हिमाचल के सबसे खतरनाक रास्ते पर ऐसे सफर का आनंद ले रहे पर्यटक
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 03:36 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2017_9image_15_48_257572000dangerous-route.jpg)
शिमला: पहाड़ों में खतरनाक सड़कें बनाना तो कठिन है ही साथ ही उस पर चलकर मंजिल तक पहुंचना भी खतरों से भरा होता है। आम लोग इन सडकों पर चलने से डरते हैं लेकिन हिमाचल आने वाले पर्यटक इन रास्ते पर रोचक सफर का मजा लूट रहे हैं। कुछ रास्ते तो इतने खतरनाक हैं कि एक बार में एक ही गाड़ी निकल सकती है।
इस रास्ते को पार करना किसी जंग जीतने से कम नहीं
वह नैशनल हाईवे-5 पर सफर कर किन्नौर के पहाड़ों की खूबसूरती निहारने पहुंच रहे हैं। बता दें कि जहां स्थानीय लोगों के लिए इस रास्ते को पार करना किसी जंग जीतने से कम नहीं है, वहीं पर्यटक विश्व की इस खतरनाक सड़क पर सफर कर रहे हैं। बताया जाता है कि वैसे तो किन्नौर और लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए यह हाईवे मौत का कुआं बना हुआ है। इसके बाबजूद पर्यटक इन खतरनाक सड़कों पर सफर के मजे लूट रहे हैं।