Shimla: हाईकोर्ट ने सरकार सहित सीबीआई व केसीसी बैंक को जारी किए नोटिस, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 12:08 AM (IST)

शिमला (मनोहर): हाईकोर्ट ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर बरती गई धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका में प्रदेश सरकार सहित सीबीआई व कांगड़ा सैंट्रल को-ऑप्रेटिव बैंक (केसीसीबी) को नोटिस जारी किए हैं। यह याचिका पूर्व विधायक होशियार सिंह चंबयाल द्वारा दायर की गई है। याचिकाकर्त्ता ने आरोप लगाया है कि 10 जून को हुए देहरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश को फायदा पहुंचाने के लिए आचार संहिता के दौरान महिला मंडलों को 50-50 हजार रुपए बांटे गए।

आरोप है कि यह पैसे केसीसीबी के माध्यम से चुनिंदा महिला मंडलों को बांटे गए। करीब 170 महिला मंडलों में से 67 महिला मंडलों को साढ़े 35 लाख रुपए केसीसीबी विधान मंडल की स्वीकृति से बांटने का आरोप लगाया गया है। प्रार्थी ने मांग की है मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए जाएं ताकि बैंक के दोषी अधिकारियों का पता लगाकर उन्हें दंडित किया जा सके। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावलिया और न्यायाधीश जियालाल भारद्वाज की खंडपीठ ने प्रतिवादियों को नोटिस जारी करने के पश्चात 11 दिसम्बर तक जवाब तलब किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News