Watch Video: हिमाचल में नए जिले बनाने की चर्चा के बीच वीरभद्र सिंह का बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2017 - 03:42 PM (IST)

नूरपुर (भूषण): मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि प्रदेश में नए जिले बनाने की कोई संभावना नहीं है। चंबा रवाना होने से पहले नूरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर सिर्फ अफवाहें फैलाई जा रही है। सरकार अपने खर्चे कम करने की कोशिश कर रही है ताकि लोगों का पैसा ज्यादा से ज्यादा प्रदेश के विकास पर खर्च हो सके। नए जिले बनाने से खर्चे बढ़ेंगे ऐसे में यह कदम उठाना तर्कसंगत नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ये उनके राजनीतिक जीवन का आखिरी चुनाव होगा। इसके बाद वो कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। संगठन से टकराव के सवाल पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि पार्टी एक है और ये चुनाव उन्हीं से नेतृत्व में लड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि हर पार्टी में एक-दो काली भेड़ें होती हैं। कांग्रेस में भी कुछ काली भेड़ें हैं जिनका पता लगाकर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। 
PunjabKesari

गुड़िया पर राजनीति कर रही भाजपा
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी गुड़िया मुद्दे का इस्तेमाल अपनी राजनीति को चमकाने के लिए कर रही है। पुलिस ने निष्पक्ष जांच की और लोगों की भावनाओं को देखते हुए मेरे ही कहने पर ये मामला सीबीआई को सौंपा गया। भाजपा नेता इस मसले के बहाने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News