तेज रफ्तार ट्रक-ट्राले में जबरदस्त भिड़ंत, चालकों को बाल-बाल बची जान
punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 10:58 AM (IST)
सोलन (चिनमय): सोलन के समलेच बायपास पर एक ट्राले और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में चालकों को हल्की चोटें ही आई और सभी सुरक्षित हैं। दुर्घटना बीच सड़क में होने से कुछ देर के लिए बायपास पर जाम लगा लेकिन बाद में यातायात पुलिस ने खुलवा दिया। सूत्रों की मानें तो दोनों ही वाहन बेहद रफ्तार में थे और यही दुर्घटना का कारण बनी। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।