PICS: हिमाचल में भारी बारिश के बीच मौसम का लुत्फ उठाने पहुंच रहे सैलानी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 12:54 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): हिमाचल में भारी बारिश के बीच बाहरी राज्यों से गर्मी की छुट्टियों का मजा लेने के लिए भारी तादाद में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। शिमला में लगभग 450 छोटे-बड़े होटल पूरी तरह से पैक चल रहे हैं। सैलानियों को सबसे ज्यादा यहां का मौसम पसंद आता है और इन दिनों शिमला में मूसलाधार बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। 
PunjabKesari
PunjabKesari

बारिश के बाद लोगों को गर्मी से निजात मिली है। वहीं दूसरी और पहाड़ों पर मौज मस्ती के साथ-साथ थोड़ा संभलकर रहने की भी जरूरत है। क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में सात जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा समेत कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उन्होंने बताया की पिछल 24 घंटों में राज्य में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है और अगले 48 घंटो में इसके बढ़ने की सम्भावना है। अभी मौनसून आने में 2 से 3 दोनों का समय है। बताया जाता है कि कुल्लू में भारी बारिश का कहर जारी है। जिससे नदी-नाले उफान पर हैं।   
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News