Una: युवक का रास्ता रोककर 6 युवकों ने की मारपीट, मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 04:03 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाथड़ी में एक युवक से 6 युवकों द्वारा मारपीट की गई। पीड़ित सोनू पुत्र सुभाष चंद निवासी बाथड़ी ने बाथड़ी निवासी 6 युवकों पर मारपीट करने के खिलाफ टाहलीवाल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मारपीट के शिकार युवक सोनू का कहना है कि युवाओं द्वारा पहले किसी बात को लेकर ट्रक यूनियन में उससे बहसबाजी की गई और जब वह अपना ट्रक लेने बाथड़ी गया तो बाथड़ी माइनिंग पोस्ट के पास उसका रास्ता रोककर राकेश, राजकुमार, साहिल, राधेश्याम, बलवीर व संजय ने उससे मारपीट की। पुलिस पीड़ित का मैडीकल करवा कर मामले में कार्रवाई कर रही है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि की है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News