हिमाचल में कोरोना से 3 लोगों की मौत, सरकार ने किए 5 आईएएस व 13 एचएएस अधिकारियों के तबादले, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 05:49 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य के ऊंचाई व मध्य इलाकों में रविवार से 3 दिनों तक मौसम फिर से सताएगा। हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 3 और लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश सरकार ने 5 आईएएस व 13 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, साथ ही नियुक्ति का इंतजार कर रहे 5 एचएएस अधिकारियों को तैनाती भी दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह रविवार को दिल्ली में हिमाचल सभा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ठेकेदारों को दो टूक कहा है कि वे स्थानीय युवाओं को रोजगार दें, साथ ही उन्होंने ठेकेदारों को इस बात को नहीं मानने पर अपना बोरिया-बिस्तर पैक करने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है। नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस में टिकट की दावेदारी के लिए सैंकड़ों आवेदन भरे गए हैं। शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस भाजपा और सीपीआईएम के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है। युवा सेवाएं एवं खेल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया है कि इस बार का संसदीय अधिवेशन पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी की भेंट चढ़ कर रह गया। विधानसभा क्षेत्र हरोली के गांव भदौड़ी का युवक विदेश जाने की इच्छा रखते हुए पंजाब के कबूतरबाज के चंगुल में फंस गया है। देहरा के नंदपुर भटोली में पौंग डैम में एक 21 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। एक व्यक्ति को अपने दोस्त पर भरोसा करना महंगा पड़ गया है। 
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल के मध्य व ऊंचे क्षेत्रों में आज से सताएगा मौसम
राज्य के ऊंचाई व मध्य इलाकों में रविवार से 3 दिनों तक मौसम फिर से सताएगा। मौसम विभाग द्वारा 3 दिनों तक मध्यम व ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर एक-दो स्थानों पर हिमपात/बारिश होने की संभावना जताई गई है। फिलहाल पिछले 2 दिनों से साफ चल रहे मौसम के कारण तापमान में इजाफा होने लगा है।

हिमाचल में कोरोना से 3 और लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 3 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें मंडी की 63 वर्षीय महिला व सिरमौर जिले के 2 बुजुर्ग व्यक्ति शामिल हैं। सिरमौर के दोनों बुजुर्गों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। मेडिकल कॉलेज से रैडक्रॉस एम्बुलैंस के माध्यम से दोनों शवों को चालक राम सिंह ने अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम तक पहुंचाया। 

मनमोहन शर्मा सोलन व अपूर्व देवगन होंगे चम्बा के डीसी
प्रदेश सरकार ने 5 आईएएस व 13 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, साथ ही नियुक्ति का इंतजार कर रहे 5 एचएएस अधिकारियों को तैनाती भी दी है। 1 एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है। बदले गए आईएएस अधिकारियों में जिला चम्बा व सोलन के डीसी भी बदले गए हैं, साथ ही 10 एसडीएम भी लगाए गए हैं।.

दिल्ली में कैबिनेट विस्तार व निगम चुनावों बारे हाईकमान से चर्चा करेंगे सीएम 
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह रविवार को दिल्ली में हिमाचल सभा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके लिए वह शनिवार को दोपहर बाद 4 बजे शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली जाने से पहले सीएम सचिवालय भी गए। जानकारी है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री पार्टी हाईकमान सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह की ठेकेदारों को दो टूक
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ठेकेदारों को दो टूक कहा है कि वे स्थानीय युवाओं को रोजगार दें, साथ ही उन्होंने ठेकेदारों को इस बात को नहीं मानने पर अपना बोरिया-बिस्तर पैक करने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है। विधानसभा के बजट सत्र के समाप्त होने के बाद इन दिनों विक्रमादित्य सिंह अपने गृह क्षेत्र रामपुर के दौरे पर हैं। 

सशक्त उम्मीदवारों को ही नगर निगम चुनावों में उतारेगी कांग्रेस
नगर निगम चुनावों के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस में टिकट के लिए दावेदारी पेश करने के लिए आज आखिरी दिन है और इस बीच टिकट की दावेदारी के लिए सैंकड़ों आवेदन भरे गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस नगर निगम चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और नगर निगम चुनावों में सशक्त उम्मीदवारों को ही उतारा जाएगा। 

AAP ने ठोकी चुनावी ताल, सभी वार्डों में प्रत्याशी उतारने का किया ऐलान
शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस भाजपा और सीपीआईएम के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है। आम आदमी पार्टी ने सभी वार्डों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। शनिवार को शिमला के मालरोड से आम आदमी ने चुनाव प्रचार शुरू किया, जिसमें आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रभारी जगदीप सिंह मौजूद रहे और मालरोड से चुनाव प्रचार की शुरूआत की और शिमला के सभी 34 वार्डों पर चुनाव लड़ने की बात कही। 

राहुल गांधी ने पिछड़े वर्ग का मजाक उड़ाया लेकिन माफी नहीं मांगी
युवा सेवाएं एवं खेल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया है कि इस बार का संसदीय अधिवेशन पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी की भेंट चढ़ कर रह गया। बिलासपुर के परिधि गृह में पत्रकारों और घुमारवीं में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि न्यायालय में अपील दायर करने के लिए राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कई राष्ट्रीय नेताओं को बुलाया ताकि शक्ति प्रदर्शन करके न्यायालय पर दबाव बनाया जा सके। 

विदेश भेजने के नाम पर युवक से 1.70 लाख की ठगी
विधानसभा क्षेत्र हरोली के गांव भदौड़ी का युवक विदेश जाने की इच्छा रखते हुए पंजाब के कबूतरबाज के चंगुल में फंस गया है। विदेश जाने के लिए घर से निकला युवक मुंबई से खाली हाथ लौट आया, जबकि उसका पासपोर्ट भी एजैंट ने अपने पास रख लिया है। पीड़ित युवक मंजीत सिंह (22) पुत्र सीता राम निवासी गांव भदौड़ी ने बताया कि उसने विदेश जाने हेतु पंजाब के नंगल स्थित ट्रैवल एजैंट को पिछले वर्ष अगस्त माह में 170000 रुपए दिए थे। 

पौंग बांध में डूबा चम्बा का 21 वर्षीय युवक
देहरा के नंदपुर भटोली में पौंग डैम में एक 21 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक चम्बा जिला के भरमौर के वेल्ज क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही हरिपुर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को डैम से निकलवाया तथा कब्जे में लिया। 

दोस्त पर भरोसा करना पड़ा महंगा, मोबाइल लेकर खाते से उड़ाए 1 लाख रुपए
एक व्यक्ति को अपने दोस्त पर भरोसा करना महंगा पड़ गया है। मोबाइल पर फेसबुक व गूगल-पे अकाऊंट बनाने के बाद मोबाइल को अपने पास रखकर दोस्त ने इस शख्स के खाते से ही एक लाख रुपए की निकासी कर डाली है। इस बात का जब पता व्यक्ति को चला तो वह सन्न रह गया और इस बाबत उसने ढली पुलिस थाने में अमानत में ख्यानत व धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News