दिल्ली में छाई हिमाचल की बेटी, सिर सजा मिस नार्थ इंडिया 2018 का ताज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 04:16 PM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल के ऊना जिला की लड़की दिल्ली में छा गई है। बेशक ऊना देश के उन सौ जिलों में शुमार है जहां शिशु लिंगानुपात काफी कम है, लेकिन यहां की लड़कियां किसी भी फील्ड में लड़कों से पीछे नहीं बल्कि श्रेष्ट बनकर निकली हैं। 
PunjabKesari

ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जिला में रहने वाली स्माइली ने। एक साधारण परिवार में जन्मी स्माइली के पिता विदेश में नौकरी करते हैं जबकि माता ब्यूटी सैलून चलाती है। वह शिमला में नर्सिंग की छात्रा है। बचपन से ही मॉडलिंग में जाने की इच्छा पाले स्माइली ने आज मिस नार्थ इंडिया 2018 का खिताब अपने नाम किया है। अब उसका अगला लक्ष्य मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करना है।  
PunjabKesari

स्माइली ने दिल्ली में हुई सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस नार्थ इंडिया 2018 का खिताब जीतकर ऊना ही नहीं हिमाचल का भी नाम रोशन किया है। 22 से 27 जनवरी तक दिल्ली में हुई सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस नार्थ इंडिया के साथ-साथ फेस ऑफ हिमाचल और मिस नार्थ अर्थ का टाइटल भी हासिल किया है। खिताब जीतने के बाद ऊना पहुंची स्माइली ने कहा कि उसका अगला लक्ष्य मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का ताज जीतना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News