दो दिन में 10 हजार पर्यटक पहुंचे हिमाचल, पटरी पर लौटता कारोबार

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 01:27 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार फिर से पटरी पर लौटता नजर आ रहा है। पिछले दो दिनों में ही प्रदेश में करीब 10 हजार पर्यटक पहुंचे हैं। प्रदेश में कोरोना कफ्र्यू में रियायत और आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता खत्म करने के बाद टूरिस्ट का आना जारी है। पिछले दो दिन में 17 हजार 836 लोगों ने प्रदेश में एंट्री के लिए अप्लाई किया है, इनमें से 10 हजार पर्यटक हिमाचल पहुंचे हैं और 3131 आवेदन लंबित हैं, शेष रिजेक्ट किए गए हैं। एंट्री प्वाइंट पर चेकिंग के बाद ही टूरिस्ट की प्रदेश में एंट्री हो रही है। 

हिमाचल आने के लिए बुधवार को 10,345 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें से 5717 लोग प्रदेश आए हैं। 1799 लोगों के आवेदन लंबित हैं। कांगड़ा में 1264, सोलन में 1182, शिमला में 511, बिलासपुर में 147, चंबा में 248, हमीरपुर में 325, किन्नौर में 47, कुल्लू में 873, लाहौल स्पीति में 50, मंडी में 378, सिरमौर में 195 व ऊना में 497 लोग पहुंचे है, वहीं मंगलवार को 7591 लोगों ने प्रदेश आने के लिए आवेदन किया था, इसमें से 4185 लोग हिमाचल पहुंचे हैं। 

मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ने से लगातार टूरिस्ट शिमला, मनाली, चंबा, डलहौजी सहित तमाम टूरिस्ट स्पॉट्स पर पहुंच रहे हैं। टूरिस्ट की संख्या बढ़ने से टूरिज्म कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। कोरोना संकट से यह सेक्टर बुरी तरह प्रभावित था। बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए थे, लेकिन अब फिर से इस सेक्टर के पटरी पर लौटने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News