Himachal: 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में 31 मार्च के बाद लटक सकता है ताला, जानें क्या है वजह
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 11:19 AM (IST)
शिमला (ब्यूरो): राज्य में 31 मार्च के बाद 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटक सकता है। केंद्र सरकार ने हिमाचल को इस बारे अवगत करवा दिया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार से इन केंद्रों के लिए आने वाले बजट पर भी रोक लग जाएगी। केंद्र ने प्रदेश सरकार को इन आंगनबाड़ी को अपग्रेड कर मामले पर रिपोर्ट देने को कहा है। इसके लिए आंगनबाड़ियों को तय नियम और शर्तें पूरी करनी होंगी। फिलहाल विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों की संख्या बढ़ाने को कहा है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष 153 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड किया था। इसके साथ ही 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक का समय दिया था। केंद्र ने स्पष्ट किया है कि यदि 31 मार्च तक राज्य सरकार इन केंद्रों की अपग्रेडेशन को लेकर रिपोर्ट नहीं सौंपती है तो इन्हें बंद कर दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here