हिमाचल में सामान्य तबादलों पर रोक, 2 वर्ष का अनुबंध पूरा करने वाले कर्मचारी होंगे रैगुलर, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 06:49 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जहां बारिशों का दौर जारी है, वहीं मौसम विभाग द्वारा रविवार को यैलो अलर्ट जबकि सोमवार व मंगलवार को ऑरैंज अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा है। राज्य सरकार ने सामान्य तबादलों पर रोक लगा दी है। इसके तहत अब विशेष परिस्थिति में मुख्यमंत्री की अनुमति से ही तबादले हो सकेंगे। प्रदेश में 31 मार्च तक 2 साल का अनुबंध पूरा करने वाले कर्मचारी नियमित होंगे। इससे हजारों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार नियमों के विपरीत बने भवनों को नियमित करने के लिए योजना बना रही है। 2 शेरपा के धोखे के कारण पर्वतारोही बलजीत कौर ने 48 घंटे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष किया। राज्य के 1.36 लाख कर्मचारियों की एनपीएस शेयर कटौती बंद हो गई है। ऐसे में अब कर्मचारियों के जीपीएफ खातों के खुलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि शिमला के विकास के लिए भाजपा केंद्र सरकार से बजट लाएगी। अडानी ग्रुप के 2 सीमैंट उद्योगों में 139 कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्त योजना (वीआरएस) लेने के साथ शनिवार को रिटायर हो गए। नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोलर पंचायत में हाथी के हमले में 70 वर्षीय महिला राम देवी की मौत हो गई। कांगड़ा जिले के उपमंडल धर्मशाला के अंतर्गत एक गांव की अक्षम युवती को हैवानियत का शिकार बनाते हुए गर्भवती करने का मामला सामने आया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल रविवार को यैलो, सोमवार व मंगलवार को ऑरैंज अलर्ट जारी
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जहां बारिशों का दौर जारी है, वहीं मौसम विभाग द्वारा रविवार को यैलो अलर्ट जबकि सोमवार व मंगलवार को ऑरैंज अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा है। इस दौरान गर्जना के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है, जिससे फसलों को नुक्सान हो सकता है और संबंधित विभागों द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने और सुरक्षा के उपाय करने का मौसम विभाग ने आह्वान किया है।
हिमाचल में सामान्य तबादलों पर लगी रोक
राज्य सरकार ने सामान्य तबादलों पर रोक लगा दी है। इसके तहत अब विशेष परिस्थिति में मुख्यमंत्री की अनुमति से ही तबादले हो सकेंगे। जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से इस आशय संबंधी आदेश सभी विभागीय सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों एवं सरकार से संंबंद्ध अन्य अधिकारियों को कर दिए हैं। इन आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री की अनुमति के बिना किसी तरह के तबादले न किए जाएं।
2 वर्ष का अनुबंध पूरा करने वाले कर्मचारी होंगे नियमित
प्रदेश में 31 मार्च तक 2 साल का अनुबंध पूरा करने वाले कर्मचारी नियमित होंगे। इससे हजारों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इसी तरह डेलीवेज वर्कर व कंटीजैंट पेड वर्कर 4 वर्ष की सेवा अवधि पूरा करने के बाद नियमित होंगे जबकि दैनिक वेतन भोगी व अंशकालीन कर्मचारी भी 7 साल की अवधि के उपरांत दैनिक वेतनभोगी बन पाएंगे। उल्लेखनीय है कि सरकार की तरफ से वर्ष में 2 बार कर्मचारियों को नियमित किया जाता है।
नियमों के विपरीत बने भवनों को नियमित करने की बनेगी योजना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार नियमों के विपरीत बने भवनों को नियमित करने के लिए योजना बना रही है। इसके अलावा एटिक को नियमित करने के निर्णय से 40 हजार परिवारों को लाभ हुआ है। सुखविंदर सिंह नगर निगम शिमला में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे।
शिमला के विकास के लिए केंद्र सरकार से बजट लाएगी भाजपा
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि शिमला के विकास के लिए भाजपा केंद्र सरकार से बजट लाएगी। उन्होंने नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार करते हुए कहा कि शिमला में भाजपा सरकार की तरफ से करवाए जाने वाला विकास साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी शिमला में आग लगने की घटना के समय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह वोट मांग रहे थे।
पर्वतारोही बलजीत कौर नेअन्नपूर्णा चोटी पर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष की सुनाई दास्तां
2 शेरपा के धोखे के कारण पर्वतारोही बलजीत कौर ने 48 घंटे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष किया। हैरानी की बात यह है कि बलजीत कौर के साथ जो शेरपा व पोर्टर (ट्रेनी) अन्नपूर्णा चोटी तक साथ गए थे, वे भी बीच सफर में साथ छोड़कर भाग गए लेकिन उसकी ट्रेनिंग व विपरीत परिस्थिति में बनाया गया हौसला उसे मौत के मुंह से बाहर निकाल लाया।
1.36 लाख कर्मचारियों की NPS शेयर कटौती बंद, अब खुलेंगे GPF खाते
राज्य के 1.36 लाख कर्मचारियों की एनपीएस शेयर कटौती बंद हो गई है। ऐसे में अब कर्मचारियों के जीपीएफ खातों के खुलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि नगर निगम चुनाव के बाद पुरानी पैंशन बहाली का लेकर अंतिम अधिसूचना जारी हो जाएगी। राज्य में वर्ष 2003 के बाद लगे कर्मचारियों से एनपीएस शेयर को कट रहा था।
एसीसी व अम्बुजा सीमैंट उद्योग में 139 कर्मचारियों ने एक साथ ली VRS
अडानी ग्रुप के 2 सीमैंट उद्योगों में 139 कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्त योजना (वीआरएस) लेने के साथ आज रिटायर हो गए। इस वीआरएस योजना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एसीसी व अम्बुजा सीमैंट उद्योग में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने वीआरएस ली है। अडानी ग्रुप अम्बुजा व एसएससी सीमैंट उद्योग का जब से मालिक बना है, तब से विवाद चले हुए हैं।
कोलर पंचायत में हाथी के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत
नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोलर पंचायत में हाथी के हमले में 70 वर्षीय महिला राम देवी की मौत हो गई। कोलर पंचायत की हरिजन बस्ती की रहने वाली महिला शनिवार शाम को घर से करीब 500 मीटर दूर शौच के लिए गई थी। मृतका के करीबी रिश्तेदार मोहन सिंह ने बताया कि अचानक शाम के वक्त जंगल की तरफ से चीखने की आवाज आई, साथ ही हाथी चिंघाड़ भी रहा था। इसके तुरंत बाद गांव के लोग जंगल की तरफ भागे।
खेल-खेल में दर्दनाक हादसा, 7 साल की मासूम को ऐसे मिली खौफनाक मौत
ढली थाना के तहत सुन्नी के साथ लगते मंजू डाबरी गांव में एक 7 वर्षीय बच्ची की पशुओं को पानी पिलाने के लिए बनाए खुरल में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंजू डाबरी गांव में 7 साल की विद्या खेल रही थी। खेलते-खेलते वह यहां पशुओं के पीने के पानी के लिए बनाए खुरल (तालाब) में गिर गई और पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।
अक्षम युवती को दुष्कर्म कर बनाया गर्भवती, 4 माह बाद ऐसे हुआ मामले का खुलासा
कांगड़ा जिले के उपमंडल धर्मशाला के अंतर्गत एक गांव की अक्षम युवती को हैवानियत का शिकार बनाते हुए गर्भवती करने का मामला सामने आया है। युवती के परिजनों को इसकी जानकारी टांडा मेडिकल कॉलेज में सामान्य जांच के दौरान पता चली है। टांडा प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया है। अब महिला थाना में इस मामले को लेकर जांच आरंभ कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

गलत इंजेक्शन ने ली लड़की की जान, शव को सरेराह बाइक पर फेंका, दिल दहला देने वाला VIDEO

एक-दो नहीं 15 बड़े खिलाड़ी है Cricket World Cup 2023 से पहले जख्मी, देखें पूरी लिस्ट

Inspirational Story: खुद को समझदार और बाकी सबको मूर्ख समझने वाले पढ़ें ये कहानी