हिमाचल में फटा बादल, दुकानें व शेड्स बहे, मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद, बेंगलुरु में मंडियाली धाम ने लूटी वाहवाही, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 08:46 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): मणिकर्ण घाटी के तोष की पहाड़ी में आधी रात को बादल फटने की घटना सामने आई है, जिसमें दुकानों और होटलों को काफी नुकसान हुआ है लेकिन किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा है जोकि नुक्सान का आकलन करने में जुटी हुई है। कुल्लू डीसी तोरुल एस रवीश ने यह जानकारी दी है। हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता के साथ ही फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। सोलंग घाटी के पलचान क्षेत्र में सरेही नाले ने फिर से रौद्र रूप धारण कर लिया है। नाले का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी सड़क के ऊपर बहने लगा है। इसके कारण मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
मणिकर्ण घाटी के तोष की पहाड़ियों में फटा बादल, पानी में बहे शेड्स, दुकानें और शराब का ठेका
मणिकर्ण घाटी के तोष की पहाड़ी में आधी रात को बादल फटने की घटना सामने आई है, जिसमें दुकानों और होटलों को काफी नुकसान हुआ है लेकिन किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा है जोकि नुक्सान का आकलन करने में जुटी हुई है। कुल्लू डीसी तोरुल एस रवीश ने यह जानकारी दी है।
Kullu News: पलचान से सटे सरेही नाले ने फिर धरा रौद्र रूप, मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद
हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता के साथ ही फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। सोलंग घाटी के पलचान क्षेत्र में सरेही नाले ने फिर से रौद्र रूप धारण कर लिया है। नाले का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी सड़क के ऊपर बहने लगा है। इसके कारण मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है।
Himachal: बेंगलुरु में 'हिमाचली संगम 2024' का आयोजन, मंडियाली धाम ने लूटी वाहवाही
बेंगलुरु में हिमाचली समुदाय ने "हिमाचली संगम 2024" का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से बेंगलुरु के हिमाचली निवासियों के लिए आयोजित किया गया, जो शहर में रहने और काम करने वाले हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए एक सुखद पुनर्मिलन का अवसर था। हर साल हिमाचली इन बेंगलुरु द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इस बार 1500 से अधिक हिमाचली शामिल हुए।
Shimla: सीएम सुक्खू ने किया 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आगाज, बोले-प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाना है लक्ष्य
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव की शुरूआत की। उन्होंने अपने सरकार आवास ओकओवर में बान का पौधा रोपकर वन विभाग के पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस वर्ष प्रदेश में 9000 हैक्टेयर भूमि पर पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
विभाग ने जारी किए 218 TGT के संशोधित तैनाती आदेश, 31 जुलाई को करना होगा ज्वाइन
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 218 टीजीटी के संशोधित तैनाती आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान टीजीटी आर्ट्स में 106, स्पोर्ट्स आर्ट्स में 8, एक्स सर्विसमैन कोटा आर्ट्स में 13, टीजीटी मैडीकल में 28, डब्ल्यूईएक्सएम मैडीकल में 6, टीजीटी नॉन-मैडीकल डब्ल्यूईएक्सएम में 3 और टीजीटी नॉन-मैडीकल में 54 शिक्षकों के संशोधित आदेश जारी किए हैं।
'केवल रील के नेता मत बनो, रीयल नेता बनो', अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को दिए कई जवाब
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें यह पता होना चाहिए कि ‘एलओपी' (विपक्ष के नेता) का मतलब ‘लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा' (दुष्प्रचार के नेता) नहीं होता है।
Bilaspur: कोर्ट ने हत्या के दोषी को सुनाई आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा, 3 आरोपी बरी
जिला एवं सत्र न्यायधीश कंवर चिराग भानू सिंह की अदालत ने हत्या के एक मामले में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। अदालत ने रमेश पुत्र बलदेव राज निवासी गांव चनारड़ी, डाकघर भराड़ीघाट, तहसील अर्की व जिला सोलन को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत दोषी ठहराते हुए उसे कठोर आजीवन कारावास और 50 हजार रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है।
Chamba Minjar Fair: पूरे प्रदेश में मिला प्यार, अपने ही चम्बा में किया अपमानित : पूनम भारद्वाज
हिमाचल की प्रसिद्ध लोकगायिका पूनम भारद्वाज ने मिंजर मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में भेदभाव करने का आरोप जड़ा है। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में गाने के लिए पूरा समय न देने पर नाराजगी जाहिर की है। 20 मिनट की जगह 12 मिनट ही समय मिलने पर मिंजर मेला कमेटी को आड़े हाथों लिया।
Himachal: कांग्रेस की 4 से 5 जिलों की कार्यकारिणी भंग करने की तैयारी, 15 से अधिक ब्लॉक कमेटियों पर भी गिरेगी गाज
हिमाचल कांग्रेस की 4 से 5 जिलों की कार्यकारिणियों को भंग किया जा सकता है, साथ ही 15 से अधिक ब्लॉक कमेटियों पर भी गाज गिर सकती है। इसी तरह प्रदेश कार्यकारिणी में भी व्यापक फेरबदल किया जा सकता है। प्रदेश में सत्ता में होने के बाद बावजूद चारों लोकसभा सीटों में मिली हार के कारणों की पूरी रिपोर्ट हाईकमान के पास पहुंच चुकी है, जिसके बाद अब एक्शन लेने की तैयारियां चल रही हैं।
सोलन में खत्म होगी पार्किंग की समस्या, नगर निगम की बैठक में 3 मल्टी स्टोरी पार्किंग को मिली मंजूरी
पार्किंग की विकराल हो चुकी समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने शहर में एक साथ 3 मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण को मंजूरी दी है। इससे शहर वासियों व शहर में प्रतिदिन आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इन पार्किंग के लिए पहले ही फीजिबिलिटी जांचने के लिए सॉयल टैस्टिंग करवाई जा चुकी है।