आऊटसोर्स के मुद्दे पर विपक्ष का सदन से वाकआऊट, HPSSC का पूर्व सचिव गिरफ्तार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 11:25 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष ने आऊटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने को लेकर सदन में हंगामा किया। विपक्ष ने इस मुद्दे पर नियम 67 के तहत सभी कार्य रोककर चर्चा की मांग की, जिसे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने अस्वीकार कर दिया। इस पर विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की तथा वैल में (सदन के बीचोंबीच) बैठकर भी अपना विरोध जताया। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भर्तियों में हुई धांधली को लेकर भंग कर दिया गया था। भर्ती में हुई धांधली को लेकर लंबे अर्से बाद पूर्व सचिव एच.ए.एस. अधिकारी जितेंद्र कंवर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व सचिव को विजीलैंस थाना हमीरपुर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान उन्हें विजीलैंस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
ड्रग्स को लेकर 2 फार्मा यूनिटों को नोटिस, 41 की जांच
प्रदेश में दो फार्मा कंपनियों को ड्रग्स के मामलों में नोटिस जारी किए जा चुके हैं, जबकि पिछले तीन माह में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के 26 मामले दर्ज करते हुए 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हिमाचल में 306 लोग कोरोना पॉजिटिव
हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 306 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर 23, चम्बा 9, हमीरपुर 50, कांगड़ा 69, किन्नौर 2, कुल्लू 13, लाहौल-स्पीति 3, मंडी 80, शिमला 16, सिरमौर 20, सोलन 16 व ऊना के 5 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 315331 पहुंच गया है।
पहाड़ों पर हिमपात, किन्नौर में ट्रक पर गिरी पहाड़ी, चालक ने कूदकर बचाई जान
किन्नौर और कुल्लू में भूस्खलन के साथ पिछले कुछ दिनों से जारी वर्षा-बर्फबारी का दौर बुधवार से 10 अप्रैल तक राहत देने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है, जबकि ऊंचे क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हिमपात हुआ है। इसमें कोठी में 10, गोंदला में 4, केलांग व खदराला में 1 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है, जबकि मनाली में 38, सेउबाग में 33, सराहन व रोहड़ू में 17 व शिमला में 10 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।
नशा बेचकर जुटाई संपत्ति नष्ट होगी या सरकार के अधीन आएगी : अग्रिहोत्री
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार से एन.डी.पी.एस. एक्ट, 1985 में संशोधन करने संबंधी संकल्प को विपक्ष की गैर मौजूदगी में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। विधानसभा से पारित यह संकल्प केंद्र सरकार को भेजा जाएगा, जिसके माध्यम से नशा बेचकर जुटाई गई संपत्ति को नष्ट करने या फिर इसे सरकार के अधीन लाए जाने की मांग की गई है।
आऊटसोर्स को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, वाकआऊट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष ने आऊटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने को लेकर सदन में हंगामा किया। विपक्ष ने इस मुद्दे पर नियम 67 के तहत सभी कार्य रोककर चर्चा की मांग की, जिसे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने अस्वीकार कर दिया। इस पर विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की तथा वैल में (सदन के बीचोंबीच) बैठकर भी अपना विरोध जताया।
कर्मचारी चयन आयोग का पूर्व सचिव गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भर्तियों में हुई धांधली को लेकर भंग कर दिया गया था। भर्ती में हुई धांधली को लेकर लंबे अर्से बाद पूर्व सचिव एच.ए.एस. अधिकारी जितेंद्र कंवर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व सचिव को विजीलैंस थाना हमीरपुर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान उन्हें विजीलैंस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमैंट में फर्जी प्रमाण पत्र मुहैया करवाने पर एक गिरफ्तार
पोस्ट ऑफिस रिक्रूटमैंट में फर्जी 10वीं का प्रमाण पत्र देने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर थाना धर्मशाला में इस बाबत दर्ज एफ.आई.आर. नंबर 122/22 के तहत इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला मुख्यालय धर्मशाला के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस धर्मशाला में रिक्रूटमैंट में 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के आरोप में अजय कुमार निवासी मझोलिया जिला मुजफ्फरनगर बिहार वांछित था।
जमीनी विवाद: दो परिवारों में खूनी झड़प, तेजधार हथियार से एक की बाजू काटी
पुलिस थाना शिलाई के तहत जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच खूनी झड़प हो गई। इस झड़प में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति की बाजू अलग होने की सूचना है। घायल का पी.जी.आई. चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा जेई
सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल के बी.डी.ओ. कार्यालय में तैनात जे.ई. प्रदीप कुमार शर्मा को विजीलैंस की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत संगड़ाह के तहत खादरिया मोर से पालर खड्ड तक लिंक रोड के लिए राशि स्वीकृत हुई थी, जिसका एस्टीमेट बनाने की एवज में आरोपी शिकायतकर्ता से रिश्वत की भी मांग कर रहा था।
सौरभ वन विहार पहुंचे कपिल शर्मा
हास्य कलाकार व अभिनेता कपिल शर्मा ने सौरभ वन विहार में घंटों बिताए। परिवार सहित पालमपुर पहुंचे कपिल शर्मा ने अपना जन्मदिन भी पालमपुर में मनाया तो पालमपुर की सुंदरता को निहारने के लिए वह सौरव वन विहार पहुंचे। यद्यपि कपिल शर्मा ने अपने इस पालमपुर प्रवास को गुपचुप रखा परंतु सौरव वन विहार पहुंचते ही प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया तथा उनके साथ सैल्फी ली।