कैसे हो परिवार का गुजारा, नहीं मिली कर्मचारियों को जून माह की पेंशन

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 04:06 PM (IST)

 

नाहन (सतीश) : हिमाचल म्युनिसिपल काउंसिल पेंशनर एवं एंप्लाइज संग के पदाधिकारियों ने जून माह की पेंशन ना मिलने को लेकर नाहन के रानीताल बाग में एक साधारण बैठक का आयोजन किया । बैठक में जून माह की पेंशन न मिलने पर विस्तार से चर्चा की गई। दरअसल सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन न मिलने के कारण अपने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि अधिकतर परिवारों का खर्च  इसी पेंशन से चलता है।

संघ के महासचिव जय गोपाल ने बताया कि इस बारे जब नगर पालिका नाहन के अधिकारियों से भी बात की गई। अधिकारियों का कहना है फंड न होने के कारण पेंशन नहीं दी गई है। सरकार से ग्रांट आने पर कर्मचारियों को पेंशन दे दी जाएगी। इसके अलावा महंगाई भत्ता, पेंशनरों की सीनियरिटी की किस्त और एरियर देने के बारे में भी चर्चा की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News