कांग्रेस ने फाइनल किए 46 प्रत्याशी, भाजपा एक साथ जारी करेगी 68 प्रत्याशियों की लिस्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 07:23 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने 46 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वहीं भाजपा बुधवार को सभी 68 प्रत्याशियों की सूची एक साथ जारी कर सकती है। उधर, माकपा ने अपने 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने के बाद अब तक 2 उम्मीदवारों अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। कांग्रेस की ओर से बंजार विधानसभा से टिकट न मिलने से नाराज आदित्य विक्रम सिंह ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। त्यौहारी सीजन के चलते हवाई सफर महंगा हो गया है। दिल्ली से कांगड़ा आने के लिए यात्रियों को 3 गुना ज्यादा दाम चुकाने पड़ेंगे।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
विधानसभा चुनावों के लिए फतेहपुर व ज्वाली से 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया आरम्भ होने के बाद सोमवार तक कांगड़ा जिला से 2 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि 8-विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर से डॉ. अशोक कुमार सोमल (64) पुत्र पूर्ण सिंह निवासी गांव जुनाट, डाकघर वरूना, तहसील फतेहपुर ने बतौर आजाद उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया है।
कांग्रेस ने जारी की 46 प्रत्याशियों की सूची, यहां देखें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने 46 प्रत्शाशियों के नामों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची के तहत चुराह से यशवंत सिंह खन्ना, चम्बा से नीरज नैयर, डल्हौजी से आशा कुमारी, भटियात से कुलदीप सिंह पठानिया, नूरपुर से अजय महाजन, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, ज्वाली से प्रो. चंद्र कुमार, जसवां-परागपुरसे सुरिंद्र सिंह मनकोटिया, ज्वालामुखी से संजय रत्तन, नगरोटा से रघुबीर सिंह बाली, शाहपुर से केवल सिंह पठानिया चुनाव लड़ेंगे।
BJP एक साथ जारी कर सकती है 68 प्रत्याशियों की सूची
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा बुधवार को एक साथ 68 प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में मंगलवार देर रात तक चली बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन होता रहा, जिसमें सभी नामों को फाइनल किए जाने की सूचना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक में विशेष रूप से मौजूद थे।
प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही कांग्रेस में कलह, टिकट न मिलने पर आदित्य विक्रम सिंह ने दिया इस्तीफा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की पहली सूची के बाद पार्टी में कलह का माहौल पैदा हो गया है। टिकट आबंटन के बाद बंजार विधानसभा से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंत्री कर्ण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। आदित्य विक्रम सिंह ने कांग्रेस पार्टी के हिमाचल प्रदेश सचिव पद और सराज विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पद से इस्तीफा दिया है।
विधानसभा चुनावों को लेकर माकपा ने जारी की 11 प्रत्याशियों की सूची
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर आदर्श आचार संहित लगने के बाद माकपा ने 11 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची के तहत 63-शिमला से टिकेंद्र सिंह पंवर, 62-कसुम्पटी से डॉ. कुलदीप सिंह तंवर, 61-ठियोग से राकेश सिंघा, 65-जुब्बल कोटखाई से विशाल शांक्टा, 25-आनी (एससी) से देवकी नंद, 26-करसोग (एससी) से किशोरी लाल, 29-सराज से महेंद्र राणा, 23-कुल्लू से होतम सिंह सोंखला, 31-जोगिंद्रनगर से कुशल भारद्वाज, 38-हमीरपुर से डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर, 55-पच्छाद (एससी) से आशीष कुमार का नाम शामिल है।
कर्मचारी चयन आयोग ने 10 पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षा तिथियों में किया फेरबदल
विधानसभा चुनावों के चलते हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने लिखित छंटनी परीक्षा तिथियों में फेरबदल किया है। आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि विधानसभा चुनावों के चलते स्कूलों में चुनाव प्रक्रिया के कारण और स्टाफ के ड्यूटी पर होने के कारण लिखित छंटनी परीक्षाओं में फेरबदल किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले 25 दिसम्बर को परीक्षाएं समाप्त होनी थीं और अब भी 25 दिसम्बर को ही समाप्त होंगी। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर मैकेनिस्ट पोस्ट कोड-993 के पदों की जो लिखित परीक्षा 27 नवम्बर को होनी थी, वह अब 22 नवम्बर को होगी।
त्यौहारी सीजन में महंगा हुआ हवाई सफर, दिल्ली से कांगड़ा आने के चुकाने पड़ेंगे 3 गुना दाम
त्यौहारी सीजन आते ही एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए हवाई सफर करीब 3 गुना महंगा हो गया है। अक्तूबर से अंतिम दिनों में लोगों को हवाई सफर करने के लिए अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ेंगे। सामान्य दिनों में 4500 से 6000 रुपए कर विकने वाली टिकट इस समय 19 हजार रुपए से अधिक के दामों पर मिल रही है। दिवाली व भाईदूज का त्यौहार साथ होने के चलते बसों, ट्रेनों के साथ-साथ हवाई सफर भी काफी महंगा हो गया है।
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषियों को आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा
विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) जिला मंडी की अदालत ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषियों को विभिन्न धाराओं में कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई है। उपजिला न्यायवादी मंडी उदय सिंह ने बताया कि पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी नाबालिग बेटी 21 दिसम्बर, 2019 को पीड़िता स्कूल गई लेकिन घर नहीं लौटी। उन्होंने संदेह जताया कि कोई अनजान व्यक्ति उनकी बेटी को भगा कर ले गया है।
अब सरकारी व निजी स्कूलों में होगी प्रार्थना सभा, अध्यापकों की लगेगी बायोमीट्रिक हाजिरी
प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में अब सुबह की प्रार्थना सभा होगी। बीते 2 वर्षों से स्कूलों में यह सभा नहीं हो रही थी। विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही विभाग ने स्कूलों में बायोमीट्रिक सिस्टम भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं यानि कि अब शिक्षकों को बायोमीट्रिक मशीन में हाजिरी लगानी होगी। इसके साथ अन्य गतिविधियां जो कोरोना काल में बंद कर दी गईं थीं, उन्हें अब स्कूलों में शुरू किया जा सकता है।
विदेश से आए पार्सल के नाम पर महिला से ठगे साढ़े 9 लाख रुपए
ऊना जिले के उपमंडल अम्ब के तहत आते एक गांव की महिला ने उसके साथ साढ़े 9 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार महिला ने बताया कि उसे एक फोन कॉल आई थी, जिसमें कहा गया कि दिल्ली एयरपोर्ट से बात कर रहे हैं और उसका विदेश से पार्सल आया है और इसे लेने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे।