एमपीएड व एमए फिजिकल एजुकेशन में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची जारी
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 06:38 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने एमपीएड प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया के दृष्टिगत खाली पड़ीं सीटों पर मैरिट के आधार पर प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसके अलावा एमए फिजिकल एजुकेशन प्रथम सैमेस्टर में खाली सीटों पर मैरिट के आधार पर प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है। इन सूचियों में शामिल उम्मीदवारों को 6 सितम्बर को शाम 5 बजे तक फीस जमा करवाने का समय दिया गया है। इसके अलावा फोरैंसिक साइंस विभाग में रिक्त सीटों के लिए भी अगली मैरिट सूची जारी की है, जिसमें शामिल उम्मीदवारों को 2 सितम्बर को शाम 5 बजे तक फीस जमा करवाने का समय दिया है।
एमसीए की खाली नॉन-सब्सिडाइज्ड सीटों पर प्रवेश को मैरिट जारी
विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग ने एमसीए की खाली पड़ीं नॉन-सब्सिडाइज्ड सीटों पर प्रवेश के लिए शुक्रवार को मैरिट सूची जारी की। इसके साथ ही सूची में शामिल उम्मीदवारों को 4 सितम्बर को दोपहर 3 बजे तक फीस जमा करवाने का समय दिया है।
विश्वविद्यालय के कई विभागों में कक्षाएं शुरू
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कई विभागों ने शुक्रवार से नए सत्र के दृष्टिगत कक्षाएं शुरू कर दी हैं। हालांकि कुछ विभागों ने पहले ही कक्षाएं शुरू कर दी थीं लेकिन अब जिन विभागों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है, उन विभागोंं ने कक्षाओं का टाइम टेबल जारी करना शुरू कर दिया है और अधिकतर विभागों में कक्षाओंं का दौर भी शुरू हो गया है।
शिक्षक दिवस पर नहीं होंगे मनोरंजन कार्यक्रम
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. बीके शिवराम ने ये आदेश जारी किए हैं। उन्होंने सभी विभागों के अध्यक्षों/निदेशकों को शिक्षक दिवस पर अपने-अपने विभागों व संस्थानों में कार्यक्रम उल्लासपूर्ण रहित आयोजित करने के आदेश दिए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here