालने पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
कांगड़ा जिला की न्यूगल नदी के किनारे कूड़ा डालने पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। अदालत ने मुख्य सचिव समेत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, डीसी कांगड़ा, नगर निगम पालमपुर और एसडीएम पालमपुर को नोटिस जारी कर जवाबतलब किया है। अदालत ने मामले की सुनवाई 31 मई को निर्धारित की गई है। एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है।
MC Shimla : नहीं सुलझा विवाद, मेयर के ऑफिस में बैठी रहीं डिप्टी मेयर
नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर का कार्यालय टाऊन हाल से सब्जी मंडी शिफ्ट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शपथ ग्रहण के 3 दिन बाद भी डिप्टी मेयर उमा कौशल का ऑफिस वापस टाऊन हाल में शिफ्ट करने को लेकर आदेश जारी नहीं हो पाए हैं। बुधवार को भी आदेश नहीं आने से शहर में चर्चाओं का माहौल और गर्मा गया है।
बंदूक की सफाई कर रहा था व्यक्ति, अचानक हो गया ये दर्दनाक हादसा
पुलिस चौकी धीरा के अंतर्गत आने वाले गांव पनापर में बंदूक की सफाई करते समय अचानक गोली चलने से सुनील कुमार (52) पुत्र प्रीतम चंद की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुनील कुमार जब अपनी 12 बोर की लाइसैंसी बंदूक की सफाई कर रहा था तो अचानक बंदूक से गोली चलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
खेतों में मक्की की बिजाई करते बैल ने मारी टक्कर, खाई में गिरने से महिला की मौत
चम्बा जिले के साहो क्षेत्र की प्रौथा पंचायत में खेतों में मक्की की बिजाई करते समय बैल द्वारा टक्कर मारने से महिला खाई में गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई है। महिला की पहचान पिंकी (30) पत्नी प्रकाश निवासी गांव थुलेली के रूप में हुई है। पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पिंकी अपने पति व बच्चों के साथ खेतों में मक्की की बिजाई के कार्य में जुटी हुई थी।