यहां सी. एंड वी. शिक्षकों के 604 पद रिक्त

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 12:56 PM (IST)

मंडी : हिमाचल प्रदेश में सी.एंड वी. वर्ग के शिक्षकों के करीब 604 पद रिक्त चल रहे हैं, जिसके चलते विद्यार्थी सी.एंड वी. शिक्षकों की सेवा से वंचित हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार उक्त रिक्त पदों में से शास्त्री के 91 पद रिक्त चल रहे हैं जबकि भाषा अध्यापक के 172, ड्राइंग मास्टर के 113, शारीरिक शिक्षक के 198, गृह विज्ञान के 10, संगीत शिक्षक के 2, उर्दू के 16 व बैंड मास्टर के 2 पद रिक्त चल रहे हैं, जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

गौरतलब है कि मंडी जिला में सी.एंड वी. वर्ग के शिक्षकों के कुल 2668 पद स्वीकृत हैं, जिसमें शास्त्री के 754, भाषा अध्यापक के 412, ड्राइंग मास्टर के 707 तथा शारीरिक शिक्षक के 702 पद हैं लेकिन प्रदेश सरकार व विभाग की अनदेखी के चलते 604 पद रिक्त होने से छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उक्त पदों के रिक्त होने से इन विषयों को अन्य शिक्षक पढ़ा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News