हिमाचल में बारिश, बर्फबारी व ओलावृष्टि से मौसम ठंडा, 19 से फिर बिगड़ेगा मौसम

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 07:53 PM (IST)

शिमला (हैडली) : पिछले चार दिनों से हो रही बारिश-बर्फबारी की वजह से मई में भी जनवरी जैसा एहसास हो रहा है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लोगों ने ठंड से बचने के लिए फिर से गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। वीरवार को फिर से रोहतांग व बारालाचा दर्रे सहित समस्त ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का क्रम जारी रहा। मौसम के हालात को देखते हुए लाहौल-स्पीति पुलिस ने लेह मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया है। केलांग से आगे किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है। जो वाहन कल केलांग से आगे निकल गए थे, उन्हें भी दारचा में रोका गया है। इस बार सर्दियों में बर्फबारी नाममात्र हुई है, लेकिन अप्रैल मई में लगातार बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में वीरवार को भी गरज के साथ बारिश हुई, वहीं हाटूपीक में 2 इंज के करीब ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, वहीं कुछेक स्थानों में ओले भी गिरे। शिमला और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में ओलावृष्टि से सेब सहित मटर व अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बादल बरसे। धर्मशाला में सर्वाधिक 65, मंडी में 31, कुमारसैन व रोहडू में 27, बलद्वारा में 24, रामपुर में 23, नारकंडा, भुंतर और गगल में 21, केलांग में 20, गोहर व कोठी में 18, बजुआरा व रोहड़ू में 17, सियोबाग में 16, वांगटु व पंडोह में 15 मिलीमीटर, करसोग व मनाली में 14, कसौली, सुंदरनगर व जोङ्क्षगदरनगर में 13, बैजनाथ में 12 और शिमला में 11 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि मैदानी और मध्यपर्वतीय इलाकों में अगले 24 घंटों में गरज के साथ बारिश व बिजली कड़कने का यैलो अलर्ट जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मैदानी हिस्सों में 15 से 18 मई तक मौसम साफ रहेगा, जबकि मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में 17 व 18 मई और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 16 से 18 मई तक मौसम रहेगा। 19 मई से पूरे प्रदेश में बादलों के फिर बरसने की संभावना है।

2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज
राजधानी शिमला में सुबह से मौसम खराब बना रहा दोपहर तक शहर में गरज के साथ बारिश हुई। इस दौरान अंधड़ भी चली, जिससे कुछ स्थानों पर बिजली गुल हो गई। बारिश से अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है।

केलांग का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज
लाहौल-स्पीति के केलांग में वीरवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं किन्नौर के कल्पा 5.6, कुफरी 6.7, मनाली  8.4, डलहौजी 8.5, शिमला 9.1, भुंतर 12.3, पालमपुर 12.5, धर्मशाला 12.8, सोलन 13, मंडी 13.1, सुंदरनगर 13.9, च बा 14.7, कांगड़ा 15.6, नाहन 17, बिलासपुर 18.3, हमीरपुर 18.6 और ऊना में 22 डिग्री दर्ज किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News