नाहन में दिखी लोक संस्कृति की अद्भुत छटा, मनमोहक हुआ नजारा(Video)

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 12:09 PM (IST)

नाहन(सतीश): हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी के सौजन्य से नाहन में हिम जनमंच संस्था द्वारा लदयाना जौनसारी सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि डाइट नाहन में आयोजित इस आयोजन का मुख्य मकसद यहां इन दिनों निष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण ले रहे अध्यापकों को लोक संस्कृति की जानकारी से अवगत करवाना था। जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार बारे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
PunjabKesari

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के कार्यक्रम लोक संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए सहायक साबित होंगे। हिम जनमंच के निदेशक कंवर सिंह नेगी ने बताया कि आने वालेेे समय में शिक्षा विभाग के माध्यम से इस तरह के कार्यक्रम स्कूलों में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि स्कूली बच्चे भी अपनी संस्कृति से रूबरू हो। उन्होंने कहा कि हिम जनमंच एक सांस्कृतिक संगठन है जिसका मुख्य मकसद लोक संस्कृति को बनाए रखना है। कार्यक्रम के दौरान जेबीटी प्रशिक्षुओं ने नाटक के जरिए मौजूद लोगों को कई प्रकार के जागरूकता संदेश भी दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News