हिमाचल का जवान जम्मू में गोली लगने से शहीद
punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 03:56 PM (IST)

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के घुमारंवी उपमंडल के बकरोआ पंचायत के ग्राम खुराड़ी का जवान जम्मू में गोली लगने से शहीद हो गया है। उसकी पहचान हवलदार संदीप के रुप में हुई है। जवान हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। घटना सोमवार रात करीब नौ बजे की है। मामले की जांच चल रही है। सूत्रों का कहना है कि जवान ने शिविर में सर्विस राइफल से गोली मार ली। उसके साथियों ने गोली चलने की आवाज सुनी। साथी जवान जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने संदीप को लहुलुहान पाया। संदीप की ठोड़ी में गोली लगी थी। आनन-फानन उसे सेना के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, अधिकारियों ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शिविर में तैनात हवलदार संदीप कुमार की मौत दुर्घटनावश गोली लगने से हुई है अथवा उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि सभी कानूनी एवं अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद संदीप के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इधर घुमारवी के विधायक राजेंद्र गर्ग ने जवान की मौत पर शोक व्यक्त किया है।