अनुबंध व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को रैगुलर करने की अधिसूचना जारी, चिट्टे की बड़ी खेप के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 06:20 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): यैलो अलर्ट के बीच रविवार को प्रदेश की राजधानी शिमला में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा प्रदेश की पहाड़ियाें पर भी इंद्रदेव खूब बरसे। हिमाचल प्रदेश में 31 मार्च, 2023 तक 2 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले अनुबंध कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया गया है। नगर निगम शिमला चुनाव तथा पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकायों तथा पालमपुर नगर निगम के एक वार्ड के 2 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें दम है तो वह शिमला एमसी चुनाव अपने नाम पर लड़कर दिखाएं। साेलन जिले के उपमंडल नालागढ़ के तहत एक प्राइमरी स्कूल का अध्यापक शराब पीकर स्कूल में पहुंच गया। रविवार को वन रैंक-वन पैंशन की विसंगतियों को दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने हमीरपुर के गांधी चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। चम्बा नारकोटिक्स टीम ने नूरपुर के पास नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी में सवार 5 लोगों से 275.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने कुल्लू में कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची को जन्म देने वाली लड़की को कोर्ट में पेश किया। मंडी जिला के बल्ह थाना क्षेत्र के तहत सेरला खाबू में मां-बेटी पर दराट से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
शिमला में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, राज्य में 1 व 2 मई को ऑरैंज अलर्ट जारी
यैलो अलर्ट के बीच रविवार को प्रदेश की राजधानी शिमला में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा प्रदेश की पहाड़ियाें पर भी इंद्रदेव खूब बरसे। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सोमवार से 2 दिनों तक ऑरैंज अलर्ट रहेगा, जिसमें 1 और 2 मई को भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने की संभावनाएं हैं। मौमस विभाग ने राज्य के लोगों से एहतियात बरतने और मैदानी, निचली व मध्य पहाड़ियों पर बारिश, गर्जन, आसमानी बिजली गिरने व ओलावृष्टि की संभावना के चलते संबंधित विभागों द्वारा जारी सलाह व दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।
अनुबंध तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सेवाएं नियमित, अधिसूचना जारी
हिमाचल प्रदेश में 31 मार्च, 2023 तक 2 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले अनुबंध कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त 30 सितम्बर, 2023 को 2 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों की सेवाओं को भी इस तिथि के बाद नियमित किया जाएगा। इसके अलावा 31 मार्च, 2023 तक 4 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सेवाओं को भी नियमित किया गया है।
MC शिमला चुनाव व पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनावों के लिए प्रचार थमा
नगर निगम शिमला चुनाव तथा पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकायों तथा पालमपुर नगर निगम के एक वार्ड के 2 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है। नगर निगम शिमला के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी। रविवार शाम 4 बजे तक कांग्रेस, भाजपा सहित आम आदमी पार्टी व माकपा नेताओं ने शहर में जमकर प्रचार किया तथा नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से वोट मांगे।
नारकोटिक्स टीम ने 275.6 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब के 5 लोगों को किया गिरफ्तार
चम्बा नारकोटिक्स टीम ने नूरपुर के पास नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी में सवार 5 लोगों से 275.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स टीम ने शनिवार रात नूरपुर के पास लेत्री गांव में नाकाबंदी की हुई थी कि इस दौरान एक कार (पीबी 02डीएम-0969) वहां से गुजर रही थी। नारकोटिक्स टीम ने चैकिंग के लिए गाड़ी को रोका और तलाशी ली तो गाड़ी के भीतर से 275.6 ग्राम चिट्टा बरामद कर सभी को हिरासत में ले लिया।
विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को अपने नाम पर चुनाव लड़ने की दी चुनौती
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें दम है तो वह शिमला एमसी चुनाव अपने नाम पर लड़कर दिखाएं। रविवार को राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने ये बात कही। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एमसी चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं जबकि भाजपा पीएम के नाम पर वोट मांग रही है।
शराब पीकर स्कूल पहुंचे अध्यापक का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच
साेलन जिले के उपमंडल नालागढ़ के तहत एक प्राइमरी स्कूल का अध्यापक शराब पीकर स्कूल में पहुंच गया। अध्यापक ने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि वह बार-बार नीचे गिर रहा था और बात भी नहीं कर पा रहा था। उधर, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। जांच कमेटी स्कूल में जाकर जांच करेगी और प्रत्यक्षदर्शी लोगों व अभिभावकों के बयान लेगी।
हमीरपुर के गांधी चौक पर वन रैंक-वन पैंशन को लेकर पूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन
रविवार को वन रैंक-वन पैंशन की विसंगतियों को दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने हमीरपुर के गांधी चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद गांधी चौक से जिलाधीश कार्यालय तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के कार्यालय तक रैली भी निकाली।
नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में फैंकने वाली लड़की कोर्ट में पेश, न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने कुल्लू में कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची को जन्म देने वाली लड़की को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर लड़की को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बच्ची को जन्म देने वाली कुल्लू शहर की ही 19 साल की लड़की है, जिसका प्रसव घर में ही हुआ था। करीब 3 माह पहले नवजात बच्ची कूड़े के ढेर में मिली थी।
टिब्बी के चलोखर गांव में आग की भेंट चढ़ा मकान, अढ़ाई लाख का नुक्सान
हमीरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत टिब्बी के चलोखर गांव में आग लगने से रिहायशी मकान के 3 कमरे राख हो गए। गांव की वार्ड पंच सरोज कुमारी ने बताया कि रानू राम के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। रिहायशी मकान में लगी आग को ग्रामीणों ने बुझाने की कोशिश की लेकिन मकान के तीनों कमरे जलकर राख हो गए।
मां-बेटी पर दराट से हमला, 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मंडी जिला के बल्ह थाना क्षेत्र के तहत सेरला खाबू में मां-बेटी पर दराट से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावरों में मां-बेटी के 2 सगे रिश्तेदार भी शामिल हैं। दोनों घायलों को रिवालसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल काॅलेज नेरचौक रैफर किया है, जहां उनका उपचार जारी है।