कल्याणकारी योजनाओं को समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित बनाएं: सुरेश कश्यप

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 11:11 AM (IST)

शिमला। शिमला लोक सभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं को समय सीमा में पूर्ण कर इसका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित बनाना सभी का दायित्व है। सुरेश कश्यप आज यहां ज़िला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) तथा ज़िला खनन फाउंडेशन न्यास की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सुरेश कश्यप ने कहा कि सोलन ज़िला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 225 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 194 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इन पूर्ण कार्यों पर 511.39 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण व रखरखाव के कार्य को समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए।

सांसद ने कहा कि सोलन ज़िला में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 101 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इस पर लगभग 356 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को नमामी गंगे योजना के तहत सोलन शहर में बिछाई जाने वाली सीवरेज लाईन की औपचारिकताएं पूर्ण करने तथा पुरानी सीवरेज लाईनों के नवीनीकरण के निर्देश दिए। सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 15 किसानों को लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत 423 किसान लाभान्वित हुए है। सांसद ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किसानों-बागवानों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार करें।

उन्होंने कहा कि ज़िला सोलन में अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा युवाओं को स्वरोज़गार प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 31 अक्तूबर, 2025 तक 17 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए हैं। इसके माध्यम से 530 युवा लाभान्वित हुए हैं। सुरेश कश्यप ने कहा कि ज़िला सोलन में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत वर्तमान में 71 विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसमें से 41 का कार्य प्रगति पर हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 1190 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इसमें से 520 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका हैं।

सुरेश कश्यप ने कहा कि पुराने पूर्ण हुए कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र सम्बन्धित विभागों को प्रेषित करना सुनिश्चित करें और लम्बित कार्यों की औपचारिकताएं पूर्ण कर कार्य आरम्भ करें। सांसद ने ज़िला खनन फाउंडेशन न्यास की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस न्यास के माध्यम से पूरे किए गए विकास कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित समयावधि में जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई विकास योजना किसी कारण आरम्भ नहीं हो रही है तो उसकी निधि वापिस करना सुनश्चित बनाएं।  

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि खनन निधि सोलन ज़िला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों विशेषकर अर्की विधानसभा क्षेत्र में लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने का माध्यम बन रही है। उन्होंने कहा कि ज़िला खनन फाउंडेशन न्यास के तहत पेयजल पाईप क्रय करने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित की जा सकती है। विधायक ने कहा कि इस निधि के माध्यम से वर्तमान में अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 31.54 करोड़ रुपए के 93 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने बैठक में विभिन्न विषयों पर बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए।  

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने विश्वास दिलाया कि विकास कार्यों को समयावधि में पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिन्द्र सिंह राणा, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News