MC शिमला के वार्ड घटाने पर विपक्ष का सदन से वाॅकआऊट, बीड़-बिलिंग में एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप शुरू, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 06:36 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बुधवार को विपक्ष ने नगर निगम शिमला के वार्डों की संख्या 41 से घटाकर 34 करने के मुद्दे पर सदन में हंगामा किया। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में हुए भ्रष्टाचार व अनियमिताओं का मामला बुधवार को सदन में जोरशोर से गूंजा। दुनिया की नंबर 2 पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग में एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का शुभारंभ प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन आरएस बाली ने किया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि पेपर लीक मामले में भाजपा के सदस्यों के हाथ भी रंगे हुए हैं। नियंत्रक महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट ने सरकार के वित्तीय प्रबंधनों की पोल खोलकर रख दी है। हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर 389 लोग पॉजिटिव आए हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऐलान किया कि हिमाचल प्रदेश में सभी मंदिरों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनेगा यानि मास्टर प्लान के तहत ही मंदिरों का नियोजित ढंग से विकास किया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला देहरा की विभिन्न इकाइयों ने देहरा में शैक्षणिक समस्याओं को लेकर शहीद भुवनेश डोगरा स्मारक के पास सीयू व एचपीयू प्रशासन के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया। चम्बा जिला के जुम्महार क्षेत्र में एक 8 वर्षीय दिव्यांग बच्ची के खाते से पैंशन निकालने की शिकायत पर डाक विभाग ने संबंधित विभाग के डाकपाल को सस्पैंड कर दिया है। कुल्लू जिले के तहत बागीपुल के पास एक डंपर के खाई में गिरने से उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
नगर निगम शिमला के वार्ड घटाने को लेकर विपक्ष का हंगामा, सदन से वाॅकआऊट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बुधवार को विपक्ष ने नगर निगम शिमला के वार्डों की संख्या 41 से घटाकर 34 करने के मुद्दे पर सदन में हंगामा किया। इस मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में नारेबाजी की तथा फिर वाॅकआऊट किया। बता दें कि गत दिन विपक्ष की गैर-मौजूदगी में नगर निगम शिमला संशोधन विधेयक को पारित किया था।
कर्मचारी चयन आयोग में भ्रष्टाचार के मामले पर सत्तापक्ष ने पूर्व सरकार पर साधा निशाना
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में हुए भ्रष्टाचार व अनियमिताओं का मामला बुधवार को सदन में जोरशोर से गूंजा। विधायक केवल सिंह पठानिया, सुरेश कुमार, अजय सोलंकी और मलेंद्र राजन ने नियम-130 के तहत प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा गत वर्षों में की गई तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्ती प्रकिया में हुए भ्रष्टचार व अनियमिताओं का मामला सदन में उठाया।
बीड़-बिलिंग में एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप शुरू
दुनिया की नंबर 2 पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग में एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का शुभारंभ प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन आरएस बाली ने किया। 9 अप्रैल तक चलने वाले इस कप में मुख्य संसदीय सचिव एवं बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल विशेष रूप में उपस्थित रहे। इससे पहले आरएस बाली ने प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन और पायलटों की सुरक्षा के लिए रखे गए हवन में पूर्णाहुति डाली।
नए चयन आयोग का गठन करेगी सरकार, हमीरपुर में ही होगा कार्यालय
पेपर लीक मामले में भाजपा के सदस्यों के हाथ भी रंगे हुए हैं। भाजपा के शासन काल में पेपर लीक की घटनाएं बढ़ीं। जेओए आईटी के अलावा कई अन्य पेपर भी बेचे गए। पेपर लीक मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पेपर लीक से संबंधित 5 एफआईआर दर्ज हुई हैं और इसमें गिरफ्तार दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
हिमाचल सरकार को 10 साल में चुकाना होगा 61 हजार करोड़ से अधिक कर्ज
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार भले ही अतिरिक्त वित्तीय संसाधनों को जुटाने में लगी है लेकिन राज्य को कर्ज के मायाजाल से बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। नियंत्रक महालेखा परीक्षक (कैग) की तरफ से 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष की रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार को आगामी 10 वर्षों में हजार करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज चुकाना है।
हिमाचल में कोरोना के 389 नए पॉजिटिव केस
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर 389 लोग पॉजिटिव आए हैं। हमीरपुर जिले में सबसे अधिक 144 लोग पॉजिटिव आए हैं। वहीं बिलासपुर में 20, चम्बा में 13, कांगड़ा में 66, किन्नौर में 5, कुल्लू में 6, मंडी में 58, शिमला में 21, सिरमौर में 11, सोलन में 29 व ऊना के 16 लोग पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 315720 पहुंच गया है।
हिमाचल के सभी मंदिरों के विकास के लिए बनेगा मास्टर प्लान
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऐलान किया कि हिमाचल प्रदेश में सभी मंदिरों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनेगा यानि मास्टर प्लान के तहत ही मंदिरों का नियोजित ढंग से विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक छोटे-छोटे टुकड़ों में किए कार्यों पर बहुत अधिक पैसा खर्च किया जा चुका है और उसके अपेक्षित परिणाम नहीं निकले हैं।
CU में उत्तर पुस्तिका जांचने में अनियमितताओं के विरुद्ध ABVP ने दिया धरना
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला देहरा की विभिन्न इकाइयों ने देहरा में शैक्षणिक समस्याओं को लेकर शहीद भुवनेश डोगरा स्मारक के पास सीयू व एचपीयू प्रशासन के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किया। जिला संयोजक प्रशांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर के छात्र एचपीयू प्रशासन के ढीले रवैये से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि रि-अपीयर व रि-इवैल्यूएशन के परिणाम घोषित किए बिना ही यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा डेटशीट जारी कर परीक्षाएं लेने के फ रमान जारी कर दिए जाते हैं।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने पीईटी की काऊंसलिंग प्रक्रिया पर लगाई रोक
हाईकोर्ट से शारीरिक शिक्षकों की न्यूनतम योग्यता में छूट देने के निर्णय पर लगी रोक के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने पीईटी की काऊंसलिंग फिलहाल रोक दी है। विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र जारी कर दिए हैं। इसके तहत जिलों को अगले आदेशों तक इस भर्ती प्रक्रिया को रोकने के आदेश दिए गए हैं।
दिव्यांग बच्ची के खाते से पैंशन निकालने पर डाकपाल सस्पैंड
चम्बा जिला के जुम्महार क्षेत्र में एक 8 वर्षीय दिव्यांग बच्ची के खाते से पैंशन निकालने की शिकायत पर डाक विभाग ने संबंधित विभाग के डाकपाल को सस्पैंड कर दिया है। इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। बीते सप्ताह ही डाक विभाग को बच्ची के खाते से पैसे निकाले जाने की शिकायत मिली थी। डाक विभाग से पूर्व दिव्यांग बच्ची के परिजनों ने चाइल्ड लाइन और एसडीएम से भी इस बारे शिकायत की थी।
बागीपुल के पास डंपर खाई में गिरा, 3 लोगों की मौत
कुल्लू जिले के तहत बागीपुल के पास एक डंपर के खाई में गिरने से उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। मृतकों की पहचान चालक रंजय पाल (32) उर्फ मिंटू पुत्र मोती राम निवासी गांव मोईन उपतहसील नित्थर, अंकित (25) पुत्र शिशुपाल निवासी गांव मोईन उपतहसील नित्थर, गुड्डू राम (38) पुत्र मोती राम निवासी गांव झलैर डाकघर सराहन तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है।