भयानक हादसा: सड़क पर ''माैत'' बनकर दाैड़ी कार, 5 साल के मासूम की छीन लीं सांसें

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 05:42 PM (IST)

शिमला (संतोष): शिमला जिला के संजौली थाना क्षेत्र के तहत रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें एक मासूम बच्चे की माैत हाे गई। घटना चंलौंठी के पास एक निजी रेस्तरां के समीप हुई, जहां सड़क किनारे खड़ी एक मारुति कार को तेज रफ्तार में आ रही क्रेटा कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्रेटा कार ढली की ओर से शिमला की तरफ आ रही थी। इस दाैरान अचानक चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे खड़ी एक मारुति कार से टकरा गई। इस दाैरान सड़क किनारे मौजूद 4-5 वर्ष का एक मासूम बच्चा भी कार की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बच्चे के शव की पहचान की प्रक्रिया जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही संजौली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण क्रेटा कार की तेज रफ्तार और लापरवाही को माना जा रहा है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चालने वाले चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay