दूसरे राज्यों की तर्ज पर हिमाचल को भी मिले फाेरैस्ट क्लीयरैंस में छूट : जयराम
punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 07:18 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश को एफसीए क्लीयरैंस दिए जाने का मामला उठाया है। उन्होंने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और सॉलिसिटर जनरल से बात की है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से लगातार मामलों को उठाए जाने के कारण 600 प्रोजैक्टों को स्वीकृति प्राप्त करने में सफलता मिली है। उन्होंने यह बात विधायक जगत सिंह नेगी की तरफ से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कही।
किन्नौर में विधायक प्राथमिकता की 6 सड़कों की डीपीआर लंबित
उन्होंने कहा कि किन्नौर विधानसभा क्षेत्र की भी विधायक प्राथमिकता की 6 सड़कों की डीपीआर लंबित है। इन पर काम शुरू न होने का एक प्रमुख कारण एफसीए क्लीयरैंस नहीं मिलना है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कोविड-19 के कारण मामलों की सुनवाई में बाधा आई है। सरकार फिर से लंबित मामलों को सिरे चढ़ाने के लिए प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में यह नई परेशानी सिर्फ हिमाचल प्रदेश को झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब अन्य राज्यों को फोरैस्ट क्लीयरैंस से छूट मिल सकती है तो वही मापदंड हिमाचल प्रदेश में अपनाया जाना चाहिए।
अनछुए पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए नई राहें-नई मंजिलें योजना शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई राहें-नई मंजिलें योजना की शुरूआत नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए की गई है। इसमें चांशल घाटी को स्कीइंग, छोटी काशी मंडी में शिवधाम तथा जंजैहली और बीड़ बिलिंग जैसे पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है। इसी तरह पौंग डैम में वाटर स्पोटर््स एक्टीविटी करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह जानकारी विधायक सुंदर ठाकुर की तरफ से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी। इससे पहले सुंदर ठाकुर का कहना था कि नई राहें-नई मंजिलें योजना के तहत कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की कोई योजना स्वीकृत नहीं की गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इसके ऊपर भी विचार करेगी।
लोक निर्माण विभाग देहरा में विभिन्न श्रेणियों के 91 पद खाली
मुख्यमंत्री ने विधायक होशियार सिंह की तरफ से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि लोक निर्माण विभाग के देहरा मंडल व इसके अधीन उपमंडलों में 30 जून, 2021 तक विभिन्न श्रेणियों के 91 पद खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मंडल में पदों को भरने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।
बाहर से आने वाले लोग साथ लाएं आरटी-पीसीआर या वैक्सीनेशन रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर टैस्ट रिपोर्ट या वैक्सीनेशन रिपोर्ट साथ लाने संबंधी एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में यह निर्णय लिया गया था, जिस पर फिर से विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों को ध्यान में रखते हुए इस तरह की एहतियात बरतने को कहा गया है।