जेपी नड्डा ने Congress-AAP पर छोड़े शब्द बाण, प्रियंका गांधी ने डबल इंजन सरकार को घेरा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 07:09 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को अब समझ लेना चाहिए कि इस बार राज नहीं रिवाज बदलने जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा को मिल रहे समर्थन से इसका आभास विपक्षी दलों को भी हो गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर बड़ी भूमिका निभाई है और उनके संघर्ष के कारण हिमाचल में अब कांग्रेस सत्ता पर आसीन होने जा रही है। यह बात ऊना के कांगड़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने कही।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई : 3 करोड़ की नकदी, 6 करोड़ के जेवरात जब्त
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के बीच आयकर विभाग द्वारा शिमला व सोलन के शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया है। आयकर विभाग की जांच टीम ने शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापामारी कर बड़ी संख्या में नकदी व जेवरात जब्त किए हैं।

कांग्रेस-आप समझ ले राज नहीं रिवाज बदल रहा है : नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को अब समझ लेना चाहिए कि इस बार राज नहीं रिवाज बदलने जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा को मिल रहे समर्थन से इसका आभास विपक्षी दलों को भी हो गया है।

खुद को डबल इंजन कहने वाली सरकारों का खत्म हो गया तेल : प्रियंका
मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर बड़ी भूमिका निभाई है और उनके संघर्ष के कारण हिमाचल में अब कांग्रेस सत्ता पर आसीन होने जा रही है। यह बात ऊना के कांगड़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने कही। उन्होंने कहा कि अग्रिहोत्री ने दिन-रात एक कर विपक्ष की आवाज को पूरे प्रदेश में बुलंद किया है।

36,008 लोगों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के तहत पोस्टल बैलेट से छठे दिन सोमवार को 2852 लोगों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। अब तक कुल 36,008 वोट डाले जा चुके हैं। इसमें सबसे अधिक 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने वोट डाला है। पोस्ट बैलेट से मतदान करने वालों में 80 साल से अधिक आयु के  29433 मतदाता, 5997 दिव्यांग तथा आवश्यक सेवाओं के 578 मतदाता शामिल हैं।

रंगड़ों के काटने से व्यक्ति की मौत, जिला में तीसरी मौत
जिले में जहां एक ओर आए दिन सड़क हादसों व अन्य कारणों से लोग मौत का ग्रास बन रहे हैं। वहीं रंगड़ों के काटने से भी लोगों की मौत हो रही है। शिमला के सुन्नी गांव में रंगड़ों के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों में जिला शिमला में रंगड़ों के काटने से मौत का यह तीसरा मामला सामने आया है। इससे पहले रामपुर में एक मां-बेटी की मौत हुई थी।

पीएच.डी. की 172 सीटों पर होने वाले एंट्रैंस टैस्ट के लिए 741 आवेदन प्राप्त
सी.यू. द्वारा पीएच.डी. की 172 सीटों पर आयोजित करवाई जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 741 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। 26 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी जोकि 6 नवम्बर को समाप्त हो गई है। 20 नवम्बर को एंट्रैंस टैस्ट के लिए एडमिट कार्ड 14 नवम्बर से डाऊनलोड होंगे व रिजल्ट 30 नवम्बर को निकाला जाएगा।

ड्रोन-पैराग्लाडिंग उड़ान पर प्रतिबंध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 नवम्बर को प्रस्तावित कांगड़ा जिले के दौरे के दृष्टिगत बीड़-बिलिंग, इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट, ड्रोन, हैलीकॉप्टर, हॉट एयर बैलून तथा अन्य हवाई खेलों से जुड़ी उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध 8 नवम्बर शाम 5 बजे से 9 नवम्बर शाम 5 बजे तक लागू रहेगा।

तीसरी बार आत्महत्या के प्रयास के पश्चात युवक की मौत
नूरपुर थाना के अंतर्गत जिंदगी से तंग आ चुके एक 22 वर्षीय युवक ने तनाव के चलते दो बार पहले आत्महत्या का प्रयास किया और बच गया। अब कुछ दिन पहले फि र से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसे डा. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा रैफ र किया गया था जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

गरीब के करीब रहकर कार्य किया : जयराम
जयनगर में जनसभा को संबोधित करते हए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व के मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल कीतुलना की जाए तो कोविड काल के अलावा मात्र 3 वर्ष के कार्यकाल में किए कार्य ज्यादा हैं, क्योंकि हमें केंद्र व मोदी जी का आशीर्वाद रहा। उन्होंने कहा कि अगर पीछे कोई कमी छूट गई है तो इस बार आगे बढ़कर इस मौके का लाभ उठाना है, क्योंकि केंद्र में और प्रदेश में भाजपा की सरकार ही बनेगी, इसलिए हमें अपने क्षेत्र व प्रदेश के लिए साथ चलना है।

दिल्ली के 3 युवक 75 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने वामतट क्षेत्र में तलोगी के पास दिल्ली के 3 युवकों की 75 ग्राम हैरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ  पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है, वहीं आरोपियों की गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार दिल्ली की एक गाड़ी में 3 युवक बैठे हुए थे।

मनाली-लेह मार्ग दारचा से सरचू तक आधिकारिक रूप से बंद
डी.सी. लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सर्दियों व हिमपात को मद्देनजर रखते हुए मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग-3 आधिकारिक तौर पर 7 नवम्बर से दारचा से सरचू तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News