भारत के प्रथम मतदाता का निधन, कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 07:05 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): आजाद भारत के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी का शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे उनके कल्पा स्थित निवास स्थान पर निधन हो गया। वह 106 साल के थे। श्याम शरण नेगी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र-2022 का नाम दिया है। प्रतिज्ञा पत्र के माध्यम से पार्टी ने प्रदेश की जनता से कई वायदे करते हुए हर वर्ग को लुभाने का प्रयास किया है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

नहीं रहे स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी
आजाद भारत के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी का शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे उनके कल्पा स्थित निवास स्थान पर निधन हो गया। वह 106 साल के थे। श्याम शरण नेगी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। नेगी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर पोवारी में सतलुज किनारे श्मशानघाट तक ले जाया गया, जहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई।

5-5 साल के चक्कर में हिमाचल विकास की ऊंचाई पर नहीं पहुंच पाया : नरेंद्र मोदी
एक सप्ताह एक दवाई, दूसरे हफ्ते दूसरी दवाई और चौथे सप्ताह चौथी दवाई खाने से मरीज कैसे ठीक होगा। बीमारी से तो एक दवाई का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से छुटकारा मिलेगा। जल्दी दवाई बदलने से बीमारी ठीक नहीं होगी।

HP Election : कांग्रेस ने 'प्रतिज्ञा पत्र-2022' के नाम से जारी किया घोषणा पत्र, हर वर्ग को लुभाने के प्रयास
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र-2022 का नाम दिया है। प्रतिज्ञा पत्र के माध्यम से पार्टी ने प्रदेश की जनता से कई वायदे करते हुए हर वर्ग को लुभाने का प्रयास किया है।

केंद्र ने बिन मांगें कई प्रोजैक्ट दिए : जयराम
विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो हिमाचल का स्पैशल कैटेगरी स्टेटस हटा दिया था, लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने इस दर्जे को बहाल किया और हिमाचल को मिलने वाली वित्तीय मदद का अनुपात 60:40 से 90:10 कर दिया।

स्नातक अनुपूरक व इक्डोल की वार्षिक परीक्षाएं 22 से
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) के स्नातक (बी.ए.,बी.एससी. व बी.कॉम.) द्वितीय व तृतीय वर्ष की अनुपूरक परीक्षाओं के अलावा इक्डोल के जनवरी बैच के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 22 नवम्बर से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 24 दिसम्बर तक चलेंगी।

लोक सेवा आयोग ने घोषित किए पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार को विभिन्न विभागों में पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल व इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (फार्मेसी) इन फार्माकोलॉजी के पदों के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट में 4 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें बलवीर सिंह, सुनील कुमार, नवदीप सिंह व परवीण कुमार शामिल हैं।

अवैध खनन से जुड़े मामले में सचिव उद्योग को नोटिस
प्रदेश हाईकोर्ट ने अवैध खनन से जुड़े एक मामले में सचिव उद्योग को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब तलब किया है। इसके अलावा कोर्ट ने निदेशक उद्योग, प्रदेश भूवैज्ञानिक, उपायुक्त हमीरपुर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और कैलाश स्टोन क्रशर से भी जवाब तलब किया है।

बी.एससी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग व एम.एससी. नर्सिंग की परीक्षाओं के लिए केंद्र स्थापित
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बी.एससी. नर्सिंग वार्षिक व अनुपूरक परीक्षाओं के अलावा पोस्ट बेसिक नर्सिंग द्वितीय वर्ष की वार्षिक व प्रथम वर्ष की अनुपूरक और एम.एससी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष की वार्षिक व प्रथम वर्ष की अनुपूरक परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए हैं।

दिल्ली में मौलवियों को तनख्वाह तो हिमाचल-उत्तराखंड में पुजारियों को मिले वेतन
देश की राजधानी में वहां की सरकार ने मौलवियों को तनख्वाह देने की बात कही है। यदि मौलवियों को सरकार वेतन दे सकती है तो हिमाचल व उतराखंड के पुजारियों को भी सरकारें वेतन दें। शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता करते हुए जगतगुरु त्रिपुरा पीठाधीश्वर यज्ञ सम्राट श्रीश्री 1008 हरिओम महाराज ने कहा कि युवाओं को हिंदुत्व की रक्षा को लेकर जागृत होना आवश्यक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News