Himachal: भारी बरसात के बाद अब तक नहीं खुलीं कई सड़कें
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 12:45 PM (IST)
रामपुर बुशहर, (टीम): हिमाचल किसान सभा खंड इकाई निरमंड के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर एवं सचिव देवकी नंद ने लोक निर्माण विभाग से क्षेत्र की बंद पड़ीं सड़कों को शीघ्र बहाल करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि 29 अक्तूबर तक सड़कों को बसों की आवाजाही योग्य नहीं बनाया गया तो आम जनता के साथ विभागीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।
सभा ने अधिशासी अभियंता को भेजे पत्र में कहा कि भारी बरसात से ब्लॉक निरमंड की मुख्य और संपर्क सड़कों को गंभीर क्षति पहुंची है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बरसात समाप्त हुए एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कई मार्ग अब भी बंद पड़े हैं। परिवहन सुविधा बाधित होने से ग्रामीण क्षेत्रों में राशन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हुई है। लोगों को सामान पीठ पर ढोकर ले जाना पड़ रहा है तथा अधिक किराया देकर लाना पड़ रहा है।

