Himachal: शुरू होने वाले हैं माता चिंतपूर्णी के मेले, लंगर के समय में हुआ बदलाव
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 04:31 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित प्रसिद्ध माता चिंतपूर्णी मंदिर में 25 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित होने वाले श्रावण अष्टमी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मेले में लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से दर्शनों के लिए आते हैं। इस बार मेले के दौरान व्यवस्था और स्वच्छता बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। अब लंगर दिनभर जारी नहीं रहेंगे।
मंगलवार को माईदास सदन में विधायक सुदर्शन बबलू ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह मेला लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय से काम करने का आग्रह किया ताकि श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित अनुभव मिल सके।
विधायक ने बताया कि भरवाईं से माता चिंतपूर्णी मंदिर तक लंगर लगाने के लिए समय निर्धारित किया गया है। अब लंगर केवल तीन निर्धारित अवधियों में ही लगाए जा सकेंगे:
सुबह: 6 बजे से 9 बजे तक
दोपहर: 12 बजे से 3 बजे तक
शाम: 6 बजे से 9 बजे तक
उन्होंने लंगर संचालकों से विशेष आग्रह किया कि वे स्वच्छता, कचरा निस्तारण और जनस्वास्थ्य नियमों का पूरी तरह से पालन करें। इस कदम का उद्देश्य मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाना और मंदिर परिसर तथा उसके आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखना है।
बैठक के बाद विधायक सुदर्शन बबलू ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश सरकार नागरिकों की समस्याओं का घर-द्वार पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रशासन आमजन की आवश्यकताओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। इस अवसर पर चिंतपूर्णी से कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसडीएम अंब सचिन शर्मा, मंदिर अधिकारी अजय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।