हिमाचल का जवान श्रीनगर में शहीद
punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 03:32 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : नाहन विधानसभा क्षेत्र के कांडों का कथ्याड से ताल्लुक रखने वाले 37 वर्षीय सेना जवान सुरेश कुमार जम्मू कश्मीर के उधमपुर में शहीद हो गए है। जानकारी के मुताबिक जवानों को लेकर सेना का वाहन उधमपुर से श्रीनगर की तरफ जा रहा था, जो उधमपुर से कुछ ही दूरी पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 2 जवानों की मौत हो गई। सैनिक वेलफेयर कल्याण विभाग के जिला उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने बताया कि दुर्घटना में जेके राईफल में तैनात हवालदार सुरेश कुमार घायल हो गए थे और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव लाया जाएगा। सूचना मिलते ही सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन आज शहीद जवान के परिवार से मिलने उनके पैतृक गांव पहुंचे और शहीद के परिजनों को सांत्वना दी।